दिनांक 1-मई-2025 दिन बृहस्पतिवार को श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुलतानपुर (उ.प्र.) के अन्तर्गत संचालित संस्थान श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई.टी.आई. एवं श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ़ पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों हेतु नीदरलैण्ड की कार निर्माता कम्पनी स्टेलेंटिस एन.वी. द्वारा कैम्पस प्लेसमेण्ट आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के 54 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कम्पनी द्वारा कुल 40 विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन उनके प्रतिभा एवं कौशल के आधार पर किया गया। शिक्षा के साथ-साथ रोजगार पाकर चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों ने प्रबन्धतन्त्र का आभार जताया। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं के अन्दर मौजूद प्रतिभा को निखारने के लिए संस्थान की ओर से समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहते हैं एवं विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराते हुए रोजगार दिलाना हमारी प्राथमिकता है। इस मौके पर संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी श्री अतुल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य आई.टी.आई. इंजी. वैभव प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक इंजी. अरूण कुमार तथा संस्थान के समस्त अध्यापक समेत कम्पनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
🥰14❤4🤔3