Shri Vishwanath Group of Institutions
SVNPGC Tablet Distribution.pdf
उक्त सूची में सम्मिलित ऐसे विद्यार्थी, जो आज दिनांक -11/11/2024 को अपना टेबलेट प्राप्त नहीं कर सके हैं, वे दिनांक -13/11/2024 को दोपहर 12 बजे कालेज आकर प्राप्त कर सकते हैं।
👍61❤18👌9👏8🤔6🙏1
राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त सेवक/सेविकाओं को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 13/11/2024 दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय शिविर आयोजित है, जिसमें आप सभी की निर्धारित परिधान में उपस्थिति अनिवार्य है।
👍50❤14🤔11
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के प्रबंध निदेशक द्वारा स्थान शिवधाम बेलवाई दिनांक 15-नवंबर-2024 समय सायं 3 बजे से होने वाले 1,21,111 दीपों के प्रज्वलन उत्सव के भव्य आयोजन को प्रकाशित करने हेतु मीडिया बंधुओं का सादर धन्यवाद।
#kalan #shivdhambelwai #rajubhaiya #deepotsav #devdipawali
#kalan #shivdhambelwai #rajubhaiya #deepotsav #devdipawali
👍35🙏8❤7
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के प्रबंध निदेशक द्वारा स्थान शिवधाम बेलवाई दिनांक 15-नवंबर-2024 समय सायं 3 बजे से होने वाले 1,21,111 दीपों के प्रज्वलन उत्सव के भव्य आयोजन को प्रकाशित करने हेतु मीडिया बंधुओं का सादर धन्यवाद।
#kalan #shivdhambelwai #rajubhaiya #deepotsav #devdipawali
#kalan #shivdhambelwai #rajubhaiya #deepotsav #devdipawali
👍30❤12🥰3
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
https://www.facebook.com/share/v/1W6FGnfNNZ/
प्रिय क्षेत्रवासी,
आप सभी को सादर आमंत्रण है कि विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी देव दीपावली के शुभ अवसर पर शिवधाम बेलवाई में अद्वितीय दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 15 नवम्बर 2024 को सांय 3 बजे से प्रारंभ होने वाले इस विशेष आयोजन में एक लाख इक्कीस हजार एक सौ ग्यारह (1,21,111) दीपों के प्रज्वलन प्रकाश से सम्पूर्ण देवालय आलोकित होगा।
स्थान: शिवधाम बेलवाई
समय: सायं 3 बजे
दिनांक: 15 नवम्बर 2024
इस पावन अवसर पर आए श्रद्धालुओं हेतु कई धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है, जिसमें भव्य महाआरती, मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ व विशेष म्यूजिकल लेजर शो सहित आतिशबाजी का भव्य प्रदर्शन शामिल है।
पुनः सभी श्रद्धालुजन इस दीपोत्सव में सादर आमंत्रित हैं। कृपया आप सभी सपरिवार सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनायें।
निवेदक:
डॉ. वेद प्रकाश सिंह “राजू भईया”
प्रबंध-निदेशक, श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स,
कलान, सुल्तानपुर (उ.प्र.)
प्रिय क्षेत्रवासी,
आप सभी को सादर आमंत्रण है कि विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी देव दीपावली के शुभ अवसर पर शिवधाम बेलवाई में अद्वितीय दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 15 नवम्बर 2024 को सांय 3 बजे से प्रारंभ होने वाले इस विशेष आयोजन में एक लाख इक्कीस हजार एक सौ ग्यारह (1,21,111) दीपों के प्रज्वलन प्रकाश से सम्पूर्ण देवालय आलोकित होगा।
स्थान: शिवधाम बेलवाई
समय: सायं 3 बजे
दिनांक: 15 नवम्बर 2024
इस पावन अवसर पर आए श्रद्धालुओं हेतु कई धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है, जिसमें भव्य महाआरती, मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ व विशेष म्यूजिकल लेजर शो सहित आतिशबाजी का भव्य प्रदर्शन शामिल है।
पुनः सभी श्रद्धालुजन इस दीपोत्सव में सादर आमंत्रित हैं। कृपया आप सभी सपरिवार सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनायें।
निवेदक:
डॉ. वेद प्रकाश सिंह “राजू भईया”
प्रबंध-निदेशक, श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स,
कलान, सुल्तानपुर (उ.प्र.)
👍45❤10🙏6👌3🥰2
https://www.facebook.com/share/159CJoVGPs/
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह "राजू भईया" के नेतृत्व में शिवधाम बेलवाई दिनांक 15-नवंबर-2024 समय सायं 3 बजे से होने वाले 1,21,111 दीपों के प्रज्वलन उत्सव के भव्य आयोजन हेतु विगत कई दिनों से निरंतर चल रही तैयारियों के संबंध में आज NSS के स्वयंसेवी छात्रों ने परिसर को स्वच्छ करने में श्रमदान दिया। इस अवसर पर मार्गदर्शक के रूप में श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान, सुल्तानपुर के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह, कार्यक्रमाधिकारी व संस्थान के अन्य कर्मचारी जनों की उपस्थिति रही।
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह "राजू भईया" के नेतृत्व में शिवधाम बेलवाई दिनांक 15-नवंबर-2024 समय सायं 3 बजे से होने वाले 1,21,111 दीपों के प्रज्वलन उत्सव के भव्य आयोजन हेतु विगत कई दिनों से निरंतर चल रही तैयारियों के संबंध में आज NSS के स्वयंसेवी छात्रों ने परिसर को स्वच्छ करने में श्रमदान दिया। इस अवसर पर मार्गदर्शक के रूप में श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान, सुल्तानपुर के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह, कार्यक्रमाधिकारी व संस्थान के अन्य कर्मचारी जनों की उपस्थिति रही।
Facebook
Log in or sign up to view
See posts, photos and more on Facebook.
❤25👍18🙏8👏4
Ans..pdf
413.1 KB
श्री विश्वनाथ पी0 जी0 कॉलेज कलान, सुल्तानपुर (उ0 प्र0 ) प्रतियोगिता परीक्षा-2024-25
विषय-सामान्य हिन्दी
उत्तर माला -A-05
विषय-सामान्य हिन्दी
उत्तर माला -A-05
👍37❤6🤔1
Shri Vishwanath Group of Institutions
SVNPGC Tablet Distribution.pdf
उक्त सूची में सम्मिलित ऐसे विद्यार्थी, जो आज दिनांक -13/11/2024 को अपना टेबलेट प्राप्त नहीं कर सके हैं, वे दिनांक -18/11/2024 दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे कालेज आकर अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें। अन्यथा की स्थिति में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
👍46❤19🙏7🥰3🤔2
pg yearly (1).pdf
645.7 KB
उपर्युक्त सूची सत्र 2022–23 परास्नातक की वार्षिक परीक्षा प्रणाली के ऐसे विद्यार्थियों की है, जिन्होंने अभी तक अपना EKYC पूरा नहीं किया है। यह सभी विद्यार्थी दिनांक 20/11/2024 तक अपना EKYC निम्नलिखित लिंक के माध्यम से अनिवार्य रूप से करा लें, अन्यथा शासन द्वारा मिलने वाले टैबलेट/स्मार्टफोन से वंचित हो जाएंगे, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व उनका स्वयं का होगा।
https://digishaktiup.in/app/EPramaan/SendServiceToEpramaan#
अगर EKYC में उनका कोई डाटा गलत प्रदर्शित हो रहा है, तो दिनांक 18 से 20 नवंबर 2024 के मध्य महाविद्यालय में संपर्क करते हुए सुधार करा लें।
नोट– परास्नातक सेमेस्टर प्रणाली के विद्यार्थियों की सूचना बाद में दी जाएगी।
https://digishaktiup.in/app/EPramaan/SendServiceToEpramaan#
अगर EKYC में उनका कोई डाटा गलत प्रदर्शित हो रहा है, तो दिनांक 18 से 20 नवंबर 2024 के मध्य महाविद्यालय में संपर्क करते हुए सुधार करा लें।
नोट– परास्नातक सेमेस्टर प्रणाली के विद्यार्थियों की सूचना बाद में दी जाएगी।
👍72❤8👏5