Shri Vishwanath Group of Institutions
23.4K subscribers
2.45K photos
181 videos
118 files
716 links
Official Channel
Download Telegram
24👍11🙏3
Follow on Facebook: https://www.facebook.com/share/p/T3bztUfB3qGgFdoV/?mibextid=qi2Omg

Follow SVNGOI WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaDI609Fy72J59Qhh232

श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के अंतर्गत संचालित संस्थान श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज में आज "स्किल इंडिया मिशन सेमिनार" का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री त्र्यंबक तिवारी जी (भाजपा जिलाध्यक्ष, अंबेडकरनगर) ने अपने उद्बोधन में युवाओं के लिए कौशल विकास की अहमियत पर बल दिया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक और तकनीकी कौशल का विकास युवाओं के सफलता की कुंजी है।

मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेंद्र सिंह जी (प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश एवं सदस्य विधानसभा परिषद) ने 'स्किल इंडिया मिशन' को युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए एक महत्त्वपूर्ण योजना बताया, जो उन्हें अधिक रोजगारोन्मुख बनाएगी।

कार्यक्रम में श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक, डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि संस्थान का उद्देश्य केवल शैक्षिक विकास ही नहीं, बल्कि व्यावसायिक कौशलों में भी छात्रों को दक्ष बनाना है। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री अतुल सिंह जी, व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह जी सहित अन्य मान्यगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
31👍30🙏4
समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि बारिश के कारण आज दिनांक -27/09/2024 को शैक्षणिक अवकाश रहेगा। कार्यालय खुला रहेगा।
👍558🤔4🙏4
👍317🤔3🙏2
Follow on Facebook: https://www.facebook.com/share/p/fexGBMUq6ydAULRS/

Follow our SVNGOI WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaDI609Fy72J59Qhh232

धन्यवाद ज्ञापन

श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी की ओर से उन सभी मीडिया संस्थानों का आभार जिन्होंने प्लेसमेंट ड्राइव को कवर किया और इसे व्यापक रूप से प्रकाशित किया। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।

श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी,
कलान, सुल्तानपुर।
👍25👏188🙏5👌1
👍4111🙏1
Follow Shri Vishwanath Group of Institutions: Official WhatsApp Channel

https://whatsapp.com/channel/0029VaDI609Fy72J59Qhh232
👍4312🙏4👌3🥰2
समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि बारिश के कारण कल दिनांक -28/09/2024 को शैक्षणिक अवकाश रहेगा। कार्यालय खुला रहेगा।
👍7915🤔12
प्रिय विद्द्यार्थी मोबाइल फ़ोन प्राप्त करने के लिए दिनांक 05-10-2024 तक लिंक https://digishaktiup.in/app/EPramaan/SendServiceToEpramaan# पर अपना आधार नंबर वेरिफिकेशन कर लें अन्यथा शासन से आप की मोबाइल प्राप्त नहीं होगी | अभ्यर्थियों के एनरोलमेंट नंबर की सूची https://drive.google.com/file/d/1blPrvsR_RgaoVzs6QpRws5ypUGYUKAqA/view?usp=drive_link श्री विश्वनाथ पी जी कॉलेज कलान सुल्तानपुर
👍216🤔4740🥰37🙏33👌25
बी0एड0 में सीधे प्रवेश (Direct Admission) की प्रक्रिया दिनांक : 07-10-2024 तक बढ़ा दी गई है।
नि:शुल्क प्रवेश हेतु संपर्क करें:
9451429907, 9454968049.
👍6813🤔3
👍759🙏6
परीक्षा फॉर्म आवेदन की तिथि 07/10/2024 तक विस्तारित हो गई है।
👍76🤔1411🥰9🙏9👌1
B.A., B.Sc., B.Com. (तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर) तथा M.A., M.Sc., M.Com. (तृतीय सेमेस्टर) के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय ने एक अंतिम अवसर देते हुए परीक्षा फार्म आनलाइन करने की तिथि को दिनांक -07/10/2024 तक विस्तारित किया है। अतः आप सभी दिनांक -05/10/2024 तक अपना-अपना परीक्षा फार्म आनलाइन करके हार्ड कॉपी अवशेष शुल्क के साथ  कालेज काउंटर पर अवश्य जमा कर दें अन्यथा आप परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित हो जाएंगे।

संलग्नक-
1- पिछले सेमेस्टर का आनलाइन अंक पत्र
2- परिचय पत्र की छाया प्रति
👍879🤔6🙏6👌6
B.A., B.Sc., B.Com.,M.A., M.Sc. व M.Com. प्रथम सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि  आप सभी का भी परीक्षा फार्म आनलाइन होना प्रारम्भ हो गया है। आप सभी दिनांक -05/10/2024 तक अपना-अपना परीक्षा फार्म आनलाइन करके हार्ड कॉपी अवशेष शिक्षण व प्रायोगिक शुल्क के साथ  कालेज काउंटर पर अवश्य जमा कर दें।

संलग्नक-
B.A., B.Sc.व B.Com. हेतु
1- इंटरमीडिएट अंक पत्र की छाया प्रति
2- परिचय पत्र की छाया प्रति
3- टी० सी० मूल प्रति
M.A., M.Sc.व M.Com. हेतु
1- स्नातक अंतिम वर्ष अंक पत्र की छाया प्रति
2- परिचय पत्र की छाया प्रति
3- यदि स्नातक किसी अन्य कालेज से किया है तो टी०सी० की मूल प्रति
👍10727👌7👏1
We are Hiring.
👍418