Shri Vishwanath Group of Institutions
23.4K subscribers
2.59K photos
191 videos
118 files
749 links
Official Channel
Download Telegram
Forwarded from Shri Vishwanath Group of Institutions (Manoj Singh)
बी०एस-सी०(कृषि) प्रथम, तृतीय, पंचम व सप्तम सेमेस्टर एवं एम०एस-सी० (कृषि) प्रथम व तृतीय सेमेस्टर तथा बी०बी०ए०/बी०सी०ए० प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर के ऐसे विद्यार्थियों को जिन्होंने अगले सेमेस्टर का परीक्षा फार्म को आनलाइन नहीं कर पाए हैं, को सूचित किया जाता है विश्वविद्यालय ने पुनः एक अंतिम अवसर प्रदान किया है। आप सभी अपने-अपने अगले सेमेस्टर का परीक्षा फार्म दिनांक -05/06/2023 से दिनांक- 08/06/2023 तक आनलाइन करके कालेज में दिनांक -09/06/2023 तक अवश्य जमा कर दें ।यदि उक्त तिथि तक आनलाइन करके कालेज में जमा नहीं करते हैं तो इसका सम्पूर्ण दायित्व आपका होगा।
👍10715🙏10👏2
बी०ए०, बी०एस-सी०, बी०काम०, एम०ए०, एम० एस-सी० एवं एम०काम० प्रथम सेमेस्टर के ऐसे विद्यार्थी जो अपना द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फार्म एवं तृतीय सेमेस्टर के ऐसे विद्यार्थी जो अपना चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फार्म आनलाइन नहीं कर पाए हैं वे दिनांक -05/06/2023 से 08/06/2023 तक आनलाइन करके कालेज में अवश्य जमा कर दें। यह एक अंतिम अवसर है। अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण दायित्व आपका होगा।
👍12628👏14🙏14
Forwarded from Shri Vishwanath Group of Institutions (Govind Gupta)
72👍45🙏13👏9
👍4912🙏1
👍7111🙏1
अंतिम अवसर आप सभी के लिए
👍4211🙏1
Forwarded from Shri Vishwanath Group of Institutions (Nikhil Dubey)
Photo from Nikhil Dubey
👍4711🙏7
Forwarded from Shri Vishwanath Group of Institutions (Nikhil Dubey)
Photo from Nikhil Dubey
🙏49👍2310👎1
श्री विश्वनाथ छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन हेतु अंतिम अवसर
यदि आपने अभी तक छात्रवृत्ति हेतु रजिस्ट्रेशन नही किया है तो अविलंब करे।एवम् दिनांक 18/06/2023 दिन रविवार को आयोजित परीक्षा में भाग अवश्य ले।
30👍26👏3
Forwarded from Shri Vishwanath Group of Institutions (Nikhil Dubey)
Photo from Nikhil Dubey
👍548🙏8👏7
Forwarded from Shri Vishwanath Group of Institutions (Nikhil Dubey)
Photo from Nikhil Dubey
👍9319🙏11👏10
157👍48🙏39👏26
••~ सूचना ~••

आप सभी को सूचित किया जाता है कि श्री विश्वनाथ छात्रवृत्ति योजना का परिणाम संस्थान की वेबसाइट svnkalan.in तथा www.svssk.com पर प्रदर्शित किया जा चुका है। इस परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों की काउंसिलिंग दिनाँक 03/07/2023 से दिनांक-08/07/2023 तक समय प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक पी. जी. कालेज परिसर में होगी। विद्यार्थी काउंसिलिंग में सम्मिलित होकर अपने वरीयता क्रम के अनुसार छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

काउंसिलिंग टीम के सदस्य -
1- श्री वैभव प्रताप सिंह
(प्राचार्य - आई.टी.आई.)
2- श्री गोविन्द गुप्ता
(विभागाध्यक्ष - शिक्षाशास्त्र )
3- श्री राम सूरत वर्मा
(सहायक प्राध्यापक बी.सी.ए.)
👍15713👏10🙏9
सूचना
सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है की महाविद्यालय के टेलीग्राम चैनल के नाम से मिलते जुलते नामों से कुछ अराजक लोगो ने टेलीग्राम चैनल बना लिया है और उस चैनल पर भ्रामक सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है। श्री विश्वनाथ महाविद्यालय Shri Vishwanath Group of Institutions के नाम से अपना टेलीग्राम चैनल चलता है और इसी चैनल पर अपनी सूचनाओ का आदान प्रदान करता है, साथ ही यह आप से बताते हुए हर्ष हो रहा है की इस टेलीग्राम चैनल की सदस्य संख्या लगभग 15 हजार है यह आप सब के विश्वास के कारण है अतः आप सभी से यह अपेक्षा की जाती है की आप सभी अपने मित्रो या अपने से संबंधित कोई जो विश्वनाथ महाविद्यालय के ऑफिशियल चैनल से नही जुड़ा है उसको इस लिंक के माध्यम से जोड़ ले ( t.me/svnpgc ) और जो चैनल मिलते जुलते नाम के हो उनको रिपोर्ट कर के उससे अपने आपको रिमूव कर ले ध्यान रहे Shri Vishwanath Group of Institutions टेलीग्राम चैनल के अतरिक्त किसी भी टेलीग्राम चैनल से संबंधित सूचना की जिम्मेदारी हम सब की नही होगी ।
👍167🙏248👏7🔥2
कुछ फर्जी टेलीग्राम चैनल की सूची 👇
यदि आप या आप से संबंधित कोई इस से जुड़ा हो तो कृपया आप अपने आप को हटा ले एवम् चैनल को रिपोर्ट करे
👍11119🙏18
☝️ये सभी फर्जी है ये सभी गलत सूचना का आदान प्रदान कर रहे है, कृपया इनको रिपोर्ट करे।
👍145🙏1817👏15
Photo from Atul Singh
👍4912🙏3👌2
Forwarded from Shri Vishwanath Group of Institutions (Nikhil Dubey)
सूचना
सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है की महाविद्यालय के टेलीग्राम चैनल के नाम से मिलते जुलते नामों से कुछ अराजक लोगो ने टेलीग्राम चैनल बना लिया है और उस चैनल पर भ्रामक सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है। श्री विश्वनाथ महाविद्यालय Shri Vishwanath Group of Institutions के नाम से अपना टेलीग्राम चैनल चलता है और इसी चैनल पर अपनी सूचनाओ का आदान प्रदान करता है, साथ ही यह आप से बताते हुए हर्ष हो रहा है की इस टेलीग्राम चैनल की सदस्य संख्या लगभग 15 हजार है यह आप सब के विश्वास के कारण है अतः आप सभी से यह अपेक्षा की जाती है की आप सभी अपने मित्रो या अपने से संबंधित कोई जो विश्वनाथ महाविद्यालय के ऑफिशियल चैनल से नही जुड़ा है उसको इस लिंक के माध्यम से जोड़ ले ( t.me/svnpgc ) और जो चैनल मिलते जुलते नाम के हो उनको रिपोर्ट कर के उससे अपने आपको रिमूव कर ले ध्यान रहे Shri Vishwanath Group of Institutions टेलीग्राम चैनल के अतरिक्त किसी भी टेलीग्राम चैनल से संबंधित सूचना की जिम्मेदारी हम सब की नही होगी ।
👍9020👏14🙏14
Forwarded from Shri Vishwanath Group of Institutions (Nikhil Dubey)
☝️ये सभी फर्जी है ये सभी गलत सूचना का आदान प्रदान कर रहे है, कृपया इनको रिपोर्ट करे।
👍11521🙏17👎8
बी.ए., बी. कॉम., एवं बी.एस-सी. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा 18 जुलाई से प्रारंभ होगी।
👍15728🙏25👏20🥰19🔥15🤔4