समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक - 25/10/2023 दिन बुधवार को अपरिहार्य कारणों से शैक्षणिक अवकाश रहेगा। दिनांक - 26/10/2023 दिन वृहस्पतिवार को महाविद्यालय अपने पूर्व निर्धारित समय पर खुलेगा।
नोट - कार्यालय खुला रहेगा।
नोट - कार्यालय खुला रहेगा।
👍123❤30🙏19🤔9🥰7👌2
सिर्फ शाहगंज कीं बस भरत मिलाप के कारण नही जायेगी ॥
👍95🙏14❤13👌5
सूचना
आप सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है की दिनांक 9/11/2023 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे से श्री विश्वनाथ पी जी कॉलेज के सभागार में "लघुशोध प्रबंध की प्रस्तुतिकरण में आने वाली समस्याएं एवम् उनके निदान" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमे वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवम् गणित के परास्नातक तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियो को प्रतिभाग करना है अतः परास्नातक तृतीय सेमेस्टर के उपरोक्त विषय के विद्यार्थियो को यह निर्देश दिया जाता है की दिनांक 9/11/2023 को आयोजित संगोष्ठी में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे ।
आप सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है की दिनांक 9/11/2023 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे से श्री विश्वनाथ पी जी कॉलेज के सभागार में "लघुशोध प्रबंध की प्रस्तुतिकरण में आने वाली समस्याएं एवम् उनके निदान" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमे वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवम् गणित के परास्नातक तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियो को प्रतिभाग करना है अतः परास्नातक तृतीय सेमेस्टर के उपरोक्त विषय के विद्यार्थियो को यह निर्देश दिया जाता है की दिनांक 9/11/2023 को आयोजित संगोष्ठी में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे ।
👍188❤22🙏19👌15🤔13👏12🥰10
श्री विश्वनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस से जुड़े समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि, श्री विश्वनाथ पी०जी० कॉलेज कलान सुल्तानपुर एवं शिवब्रत सिंह शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान अर्गुपुर कला जौनपुर में बी०एड० सत्र 2023-25 में प्रवेश हेतु बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया (सीधे प्रवेश) दिनांक 11 नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया है । अतः आप सभी इस सूचना से, संबंधित विद्यार्थियों को अवगत कराने का कष्ट करें । नोट- जैसा कि आप सभी पूर्व में अवगत हैं कि, संस्थान में एस०सी० और एस०टी० का प्रवेश नि:शुल्क हो रहा है । प्रवेश संबंधी अतिरिक्त जानकारी के लिए संपर्क सूत्र- 9451429907, 8009699169 आज्ञा से- प्रशासनिक अधिकारी श्री विश्वनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस कलान, सुलतानपुर उ०प्र०।
🙏51👍48❤13🥰4🤔4👏3
समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक - 11/11/2023 से दिनांक - 14/11/2023 तक *दीपावली , गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज* के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा। पुनः दिनांक - 15/11/2023 को महाविद्यालय अपने निर्धारित समय पर खुलेगा।दिनांक -11/11/2023 से दिनांक - 13/11/2023 तक कार्यालय भी बंद रहेगा।
👍96❤13🥰4🙏2👌2
समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि, श्री विश्वनाथ पी०जी० कॉलेज कलान सुल्तानपुर एवं शिवब्रत सिंह शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान अर्गुपुर कला जौनपुर में बी०एड० सत्र 2023-25 में प्रवेश हेतु बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया (सीधे प्रवेश) को पुनः एक बार दिनांक 11 नवंबर 2023 से बढ़ाकर 20 नवंबर 2023 तक कर दिया है । अतः आप सभी इस सूचना से, संबंधित इच्छुक विद्यार्थियों को अवगत कराने का कष्ट करें । *नोट-संस्थान में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का प्रवेश नि:शुल्क हो रहा है । *प्रवेश संबंधी अतिरिक्त जानकारी के लिए संपर्क सूत्र-* 9451429907, 8009699169 *आज्ञा से- प्रशासनिक अधिकारी श्री विश्वनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस कलान, सुलतानपुर उ०प्र०।*
👍70🙏11❤8👏4👌3
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कलान सुलतानपुर द्वारा आयोजित राम कथा में आप सभी सादर आमंत्रित है https://youtube.com/shorts/HVbvKeeFIns?feature=share
🙏65👍22❤20👏14🥰2🤔2
Final Ram Katha.pdf
15.9 MB
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कलान भगवान राम का श्री अयोध्या धाम में भव्य मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य रामकथा का आयोजन करता है जिसमे आप सभी सादर आमंत्रित/निमंत्रित है
कथा स्थल *** श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कलान सुलतानपुर
कथा व्यास *** आचार्य शांतनु जी महराज
कथा आयोजन दिनांक 16/11/2023 से दिनांक 18/11/2023 समय अपराह्न 3 बजे से 6 बजे तक ।
आप सभी के प्रतीक्षा में
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस परिवार
कथा स्थल *** श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कलान सुलतानपुर
कथा व्यास *** आचार्य शांतनु जी महराज
कथा आयोजन दिनांक 16/11/2023 से दिनांक 18/11/2023 समय अपराह्न 3 बजे से 6 बजे तक ।
आप सभी के प्रतीक्षा में
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस परिवार
👌61👍56❤26👏9🥰6🙏5🤔4