Shri Vishwanath Group of Institutions
23.4K subscribers
2.56K photos
190 videos
118 files
745 links
Official Channel
Download Telegram
103👍55🥰15🙏13👏7🤔4
Photo from Ratnesh Pal
🙏62👍4319🤔7👌4
Photo from Atul Singh
https://linktr.ee/rajubhaiya
👏53🙏27👍2423🤔9🥰5
बी०एस-सी०(कृषि) द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर तथा एम०एस-सी०(कृषि) द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप सभी का प्रवेश पत्र कल दिनांक -21/10/2023 दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे से वितरित किया जाएगा ।
👍5714🙏12👏6👌5
🙏11821👍14🥰9🤔4👌4
🙏11521👍21🥰7🤔6👌6
🙏11032👍31🥰9🤔3👏2
समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक - 25/10/2023 दिन बुधवार को अपरिहार्य कारणों से शैक्षणिक अवकाश रहेगा। दिनांक - 26/10/2023 दिन वृहस्पतिवार को महाविद्यालय अपने पूर्व निर्धारित समय पर खुलेगा।
नोट - कार्यालय खुला रहेगा।
👍12330🙏19🤔9🥰7👌2
सिर्फ शाहगंज कीं बस भरत मिलाप के कारण नही जायेगी ॥
👍95🙏1413👌5
Photo from Vaibhav Pratap Singh
👍10824🙏18🥰7👌7🤔6
79🙏54👍28👏10🥰8
Photo from Vaibhav Pratap Singh
👍91🙏3332👏10🥰9👌9
Photo from Vaibhav Pratap Singh
👍136🙏3427🥰9👌8👏1
सूचना
आप सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है की  दिनांक 9/11/2023 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे से श्री विश्वनाथ पी जी कॉलेज के सभागार में "लघुशोध प्रबंध की प्रस्तुतिकरण में आने वाली समस्याएं एवम् उनके निदान" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमे वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवम् गणित के परास्नातक तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियो को प्रतिभाग करना है अतः परास्नातक तृतीय सेमेस्टर के उपरोक्त विषय के विद्यार्थियो को यह निर्देश दिया जाता है की दिनांक 9/11/2023 को आयोजित संगोष्ठी में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे ।
👍18822🙏19👌15🤔13👏12🥰10
Photo from Nikhil Dubey
👍8837🤔10🙏10🥰4👌4
श्री विश्वनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस से जुड़े समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि, श्री विश्वनाथ पी०जी० कॉलेज कलान सुल्तानपुर एवं शिवब्रत सिंह शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान अर्गुपुर कला जौनपुर में बी०एड० सत्र 2023-25 में प्रवेश हेतु बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया (सीधे प्रवेश) दिनांक 11 नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया है । अतः आप सभी इस सूचना से, संबंधित विद्यार्थियों को अवगत कराने का कष्ट करें । नोट- जैसा कि आप सभी पूर्व में अवगत हैं कि, संस्थान में एस०सी० और एस०टी० का प्रवेश नि:शुल्क हो रहा है । प्रवेश संबंधी अतिरिक्त जानकारी के लिए संपर्क सूत्र- 9451429907, 8009699169 आज्ञा से- प्रशासनिक अधिकारी श्री विश्वनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस कलान, सुलतानपुर उ०प्र०।
🙏51👍4813🥰4🤔4👏3