Shri Vishwanath Group of Institutions
23.6K subscribers
3.54K photos
267 videos
122 files
889 links
Official Channel
Download Telegram
🌟 *Congratulations to our B.Pharm 1st Semester Toppers – 2025!* 🌟
🎖️ Mohit Gond – 83.86%
🥈 Kumel Abbas – 78.62%
🥉 Shweta Yadav – 78.00%

We are proud of your achievement and wish you a bright future ahead

https://www.facebook.com/share/1MHuibBSyf/
17
5🥰1
रोजगार सम्बन्धित आवश्यक सूचना

लगभग सभी व्यवसाय से आईटीआई उत्तीर्ण / फाइनल ईयर में सम्मिलित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई.टी.आई. (निकट बेलवाई रेलवे स्टेशन), कलान, जनपद सुलतानपुर में टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ के लिए दिनांक 03 सितम्बर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से अप्रेंटिस एवं रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। विवरण निम्नवत है—

1. भर्ती स्थल – श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई.टी.आई., कलान, सुलतानपुर।
2. कम्पनी – टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ।
3. योग्यता – हाईस्कूल उत्तीर्ण (रेगुलर)।
4. तकनीकी योग्यता – आईटीआई उत्तीर्ण / फाइनल ईयर सम्मिलित लगभग सभी व्यवसाय (ALL TRADES)।
5. आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष अप्रेंटिस हेतु और 18 से 32 वर्ष टेम्पररी वर्कमैन के लिए (ज्वाइनिंग की तिथि तक)।
6. अवधि – अप्रेंटिस एक वर्ष; वर्कमैन 06 माह।
7. अनुभव – अप्रेंटिस के लिए शून्य; वर्कमैन के लिए एक वर्ष की अप्रेंटिस अथवा एक वर्ष का औद्योगिक अनुभव।
8. स्टायपेंड – अप्रेंटिस के लिए ₹13,480 प्रतिमाह और वर्कमैन के लिए ₹14,827 प्रतिमाह।
9. अन्य सुविधायें – फ्री कैन्टीन + फ्री बस (10 किलोमीटर तक) + यूनिफार्म + शूज। वर्कमैन के लिए PF + ESI भी।

साक्षात्कार एवं टेस्ट की तिथि एवं समय – 03 सितम्बर 2025, समय प्रातः 10:00 बजे से।

नोट – अप्रेंटिस के लिए वही अभ्यर्थी लिए जायेंगे जिन्होंने पूर्व में अप्रेंटिस न किया हो। टेम्पररी वर्कमैन हेतु एक वर्ष की अप्रेंटिस या औद्योगिक अनुभव आवश्यक है। जो अभ्यर्थी टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ में कार्य कर चुके हैं अथवा किसी कारण से अस्वीकृत किए गए हैं, वे पात्र नहीं होंगे।

शेष, उपरोक्त विवरण के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त डाक्यूमेंट्स (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि) के साथ समय से प्रतिभाग कर सकते हैं। कम्पनी के बारे में विस्तृत जानकारी कम्पनी के अधिकारी द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट के दिन दी जायेगी।

एच. एन. शुक्ला
(को-ऑर्डिनेटर, प्लेसमेंट)

ई. वैभव प्रताप सिंह
प्रधानाचार्य
श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई.टी.आई., कलान, सुलतानपुर।

संपर्क सूत्र: 7991532589, 8726602080, 9129276515, 9838348886, 9473737013

https://www.facebook.com/share/p/1BLKMfXGBD/
43
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के अंतर्गत संचालित संस्थान श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के परिसर में बी.एड. के विद्यार्थियों ने शिक्षण प्रशिक्षण गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह जी, बी०एड्० विभाग के विभागाध्यक्ष एवं समस्त शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

https://www.facebook.com/share/p/19kHDPYBFC/
17👏2🤔1
🎓 B.Ed. Counselling 2025-27 (द्वितीय चरण शुरू)

📅 तिथि: 27 अगस्त से 31 अगस्त
🏫 श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान, सुल्तानपुर एवं शिवब्रत सिंह शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, अर्गूपुर कलान

2 वर्षीय पाठ्यक्रम
कॉलेज कोड: SF2620 | SP5679
निःशुल्क काउंसलिंग एवं वार्षिक शुल्क में छूट की सुविधा

📍 स्थान: निकट बिलवाई रेलवे स्टेशन, कलान, सुल्तानपुर
📞 संपर्क: 9454968049, 9451429907, 9415213571, 8009699169, 6307540874, 8127346390, 8788847422, 7905288619

https://www.facebook.com/share/p/1S83jZsTtP/
26
*Wire Your Potential with Engineering Trade!*
🎓 Enroll in *Electrician Trade* – 2 Year Diploma Program
📢 *Admissions Open 2025-26* | Limited Seats

🏆 Ranked No.1 Institute in Uttar Pradesh
*Affiliated to NCVT, Govt. of India | DGT Grading: 8.8/10*

📍 Near Bilwai Railway Station, Kalan, Sultanpur
📞 8604001002 | 9565376875

https://www.facebook.com/share/p/1CRw5eWEhW/
18🫡1
B.A.,B.Sc.,B.Com., B.B.A.,B.C.A. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर B.Sc.(Ag) द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर M.A.,M.Sc.,M.Com.व M.Sc.(Ag) द्वितीय सेमेस्टर सत्र:2024-2025 के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप सभी दिनांक -30/08/2025 तक अपने-अपने अगले सेमेस्टर (क्रमशः तृतीय,पंचम एवं सप्तम सेमेस्टर) में अनिवार्य रूप से प्रवेश दर्ज करवा लें। आपके हित को ध्यान में रखते हुए यह अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है। उक्त तिथि के बाद 500 रूपया विलम्ब शुल्क आपके शुल्क में जोड़ दिया जाएगा।
24🤔8🙏4🫡3
📸 Special Lecture at Shri Vishwanath P.G. College

The Department of Geography, Shri Vishwanath PG College, Kalan, Sultanpur organized a lecture under on the topic “Pollution and Climate Change."

The session was conducted by Dr. Amrita Singh, Department of Geography, A.N.D.P.G. College, Babhnan, who enlightened the students about environmental issues and their global impact. 🌍

https://www.facebook.com/share/p/19KKw1MMVZ/
23🫡4🤔1
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
सुन्दर भारत, सक्षम भारत, समृद्ध भारत

श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर

https://www.facebook.com/share/v/19b3RMJDZ2/
51🤔3🙏3🫡2
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत संचालित संस्थान श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के बी.एस-सी. (वनस्पति विज्ञान) तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने पुष्पीय पौधों की पहचान हेतु प्रयोगात्मक अध्ययन किया।

https://www.facebook.com/share/p/17FWNUEEvd/
21🥰2🤔2
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
Build Your Future with Skill & Excellence

Admissions are now open (2025–26) at Sri Vishwanath Private ITI, Kalan, Sultanpur (U.P.) for the Electrician Trade (2-Year Diploma Program).

Ranked No. 1 Institute in Uttar Pradesh
DGT Grading 8.8
Affiliated to NCVT, Ministry of Labour, Govt. of India

📅 Last Date: 29th August 2025
📍 Near Bilwai Railway Station, Kalan, Sultanpur
📞 Helpline: 8604001002, 9565376875
29🤔6
*सूचना*

स्नातक एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का समर्थ पोर्टल पर फाइनल रजिस्ट्रेशन होना है, जिसके लिए उनके ईमेल आईडी पर कोर्स वेरिफिकेशन हेतु अगले तीन दिवस में किसी भी दिन OTP जाएगा। महाविद्यालय द्वारा कॉल किए जाने पर विद्यार्थी उस OTP को महाविद्यालय को बताते हुए अपनी प्रवेश की प्रक्रिया को पूर्ण कर लें।

नोट– 1. यह सूचना केवल प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए है। अन्य विद्यार्थियों पर लागू नहीं है।
2. दिनांक -29/08/2025 एवं 30/08/2025 को कालेज में शैक्षणिक अवकाश रहेगा। कार्यालय खुला रहेगा।
67🙏23🥰4🤔3
बी.एस-सी. (वनस्पति विज्ञान) तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बॉटनी लैब में आज पुष्पीय पौधों की पहचान हेतु प्रयोगात्मक अध्ययन किया।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=722886730502037&id=100083421485193&mibextid=ZbWKwL
17
🌟 Shri Vishwanath College of Pharmacy – Where Dreams Take Shape 🌟

Choosing the right institution is the first step toward building a successful career. At SVNCOP, we go beyond academics — teaching our students discipline, professionalism, and confidence that lasts a lifetime.

From classrooms to careers, our mission is simple: to see every student succeed with knowledge, values, and a smile on their face. 💊📖

https://www.facebook.com/share/p/16JbAu3R15/
23
🚀 Admissions Open – MBA (Session 2025-26)

Shri Vishwanath P.G. College, affiliated to AKTU & approved by AICTE, invites you to shape your future with our 2-Year MBA Program.

💼 Specializations in: Marketing | HR | Finance | IT | International Business | Operations

📍 Near Bilwai Railway Station, Kalan, Sultanpur (U.P.)
📞 9821276590 | 9565918273 | 9565281539
🌐 www.svnpg.ac.in

Register Now & Build a Successful Career!
12
👨‍💻 Admissions Open – B.Tech (Session 2025–26)

Step into the world of innovation with Shri Vishwanath College of Polytechnic, AICTE-approved & affiliated to AKTU.

💡 4-Year Program with Specializations in:
Computer Science & Engineering
Artificial Intelligence & Data Science
Electronics & Communication Engineering
Civil Engineering
Electrical Engineering

📍 Near Bilwai Railway Station, Kalan, Sultanpur (U.P.)
📞 9821276590 | 9565918273 | 9565281539
🌐 www.svnpoly.ac.in

Shape your future with the right choice – Apply Now!
19🫡4
8🤔3
रोजगार सम्बन्धित आवश्यक सूचना

लगभग सभी व्यवसाय से आईटीआई उत्तीर्ण / फाइनल ईयर में सम्मिलित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई.टी.आई. (निकट बेलवाई रेलवे स्टेशन), कलान, जनपद सुलतानपुर में टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ के लिए दिनांक 03 सितम्बर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से अप्रेंटिस एवं रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। विवरण निम्नवत है—

1. भर्ती स्थल – श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई.टी.आई., कलान, सुलतानपुर।
2. कम्पनी – टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ।
3. योग्यता – हाईस्कूल उत्तीर्ण (रेगुलर)।
4. तकनीकी योग्यता – आईटीआई उत्तीर्ण / फाइनल ईयर सम्मिलित लगभग सभी व्यवसाय (ALL TRADES)।
5. आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष अप्रेंटिस हेतु और 18 से 32 वर्ष टेम्पररी वर्कमैन के लिए (ज्वाइनिंग की तिथि तक)।
6. अवधि – अप्रेंटिस एक वर्ष; वर्कमैन 06 माह।
7. अनुभव – अप्रेंटिस के लिए शून्य; वर्कमैन के लिए एक वर्ष की अप्रेंटिस अथवा एक वर्ष का औद्योगिक अनुभव।
8. स्टायपेंड – अप्रेंटिस के लिए ₹13,480 प्रतिमाह और वर्कमैन के लिए ₹14,827 प्रतिमाह।
9. अन्य सुविधायें – फ्री कैन्टीन + फ्री बस (10 किलोमीटर तक) + यूनिफार्म + शूज। वर्कमैन के लिए PF + ESI भी।

साक्षात्कार एवं टेस्ट की तिथि एवं समय – 03 सितम्बर 2025, समय प्रातः 10:00 बजे से।

नोट – अप्रेंटिस के लिए वही अभ्यर्थी लिए जायेंगे जिन्होंने पूर्व में अप्रेंटिस न किया हो। टेम्पररी वर्कमैन हेतु एक वर्ष की अप्रेंटिस या औद्योगिक अनुभव आवश्यक है। जो अभ्यर्थी टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ में कार्य कर चुके हैं अथवा किसी कारण से अस्वीकृत किए गए हैं, वे पात्र नहीं होंगे।

शेष, उपरोक्त विवरण के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त डाक्यूमेंट्स (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि) के साथ समय से प्रतिभाग कर सकते हैं। कम्पनी के बारे में विस्तृत जानकारी कम्पनी के अधिकारी द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट के दिन दी जायेगी।

एच. एन. शुक्ला
(को-ऑर्डिनेटर, प्लेसमेंट)

ई. वैभव प्रताप सिंह
प्रधानाचार्य
श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई.टी.आई., कलान, सुलतानपुर।

संपर्क सूत्र: 7991532589, 8726602080, 9129276515, 9838348886, 9473737013
38👏1
शिक्षा का मंदिर, प्रकृति की छांव 🌿

श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान, सुल्तानपुर।
30🥰8🫡3
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
🌧️ The beauty of rain comes alive at Shri Vishwanath P.G. College.

Walking through the campus in this rainy weather feels refreshing — green surroundings, peaceful vibes, and the joy of learning in nature’s lap.

Whether it’s raining today or during the calm rainy days, the charm of our campus never fades. 🌿📚

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=724311520359558&id=100083421485193&mibextid=ZbWKwL
40🙏2🥰1