Shri Vishwanath Group of Institutions
23.4K subscribers
2.48K photos
183 videos
118 files
728 links
Official Channel
Download Telegram
'शिक्षकों को देश का सर्वश्रेष्ठ मस्तिष्क होना चाहिए' पर विश्वास करने वाले भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति तथा महान शिक्षाविद 'भारतरत्न' डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शत्-शत् नमन।

हमारे परिश्रमी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकमनाएं।

आज हम सभी शिक्षकों का सम्मान करें जिन्होंने हमारे जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
🙏59👍2516👌4
We are Hiring.
33👍22🙏3
https://www.facebook.com/share/p/6Uspg7iB9JT6DutZ/?mibextid=qi2Omg

आज श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान, सुल्तानपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर कृष्णाचार्य जी का स्वागत हुआ। महाविद्यालय के शिक्षकों हेतु आयोजित कार्यशाला के दौरान उन्होंने भौतिकी और IIT की तैयारी पर जोर देते हुए शिक्षकों को छात्रों को स्पष्ट अवधारणाओं के साथ पढ़ाने की महत्ता बताई। प्रो. कृष्णाचार्य जी ने शिक्षकों को प्रयोगशाला कार्य, संख्यात्मक समस्याओं और सिद्धांत की गहरी समझ पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया। उन्होंने शिक्षकों से यह भी कहा कि वे छात्रों को पढ़ाई के व्यावहारिक अनुप्रयोगों से परिचित कराएँ और उनकी रुचि को बढ़ाने के लिए नई रणनीतियाँ अपनाएँ। श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज प्रो. कृष्णाचार्य का आभार व्यक्त करता है कि उन्होंने अपने बहुमूल्य समय में से हमारे श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के द्वारा आयोजित कार्यशाला में सम्मिलित होकर शिक्षकों को प्रेरित किया।
👍407
👍2314🤔5🙏1
https://www.facebook.com/share/p/Zq7D8BVjxdq3qWgB/?mibextid=qi2Omg

आज श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के अंर्तगत संचालित श्री विश्वनाथ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर सभागार में सत्र 2024-25 के नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत के साथ-साथ कैरियर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सकुशल आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस प्रबंध-निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री अतुल सिंह जी, श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई.टी.आई. के प्रधानाचार्य इंजी. वैभव प्रताप सिंह जी, व अन्य अनुदेशकगणों की गरिमायी उपस्थिति रही।
👍3922🙏1