Shri Vishwanath Group of Institutions
23.6K subscribers
3.53K photos
262 videos
122 files
885 links
Official Channel
Download Telegram
🙏111
आज श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, कलान, सुल्तानपुर में रोमांच व जोश से भरपूर क्रिकेट मैत्री मैच का शानदार आयोजन हुआ। शिक्षक वर्ग व लिपिक वर्ग के बीच इस मुकाबले ने खेल के मैदान में जोश और ऊर्जा भर दी। शिक्षक वर्ग की टीम का नेतृत्व किया श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह ने, जबकि लिपिक वर्ग की कमान संभाली बाबू संदीप सिंह ने। दोनों ही कप्तानों की रणनीतियां व खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने लायक था। शिक्षक वर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लिपिक वर्ग को 12 रनों से हराकर जीत दर्ज की। मैच के समापन पर संस्थान के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने दोनों टीमों को उनके प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
🙏6🤔2
B.A., B.Sc., B.Com., M.A., M.Sc. एवं M.Com. के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप सभी की नियमित कक्षाएं दिनांक -03/02/2025 से संचालित होंगी। आप सभी दिनांक -30/01/2025 तक अपने-अपने अगले सेमेस्टर में प्रवेश अवश्य दर्ज करवा लें, जिससे समय से कक्षाएं संचालित हों ।
👏2613🙏9🤔5
🙏73🤔3🥰2
सात दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के तृतीय दिवस पर श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया एवं टॉस के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए टीमों को शुभकामनायें दिया।
🙏54🥰3🤔2
उरेहा मैदान, कलान, सुल्तानपुर में श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज द्वारा आयोजित सात दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के तृतीय दिवस के द्वितीय पाली में संस्थान श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज, कलान, सुल्तानपुर के प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष सिंह जी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया एवं टॉस के बाद खिलाड़ियों में उत्साह भरते हुए टीमों को शुभकामनायें दिया। इस अवसर पर श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान अतुल सिंह जी, श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह सहित क्रीड़ा परिषद के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
🤔95🥰2
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के अंतर्गत संचालित संस्थान श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान द्वारा आयोजित सात दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 की कवरेज के लिए प्रिंट मीडिया "अमर उजाला" का हार्दिक धन्यवाद।🙏
🙏102🥰1
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
सात दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के तृतीय दिवस पर श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया एवं टॉस के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए टीमों को शुभकामनायें दिया।
🙏76🥰2👏1🤔1
सात दिवसीय अंतरमहाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25

चौथा दिन

आयोजक: श्री विश्वनाथ पी. जी. कॉलेज, कलान सुल्तानपुर

मैच: श्री विश्वनाथ पी. जी. कॉलेज बनाम डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (कैम्पस टीम)

तिथि: 28 जनवरी 2025, मंगलवार
समय: दोपहर 12:00 बजे
स्थान: उरेहा स्टेडियम, श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान सुल्तानपुर
17🫡3🥰2🙏1
RML_280125020545.pdf
825.4 KB
B.Sc.(Ag) M.Sc.(Ag) के 29,30,31 जनवरी 2025 के परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है संबंधित विद्यार्थी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम का अवलोकन कर परीक्षा में प्रतिभाग करे।
🤔5