Shri Vishwanath Group of Institutions
23.4K subscribers
2.49K photos
183 videos
118 files
731 links
Official Channel
Download Telegram
निःशुल्क प्रवेश

• शिवव्रत सिंह शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में छात्रवृत्ति के आधार पर सभी वर्ग व जाति के विद्यार्थियों का बी.एड्. में निःशुल्क प्रवेश,

• सरकारी शुल्क से ₹10,000 कम वार्षिक शुल्क में प्रवेश,

• सभी विद्यार्थियों के लिए संस्थान में निः शुल्क काउंसलिंग की सुविधा,

• सीधे प्रवेश के साथ आसान किस्तों में शुल्क भुगतान की सुविधा.
👍8316🤔11
कलान की छात्रा ने निबंध लेखन में हासिल किया प्रथम स्थान, मिला सम्मान।

काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान पर श्री विश्वनाथ इंटर कालेज, कलान, सुल्तानपुर की कक्षा 12 की छात्रा सोनम विश्वकर्मा रही। सुल्तानपुर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना जी, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह जी, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय जी ने छात्रा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सी.डी.ओ. अंकुर कौशिक जी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आर.ए. वर्मा जी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
👍10115👏7🤔7👌6🙏1
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
🇮🇳 Independence Day 2024 Celebration at Shivbrat Singh Children Academy, the Prestigious Part of Shri Vishwanath Group of Institutions, Kalan, Sultanpur 🇮🇳
79👍35👌12👏7🤔7🥰4
अब आपके संस्थान में पठन-पाठन के साथ विषय विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी।

निःशुल्क प्रतियोगी कक्षाएं प्रारम्भ।

सामान्य अध्ययन, इंग्लिश स्पीकिंग एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट 22 अगस्त 2024, गुरुवार से

"सफलता की ओर एक कदम और"
👍12425🥰11🤔2👌1
B.A., B.Sc., B.Com. द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर B.Sc.(Ag) द्वितीय, चतुर्थ व षष्ठम सेमेस्टर M.A., M.Sc.,M.Sc.(Ag) एवं M.Com. द्वितीय सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप सभी के हित को ध्यान में रखते हुए आपके अगले सेमेस्टर में प्रवेश की तिथि को दिनांक -31/08/2024 तक विस्तारित किया जाता है। उक्त तिथि के बाद निर्धारित विलम्ब शुल्क देय होगा।नवीन सत्र:2024-2025 की समस्त कक्षाएं संचालित हैं। आप सभी नियमित रूप से उपस्थित होकर अध्ययन-अध्यापन का लाभ उठाकर अपने-अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। जिन छात्राओं ने अभी बस पास नहीं बनवाया है वे अपना- अपना बस पास अवश्य बनवा लें।
👍7926👌14🙏8🥰3
42👍24👌9🥰3🙏2
भूतपूर्व छात्रों /छात्राओं के लिए विशेष सूचना

बी एस-सी तृतीय वर्ष भौतिक विज्ञान, बी एस-सी तृतीय वर्ष गणित तथा एम.एस-सी. द्वितीय वर्ष गणित विषय की प्रायोगिक /मौखिकी परीक्षा दिनांक 22/08/2024 दिन बृहस्पतिवार को गनपत सहाय पी जी कालेज सुलतानपुर में सम्पन्न होगी।
🙏21👍1910👏3
• शिवव्रत सिंह शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में छात्रवृत्ति के आधार पर सभी वर्ग व जाति के विद्यार्थियों का बी.एड्. में निःशुल्क प्रवेश,

• सरकारी शुल्क से ₹10,000 कम वार्षिक शुल्क में प्रवेश,

• सभी विद्यार्थियों के लिए संस्थान में निः शुल्क काउंसलिंग की सुविधा,

• सीधे प्रवेश के साथ आसान किस्तों में शुल्क भुगतान की सुविधा.
👍7012🤔9👌5👏4🥰3
घर से दूर जाकर कोचिंग करने की चिन्ता अब समाप्त।
👌84👍4742🙏10🤔8🥰1👏1
समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है। की विगत काफी दिनों से छात्रों के अभिभावकों की मांग पर छात्रों को भी बस सुविधा प्रदान की जाती है। अतः जिन छात्रों को बस सुविधा चाहिए वे अपना नाम एवं स्टाप जहां से आना है श्री राकेश पाण्डेय लिपिक बस (D BLOCK सीढ़ी के पास )को दर्ज करा दे और अपना बस पास बनवा ले॥
बस संबंधित जनकारी हेतू मो.
9454470946,9170657800
👍308🤔4🙏3
https://www.facebook.com/share/p/BAGJcvfWVEbBdHGF/?mibextid=oFDknk


श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान, सुल्तानपुर के परिसर में दिनांक 23-अगस्त-2024 से प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कक्षायें प्रारंभ हो रही हैं। शैक्षणिक उन्नयन व छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु पठन-पाठन के साथ विषय-विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का शुभारंभ आज महाविद्यालय परिसर के विशाल सभागार में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह जी की अगुवाई में संपन्न हुआ। इस पुनीत अवसर पर श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध-निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी, श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ. शशि प्रकाश सिंह जी, श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री अतुल सिंह जी, अकैडमी के निदेशक श्री शशांक सिंह जी व समस्त शिक्षकगण सम्मिलित हुए।
👍5214🤔6🥰1
समस्त छात्र-छात्राओं  को सूचित किया जाता है।  की  विगत काफी दिनों से छात्रों के अभिभावकों की  मांग पर छात्रों को भी बस सुविधा प्रदान की जाती है। अतः जिन छात्रों को बस सुविधा चाहिए वे अपना नाम एवं स्टाप जहां से आना है श्री राकेश पाण्डेय  लिपिक बस  (D BLOCK सीढ़ी के पास )को दर्ज करा दे और अपना बस पास बनवा ले॥
बस संबंधित जनकारी हेतू मो.
9454470946,9170657800
👍3610👌4👏2🤔2
25👍21👌11
We are Hiring.
👍3613👌4👏2🤔2
भूतपूर्व छात्रों /छात्राओं के लिए विशेष सूचना

बी एस-सी तृतीय वर्ष वनस्पति विज्ञान, एम.एस-सी. द्वितीय वर्ष वनस्पति विज्ञान की प्रायोगिक /मौखिकी परीक्षा दिनांक 24/08/2024 दिन शनिवार को गनपत सहाय पी जी कालेज सुलतानपुर में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी।
👍4311🤔5🥰4👌4
We are Hiring.
31👍28🤔5