Shri Vishwanath Group of Institutions
23.6K subscribers
3.53K photos
262 videos
122 files
885 links
Official Channel
Download Telegram
📢 पुण्य स्मृति श्रद्धांजलि कार्यक्रम 📢

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष स्वर्गीय डॉ. शिवदत्त चतुर्वेदी जी के अतिविशिष्ट योगदान व स्मरणीय सेवाओं को श्रद्धांजलि स्वरूप श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के हिन्दी विभाग का नामकरण "डॉ. शिवदत्त चतुर्वेदी हिन्दी विभाग" किया गया। श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स के संस्थापक प्रबंधक माननीय श्री भोलानाथ सिंह जी ने स्वर्गीय डॉ. शिवदत्त चतुर्वेदी जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय डॉ. शिवदत्त चतुर्वेदी जी की धर्मपत्नी ने हिंदी विभाग के नए नाम "डॉ. शिवदत्त चतुर्वेदी हिन्दी विभाग" से अंकित पट्ट का अनावरण किया। इस विशेष क्षण से उपस्थित संस्थान के समस्त कर्मचारी जन भावुक हो गए। इस अवसर पर श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज के प्रबंधक माननीय श्री शशि प्रकाश सिंह जी, श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध-निदेशक माननीय डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान अतुल सिंह जी, प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह सहित संस्थान के समस्त अधिकारी, शिक्षकगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
🙏23🤔1
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के प्रबंध निदेशक माननीय डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी ने चतुर्थ वर्ग के समस्त कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए कर्मचारी के जीवन में सार्थक गति बनी रहे इस हेतु पैर की सुरक्षा के लिए सभी कर्मचारियों को जूता प्रदान किया।
🙏25🥰9👏4
📢 श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक (कोड 2741) में प्रवेश हेतु JEECUP-2025 के लिए नि:शुल्क आवेदन की सुविधा ✍️

🗓️ आवेदन प्रारंभ: 16/01/2025
🗓️ आवेदन की अंतिम तिथि: 30/04/2025

🎯 सत्र 2025 में पॉलिटेक्निक प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEECUP-2025) में सम्मिलित होना अनिवार्य है।

📝 इच्छुक अभ्यर्थी गूगल लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf6_QS95X4vkwYnaKgDrNL27cLBdul7uZ6xcwASW_toM3njhQ/viewform पर क्लिक करें या QR कोड स्कैन करके गूगल फॉर्म भर सकते हैं और नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।

📞 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9565918273, 9565281539

📍श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ़ पॉलीटेक्निक, निकट बेलवाई रेलवे स्टेशन, कलान सुल्तानपुर (U.P.)
9🙏2👏1