आज श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, कलान, सुल्तानपुर में रोमांच व जोश से भरपूर क्रिकेट मैत्री मैच का शानदार आयोजन हुआ। शिक्षक वर्ग व लिपिक वर्ग के बीच इस मुकाबले ने खेल के मैदान में जोश और ऊर्जा भर दी। शिक्षक वर्ग की टीम का नेतृत्व किया श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह ने, जबकि लिपिक वर्ग की कमान संभाली बाबू संदीप सिंह ने। दोनों ही कप्तानों की रणनीतियां व खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने लायक था। शिक्षक वर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लिपिक वर्ग को 12 रनों से हराकर जीत दर्ज की। मैच के समापन पर संस्थान के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने दोनों टीमों को उनके प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
🙏6🤔2
B.A., B.Sc., B.Com., M.A., M.Sc. एवं M.Com. के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप सभी की नियमित कक्षाएं दिनांक -03/02/2025 से संचालित होंगी। आप सभी दिनांक -30/01/2025 तक अपने-अपने अगले सेमेस्टर में प्रवेश अवश्य दर्ज करवा लें, जिससे समय से कक्षाएं संचालित हों ।
👏26❤13🙏9🤔5
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
❤25👏8🤔7🙏1