Shri Vishwanath Group of Institutions
23.4K subscribers
2.53K photos
186 videos
118 files
737 links
Official Channel
Download Telegram
समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा फार्म आनलाइन करने की तिथि विस्तारित कर दी गई है। अतः ऐसे विद्यार्थी जो अभी तक परीक्षा फार्म आनलाइन करके जमा नहीं कर पाए हैं वे सभी अपना-अपना परीक्षा फार्म आनलाइन करके दिनांक -20/04/2024 तक कालेज में अवश्य जमा कर दें।
👍18338🙏27🤔19👏12👌12
विगत दिनांक 17-मार्च-2024 को सम्पन्न हुई श्री विश्वनाथ छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम दिनांक 23-अप्रैल-2024, दिन- मंगलवार, समय- दोपहर 2 बजे को प्रकाशित होना सुनिश्चित है। आप समस्त छात्र-छात्राओं से विनम्र अनुरोध है कि परीक्षाफल की जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट https://svssk.com पर शीघ्र ही विज़िट करें।
👍126🙏3729🤔25👌8👏7🥰6
समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक -25/04/2024 को परीक्षा फार्म आनलाइन करने की अंतिम तिथि है। आप में से जिस किसी ने अभी तक परीक्षा फार्म आनलाइन नहीं किया है वे आज अपना परीक्षा फार्म आनलाइन अवश्य कर लें और कल दिनांक -26/04/2024 को कालेज में जमा कर दें।
👍9316🙏11🤔10🥰8👏3👌1
एम०एस-सी०(कृषि) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर ऐग्रोनामी (Agronomy) की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -29/04/2024 दिन सोमवार को प्रातः 10.30 बजे से सम्पन्न होगी।


एम०एस-सी०(कृषि) प्रथम सेमेस्टर हार्टीकल्चर (Horticulture) की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -01/05/2024 दिन बुधवार को प्रातः 10.30 बजे से सम्पन्न होगी।


एम०एस-सी०(कृषि) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर स्वाएल साइंस (Soil Science) की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -30/04/2024 दिन मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से सम्पन्न होगी।


एम०एस-सी०(कृषि) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर एनीमल हसबैण्डरी एण्ड डेयरिंग (Animal Husbandry and Dairying) की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -30/04/2024 दिन मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से सम्पन्न होगी।


एम०एस-सी०(कृषि) तृतीय सेमेस्टर हार्टीकल्चर (Horticulture) की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -29/04/2024 दिन सोमवार को प्रातः 10.30 बजे से सम्पन्न होगी।


एम०एस-सी०(कृषि) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर जेनेटिक्स एण्ड प्लांट ब्रीडिंग (Genetics and Plant Breeding) की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -30/04/2024 दिन मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से सम्पन्न होगी।
👍11515🥰4🙏4🤔3👌2
समस्त विद्यार्थियों को सूचित  किया जाता है कि आप में से ऐसे विद्यार्थी जो परीक्षा फार्म आनलाइन करके कालेज में अभी तक जमा नहीं किये हैं वे सभी अपना परीक्षा फार्म आज दिनांक -27/04/2024 कालेज में अवश्य जमा कर दें। अन्यथा की स्थिति में आप परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पायेंगे।
👍11012🙏11🤔4
Photo from Dr Manoj Singh
62👍36🙏15🤔12👏9
समस्त विद्यार्थियों को सूचित  किया जाता है कि  आप में से ऐसे विद्यार्थी जो परीक्षा फार्म आनलाइन करके कालेज में अभी तक  जमा नहीं किये हैं वे सभी अपना परीक्षा फार्म आज दिनांक -30/04/2024  कालेज में अवश्य जमा कर दें। अन्यथा की स्थिति में आप परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पायेंगे।
👍11918🤔15🙏11👌10🥰9
सूचना

समस्त छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि अत्यधिक गर्मी के कारण आगामी तीन दिन दिनांक 02/05/2024 से 04/05/2024 तक अवकाश रहेगा। महाविद्यालय पुनः दिनांक 06/05/2024 को अपने निर्धारित समय पर खुलेगा। कार्यालय खुला रहेगा।
👍13015🤔14🥰13👌12🙏8👏5
👍7519👌4🙏3
🌹 *मिशन रोजगार* 🌹
प्रबन्धक महोदय, श्री विश्वनाथ ग्रुप आफ इंन्स्टीट्यूशन्स के निर्देशानुसार *सत्र 2024 में अन्तिम वर्ष के बीए/बीएससी/बीकॉम/बीबीए/बीसीए विद्यार्थियों* *हेतु नि:शुल्क कैम्पस प्लेसमेंट का अवसर दिनांक 06 मई 2024 को *श्री विश्वनाथ पीजी कालेज कलान, सुलतानपुर* के प्रांगण मे उपलब्ध कराया जा रहा है। विवरण निम्नवत है -
1 - कम्पनी का नाम - 🌹 *इंडिया फर्स्ट लाइफ (बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रवर्तित)*।
2 - वेतन- *20800 प्रति माह*
3 - अर्हता- बीए/बीएससी/बीकॉम/बीबीए/बीसीए अन्तिम वर्ष (2024) में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु
4 - पद - बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर(सेल्स)
5 - *साक्षात्कार का स्थल, तिथि एवं समय*-
*श्री विश्वनाथ पीजी कालेज कलान, सुलतानपुर* (उत्तर प्रदेश) में *दिनांक 06 मई 2024* *प्रातः 10:00* बजे संस्थान में उपस्थित होकर इस कैम्पस का लाभ उठाएं ।
अधिक जानकारी हेतु - 8604001002, 8189009009
👍19426🤔14👌13🙏10👏9
Notice.pdf
1 MB
श्री विश्वनाथ छात्रवृत्ति योजना सत्र 2023–24 के वितरण से सबंधित सूचना

नोट– समस्त विद्यार्थी ध्यान दें, कि इस छात्रवृत्ति के लिए केवल वही विद्यार्थी पात्र हैं जिन्होंने दिनांक 18 जून 2023 को महाविद्यालय द्वारा आयोजित श्री विश्वनाथ छात्रवृत्ति योजना (2023–24) में प्रतिभाग किया था और जो वर्तमान में द्वितीय सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं।
👍122👌35🤔18🥰98🙏5👏1
दिनांक 06/05/2024 को बीए/बीएससी/बीकॉम/बीबीए/बीसीए 6th सेमेस्टर के विद्यार्थियों हेतु श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज परिसर में *इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेन्स (बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रवर्तित)* कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट(रोजगार मेला) आयोजित होना है।
6th सेमेस्टर के विद्यार्थी प्रातः 10:00 बजे संस्थान द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म में मोबाइल फोन के साथ उपस्थित होकर कैम्पस प्लेसमेंट का लाभ उठाएं।
विद्यार्थी अपने साथ शैक्षणिक दस्तावेज(समस्त मार्कशीट) की फोटोकॉपी,आधार कार्ड की फोटोकॉपी, रिज्यूम, पासपोर्ट साइज फोटो एवं मोबाइल फोन के साथ ही संस्थान में उपस्थित होंगे।
नोट: प्लेसमेंट में प्रतिभाग करने हेतु मोबाइल फोन साथ में लाना अनिवार्य है।
👍16520👌10🤔9🙏8🥰3👏3
समस्त विद्यार्थियों को सूचित  किया जाता है कि  आप में से ऐसे विद्यार्थी जो परीक्षा फार्म आनलाइन करके कालेज में अभी तक  जमा नहीं किये हैं उन्हें विश्वविद्यालय ने दिनांक -08/05/2024 तक परीक्षा फार्म आनलाइन करके जमा करने का एक अंतिम अवसर प्रदान किया है। अतः ऐसे विद्यार्थी अपना परीक्षा फार्म आनलाइन करके दिनांक -08/05/2024  तक कालेज में अवश्य जमा कर दें। अन्यथा की स्थिति में आप परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पायेंगे।
👍8714🙏10🥰9🤔9
आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी तीन सौ विद्यार्थियों को 6 लाख 61 हजार की धनराशि श्री विश्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रबंध-निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी एवं प्रबंधक इंटर कॉलेज श्री शशि प्रकाश सिंह जी के द्वारा आज वितरित किया गया।
👍14033🤔17🥰15👌12🙏10
बी०एस-सी०(कृषि) प्रथम, तृतीय, पंचम व सप्तम सेमेस्टर एवं एम०एस-सी०(कृषि) प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप सभी दिनांक -15/05/2024 तक अपने-अपने अगले सेमेस्टर में प्रवेश अवश्य करवा लें।
👍6710🤔5🥰3👌3
आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी तीन सौ विद्यार्थियों को 6 लाख 61 हजार की धनराशि श्री विश्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रबंध-निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी एवं प्रबंधक इंटर कॉलेज श्री शशि प्रकाश सिंह जी द्वारा के द्वारा वितरित किया गया।
👍5023👏4🥰3
👍7127🥰8🙏5👌5👏3
👍6425👌6👏5🥰3🤔1🙏1
👍7517🤔7🥰6👌6👏2🙏2