Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
❤38👍31🙏6🥰3
श्री विश्वनाथ छात्रवृत्ति योजना 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन इंटरमीडिएट में अध्ययरत विद्याथियों हेतु दिनांक 4-अक्टूबर-2024 से प्रारंभ हो चुका है। विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने हेतु https://svngoi.com/ लिंक पर क्लिक करके अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
👍69❤20🥰8🙏3
समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि स्नातक पंचम सेमेस्टर के ऐसे विद्यार्थी जिनका ATKT के कारण परीक्षा फार्म आनलाइन नहीं हो रहा था, आनलाइन होना प्रारम्भ हो गया है। परीक्षा फार्म आनलाइन करके दिनांक -07/10/2024 तक कालेज काउंटर पर जमा करें।
👍69❤12🙏10
समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिन विद्यार्थियों ने अभी तक अपना परीक्षा फार्म आनलाइन करके जमा नहीं किया है, वे दिनांक -07/10/2024 दिन सोमवार को कालेज काउंटर पर अवशेष शिक्षण व प्रायोगिक शुल्क के साथ अवश्य जमा कर दें।
👍72❤16👏9🤔8
https://www.facebook.com/share/p/W37ShLYHQAMP1Qdg/
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के अंतर्गत संचालित संस्थान श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में D.Pharm के नए विद्यार्थियों के लिए "कैरियर ओरिएंटेशन 2024" कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के माननीय प्रधानाचार्य, डॉ. प्रशांता मोहपात्रा जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि एक विकसित राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की सक्रिय भूमिका और फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में उनके योगदान की अत्यंत महत्ता है। कार्यक्रम में विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सुप्रिया पांडेय, असिस्टेंट प्रोफेसर शालू सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर दुर्गेश सिंह सहित अन्य विशिष्ट शिक्षकगणों की गरिमामयी उपस्थित रही, जिन्होंने विद्यार्थियों को करियर की संभावनाओं, उद्योग की चुनौतियों और नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला।
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के अंतर्गत संचालित संस्थान श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में D.Pharm के नए विद्यार्थियों के लिए "कैरियर ओरिएंटेशन 2024" कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के माननीय प्रधानाचार्य, डॉ. प्रशांता मोहपात्रा जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि एक विकसित राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की सक्रिय भूमिका और फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में उनके योगदान की अत्यंत महत्ता है। कार्यक्रम में विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सुप्रिया पांडेय, असिस्टेंट प्रोफेसर शालू सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर दुर्गेश सिंह सहित अन्य विशिष्ट शिक्षकगणों की गरिमामयी उपस्थित रही, जिन्होंने विद्यार्थियों को करियर की संभावनाओं, उद्योग की चुनौतियों और नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला।
Facebook
Log in or sign up to view
See posts, photos and more on Facebook.
👍63❤6🙏5🥰3👏2
समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म आनलाइन करके अपने पास रखें हैं, वे दिनांक -09/10/2024 दिन बुधवार को कालेज काउंटर पर अवशेष शिक्षण व प्रायोगिक शुल्क के साथ अवश्य जमा कर दें, अन्यथा आपका परीक्षा फार्म वेरीफाई नहीं हो सकेगा।
👍68❤15👌7👏4
श्री विश्वनाथ पी0जी0 कॉलेज कलान, सुल्तानपुर (उ0प्र0)
प्रतियोगी परीक्षा सत्र: 2024-25
विषय- सामान्य अध्ययन
प्रश्नपत्र सेट- A 01
प्रतियोगी परीक्षा सत्र: 2024-25
विषय- सामान्य अध्ययन
प्रश्नपत्र सेट- A 01
❤23👍12
नोट- उक्त प्रश्न-पत्र की उत्तरमाला एक सप्ताह में जारी की जाएगी।
👍48🤔3🥰2👌1