Shri Vishwanath Group of Institutions
23.4K subscribers
2.59K photos
192 videos
118 files
750 links
Official Channel
Download Telegram
सूचना
श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज एवम् पार्वती महिला महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वार्षिक परीक्षा के दृष्टिगत आज दिनांक 26/03/2021 से ऑफ लाइन कक्षाओं का संचालन बंद कर दिया गया है।
सेमेस्टर क्रम मे संचालित समस्त पाठ्यक्रम की ऑफलाइन कक्षाओ को भी आज दिनांक 26/03/2021 से दिनांक 31/03/2021 तक बंद किया गया है, जिन पाठ्यक्रम/ कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा की डेट शीट जारी हो गई है वे अपने पूर्वघोषित सूचना के अनुसार कोविड गाइडलाइन को पालन कराते हुए परीक्षा संपन्न कराये । कार्यालय खुला रहेगा। कॉलेज बस नही चलेगी !
👍1
Forwarded from Nikhil Dubey
सूचना
सभी छात्र/ छात्राओं को सुचित किया जाता है कि कोविड संक्रमण के कारण वार्षिक परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा आगे बढ़ा दी गई है एवम् ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन का निर्देश दिया हैं, इस कारण से कल दिनांक 19/04/2021 से आप सभी हेतु ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित किया गया है जिसका टाइमटेबल निम्नवत है
ध्यान रहे कि स्नातक की ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन टेलीग्राम चैनल पर तथा परास्नातक की कक्षाओं का संचालन सभी के पहले से बने ग्रुप के माध्यम से होगा ।
अतः आप सभी छात्र छात्राओं से अपेक्षा की जाती है की आप सभी वीडियो, नोट्स या लाइव क्लास के माध्यम से पढ़ाई करे स्टडी मैटेरियल आप के समय सरणी के अनुसार पूर्वनिर्धारित समय पर आप के ग्रुप पर भेजा जाएगा उसको पढ़ देख कर आप अपनी कठनाई निवारण हेतु संबंधित अध्यापक से प्रश्न पूछ सकते है।
आप सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को इस ग्रुप से जोड़ने का कष्ट करें जिससे अधिकतम विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त हो सके
सूचना

सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आप सब की ऑनलाइन कक्षाएँ वीडियोज और नोट्स के माध्यम से संचालित हो रही हैं।

इस हेतु एक समय-सारणी निश्चित की गई है। समय सारणी में वर्णित समयानुसार आप सभी को लिखित सामग्री या लाइव क्लास उपलब्ध कराया जा रहा है।

आशा है कि इन प्रयासों से आप को लाभ प्राप्त हो रहा होगा। इसके द्वारा आप सभी अपनी परीक्षा की तैयारी करते रहें।

कोरोना संक्रमण कम होने पर आप की परीक्षा का कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिया जाएगा।
तब तक आप स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखते हुए लाइव कंटेंट का लाभ उठा कर अपने अध्ययन को सतत बनाए रखें।
Streaming start at 11 o clock
Virendra yadav sociology
बी ए भाग तीन
B.A 3rd year 1st paper Thought ☝️
👍1
B. Sc 1 Physics
B.A 3rd year 1st paper(Geographical Thoughts)
By Dr.A.K Pandey👆👆
B.A 3rd year 1st paper (Geographical Thoughts)☝️☝️
B A 1st year 1st Paper
B.A 3rd year 1st paper ( Geographical Thoughts)
By - Dr. A.K Pandey
🤔3
श्री विश्वनाथ पी०जी० कालेज व पार्वती महिला महाविद्यालय के समस्त छात्र /छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत 15 मई, 2021 तक ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित रहेंगी। कोविड -19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहें ।
परीक्षा संबंधी सूचना
बी.ए, बी.एस-सी, बी.कॉम थर्ड ईयर, बी.एस-सी (एजी) फोर्थ ईयर, एम.ए, एम.एस-सी., और एम.कॉम. सेकंड ईयर के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता हैं कि उनके वार्षिक परीक्षा के प्रवेश पत्र का वितरण दिनांक 20/07/2021 दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से होना सुनिश्चित है। आप सभी उक्त तिथि में महाविद्यालय से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त करें। प्रवेश पत्र प्राप्त करने के पूर्व आप अपना अवशेष शुल्क जमा कर दे अन्यथा प्रवेश पत्र निर्गत नही होगा।
धन्यवाद
सूचना
M.A.ll,M.Sc.ll,M.Com.ll एवंB.Sc.(ag)IV year का प्रवेश पत्र दिनांक-21/07/2021 दिन बुधवार को मिलेगा।
Shri Vishwanath Group of Institutions
सूचना M.A.ll,M.Sc.ll,M.Com.ll एवंB.Sc.(ag)IV year का प्रवेश पत्र दिनांक-21/07/2021 दिन बुधवार को मिलेगा।
विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश पत्र उपलब्ध न होने के कारण उपरोक्त कक्षाओं का प्रवेश पत्र 21/07/2021 दिन बुधवार को वितरित होगा।
B.A.III, B.Sc.lll, B.Sc.(Ag)IV एवं B.Com.lll का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड हो गया है।
सूचना
श्री विश्वनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस कलान सुल्तानपुर के समस्त स्टाफ को सूचित किया जाता है कि दिनांक-25/09/2021 से दिनांक-30/09/2021 तक B.A., B.Sc., B.Sc.(Ag), M.A., M.Sc., एवं M.Sc.(Ag) के सभी कक्षाओं के लिए छात्राओं का बस पास बनेगा।
👍1