Shri Vishwanath Group of Institutions
23.9K subscribers
4.26K photos
286 videos
127 files
948 links
Notices & Information –
🏫 Schools to P.G. Colleges | ITI | Polytechnic | Pharmacy | B.Ed. | D.El.Ed. | Agriculture | MBA | B.Tech | Open Courses | Competitive Exams | Scholarship | Campus Placements
📍 Kalan, Sultanpur (U.P.)
🌐 www.svngoi.com
Download Telegram
सूचना
अंतिम अवसर
बी ए, बी एस-सी, बी काम, बी एस-सी कृषि, एम ए, एम काम, एम एस-सी व एम एस सी कृषि के प्रथम वर्ष सत्र 2025-26 के ऐसे विद्यार्थी जिनका किसी कारणवश समर्थ पोर्टल पर विषय अपडेट नही हो पाया है या ई मेल पर ओटीपी नही जा रहा है कल दिनांक 12/12/2025 को उपस्थित होकर विषय अपडेट कराए अन्यथा की स्थिति में आगामी 20 दिसंबर से आयोजित परीक्षा से वंचित हो जायेगे।
21🤔1🫡1
We are Hiring 📢.
4🫡4
सूचना
अंतिम अवसर
बी ए, बी एस-सी, बी काम, बी एस-सी कृषि, एम ए, एम काम, एम एस-सी व एम एस सी कृषि के प्रथम वर्ष सत्र 2025-26 के ऐसे विद्यार्थी जिनका किसी कारणवश समर्थ पोर्टल पर विषय अपडेट नही हो पाया है या ई मेल पर ओटीपी नही जा रहा है कल दिनांक 12/12/2025 को उपस्थित होकर विषय अपडेट कराए अन्यथा की स्थिति में आगामी 20 दिसंबर से आयोजित परीक्षा से वंचित हो जायेगे।
42🤔6
We are Hiring 📢.
5
Raman Mishra
Photo
विद्यार्थियों का "स्टेलांटिस” में चयन

श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के तत्वावधान में संचालित श्री विश्वनाथ निजी आई.टी.आई. कलान, सुलतानपुर के विद्यार्थियों का कैम्पस सेलेक्शन प्रक्रिया द्वारा "स्टेलांटिस होसुर तमिलनाडु" में चयन हुआ।

श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस कलान, सुलतानपुर में गुरुवार को श्री विश्वनाथ निजी आई.टी.आई. परिसर में आई.टी.आई./डिप्लोमा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये आयोजित रोजगार मेले में 80 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों ने ग्रामीणाचंल में रोजगार की अलख जगाते हुये प्रशिक्षणार्थियों को निरन्तर रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु प्रबंधतंत्र के प्रति अपना आभार प्रकट किया। संस्थापक प्रबन्धक श्री भोलानाथ सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर श्री विश्वनाथ इण्टर कालेज के प्रबन्धक श्री शशि प्रकाश सिंह, श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबन्ध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह, प्लेसमेंन्ट प्रभारी अयोध्या मण्डल श्री एच.एन. शुक्ला, प्रशासनिक अधिकारी श्री अतुल कुमार सिंह व आई.टी.आई. के प्रधानाचार्य ई. वैभव प्रताप सिंह, व कम्पनी के प्रतिनिधि समेत समस्त समस्त अनुदेशक-अनुदेशिका उपस्थित रहें।
5
दैनिक समाचार पत्रों को हृदय से आभार। 💐