Shri Vishwanath Group of Institutions
23.7K subscribers
3.56K photos
270 videos
122 files
894 links
Official Channel
Download Telegram
Notice.pdf
1 MB
श्री विश्वनाथ छात्रवृत्ति योजना सत्र 2023–24 के वितरण से सबंधित सूचना

नोट– समस्त विद्यार्थी ध्यान दें, कि इस छात्रवृत्ति के लिए केवल वही विद्यार्थी पात्र हैं जिन्होंने दिनांक 18 जून 2023 को महाविद्यालय द्वारा आयोजित श्री विश्वनाथ छात्रवृत्ति योजना (2023–24) में प्रतिभाग किया था और जो वर्तमान में द्वितीय सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं।
👍122👌35🤔18🥰98🙏5👏1
दिनांक 06/05/2024 को बीए/बीएससी/बीकॉम/बीबीए/बीसीए 6th सेमेस्टर के विद्यार्थियों हेतु श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज परिसर में *इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेन्स (बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रवर्तित)* कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट(रोजगार मेला) आयोजित होना है।
6th सेमेस्टर के विद्यार्थी प्रातः 10:00 बजे संस्थान द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म में मोबाइल फोन के साथ उपस्थित होकर कैम्पस प्लेसमेंट का लाभ उठाएं।
विद्यार्थी अपने साथ शैक्षणिक दस्तावेज(समस्त मार्कशीट) की फोटोकॉपी,आधार कार्ड की फोटोकॉपी, रिज्यूम, पासपोर्ट साइज फोटो एवं मोबाइल फोन के साथ ही संस्थान में उपस्थित होंगे।
नोट: प्लेसमेंट में प्रतिभाग करने हेतु मोबाइल फोन साथ में लाना अनिवार्य है।
👍16520👌10🤔9🙏8🥰3👏3
समस्त विद्यार्थियों को सूचित  किया जाता है कि  आप में से ऐसे विद्यार्थी जो परीक्षा फार्म आनलाइन करके कालेज में अभी तक  जमा नहीं किये हैं उन्हें विश्वविद्यालय ने दिनांक -08/05/2024 तक परीक्षा फार्म आनलाइन करके जमा करने का एक अंतिम अवसर प्रदान किया है। अतः ऐसे विद्यार्थी अपना परीक्षा फार्म आनलाइन करके दिनांक -08/05/2024  तक कालेज में अवश्य जमा कर दें। अन्यथा की स्थिति में आप परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पायेंगे।
👍8714🙏10🥰9🤔9
आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी तीन सौ विद्यार्थियों को 6 लाख 61 हजार की धनराशि श्री विश्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रबंध-निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी एवं प्रबंधक इंटर कॉलेज श्री शशि प्रकाश सिंह जी के द्वारा आज वितरित किया गया।
👍14033🤔17🥰15👌12🙏10
बी०एस-सी०(कृषि) प्रथम, तृतीय, पंचम व सप्तम सेमेस्टर एवं एम०एस-सी०(कृषि) प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप सभी दिनांक -15/05/2024 तक अपने-अपने अगले सेमेस्टर में प्रवेश अवश्य करवा लें।
👍6710🤔5🥰3👌3
आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी तीन सौ विद्यार्थियों को 6 लाख 61 हजार की धनराशि श्री विश्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रबंध-निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी एवं प्रबंधक इंटर कॉलेज श्री शशि प्रकाश सिंह जी द्वारा के द्वारा वितरित किया गया।
👍5023👏4🥰3
👍7127🥰8🙏5👌5👏3
👍6425👌6👏5🥰3🤔1🙏1
👍7517🤔7🥰6👌6👏2🙏2
👍4913👌7🥰5👏4🙏4