Shri Vishwanath Group of Institutions
23.4K subscribers
2.47K photos
182 videos
118 files
720 links
Official Channel
Download Telegram
👍22👏63
श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज में आयोजित वार्षिक पुस्तक प्रदर्शनी 2024 का आज तीसरा और अंतिम दिन बेहद उत्साहपूर्ण रहा। तीन दिनों तक चले इस ज्ञानवर्धक मेले में विद्यार्थियों, एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिष्ठित प्रकाशकों की पुस्तकों का समृद्ध संग्रह आज भी आकर्षण का केंद्र बना रहा, जिसमें विज्ञान, साहित्य, प्रतियोगी परीक्षाओं, धार्मिक ग्रंथों और अन्य विषयों से संबंधित कई महत्वपूर्ण पुस्तकें आज भी शामिल रहीं।

अंतिम दिन होने के बावजूद, पुस्तक मेले में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का उत्साह बरकरार रहा। प्रदर्शनी के तीनों दिन ज्ञान के प्रति उत्सुक शिक्षकों एवं छात्रों की भागीदारी के लिए यादगार रहे। संस्थान समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करता है एवं आशा करता है कि यह पुस्तक प्रदर्शनी 2024 उनके लिए लाभप्रद सिद्ध हुई होगी।
👍771
समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा फार्म जमा करने हेतु कल दिनांक -20/10/2024 दिन रविवार को कार्यालय खुला रहेगा। जिन्होंने परीक्षा फार्म आनलाइन करके नहीं जमा किया है, अनिवार्य रूप से कालेज काउंटर पर जमा कर दें।
👍64🥰104
आप सभी सूच्य हो कि डी. फार्म प्रथम वर्ष की काउंसलिंग प्रक्रिया दिनांक 22-Oct-2024 से प्रारंभ हो रही है।

अतः यदि आप सभी से संबंधित कोई भी विद्यार्थी जिसने संयुक्त प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है वो सभी काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रतिभाग कर प्रवेश ले सकते हैं।

संपर्क सूत्रः 9565281539, 8840667146, 9821276590
👍302
Photo from Ratnesh Pal
👍363
प्रतियोगिता परीक्षा-2024-25
विषय-संस्कृत
प्रश्न-पत्र सेट-A-03
👍209🤔1
संस्कृत.pdf
1.1 MB
संस्कृत.pdf
👍83
नोट- उक्त प्रश्न-पत्र की उत्तरमाला एक सप्ताह में जारी की जाएगी।
👍242
सूचित किया जाता है कि डॉ० शिवदत्त चतुर्वेदी (विभागाध्यक्ष- हिन्दी विभाग) के असामयिक निधन के कारण कल दिनांक- 23/10/2024 दिन बुधवार को शैक्षणिक अवकाश रहेगा।

महाविद्यालय परिवार के लिए यह एक अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

नोट - परीक्षा फार्म जमा करने के दृष्टिगत कार्यालय खुला रहेगा।
🙏135👍22🤔1211🥰1
👍1211
Follow: https://www.facebook.com/share/p/9xV6bj6mbmu2yPaK/

*श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर* के अंतर्गत संचालित *श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई.टी.आई.* में *फैशन डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी* ट्रेड में अध्ययनरत छात्राओं ने इंडस्ट्रियल सिलाई मशीन पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने नवीनतम तकनीकों का उपयोग करते हुए वस्त्रों की डिजाइनिंग एवं सिलाई के विभिन्न पहलुओं को सीखा। यह व्यावहारिक ज्ञान छात्राओं के कार्य में कौशलता प्रदान करेगा, जिस हेतु संस्थान उद्योगों की मांगों के अनुसार उन्हें कौशलता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।
👍373
👍29👌8🙏62