Shri Vishwanath Group of Institutions
23.6K subscribers
3.36K photos
221 videos
122 files
834 links
Official Channel
Download Telegram
सूचना
आप सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय में बी.पी.एड. प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रारंभ है। विद्यार्थी महाविद्यालय में संपर्क करते हुए अपना प्रवेश शीघ्र ही करा लें।
बी.पी. एड. प्रथम वर्ष हेतु निर्धारित शुल्क मात्र 25000/- है।
👍1
सूचना

श्री विश्वनाथ पी.जी. कालेज एवम् पार्वती महिला महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि-

1- आप सभी की कक्षाओं का संचालन एक साथ सप्ताह के प्रत्येक दिन होगा।

2- जो छात्र छात्राएं आवागमन हेतु मोटरसाइकिल या स्कूटी का प्रयोग करते हैं, ऐसे समस्त छात्र छात्राओं के पास अनिवार्य रूप से ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

3- हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य है। चालक और साथ में बैठने वाले विद्यार्थी, दोनों हेलमेट का प्रयोग करेंगे। एक बाइक/स्कूटी पर एक साथ तीन विद्यार्थी नही बैठेंगे। विद्यार्थी इन नियमों का उल्लंघन नही करेंगे।

4- दिनांक 11/01/2021 से समस्त छात्र छात्राएं महाविद्यालय परिधान (कालेज ड्रेस) में आएंगे।

5- छात्राओं हेतु बस का संचालन सोमवार दिनांक 11/01/2021 से होना है। बस मे बैठने हेतु छात्राओं के पास बस पास की रसीद और उनका परिचय पत्र होना आवश्यक है। बस से संबंधित किसी असुविधा हेतु निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
9721118400, 9454470946
1
सूचना
कल दिनांक 14/01/2021 दिन गुरुवार को मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा दिनांक 15/01/2021 दिन शुक्रवार को महाविद्यालय पुन: अपने निर्धारित समय पर खुलेगा ।
Forwarded from Shri Vishwanath Group of Institutions (Nikhil Dubey)
सूचना
आप सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय में बी.पी.एड. प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रारंभ है। विद्यार्थी महाविद्यालय में संपर्क करते हुए अपना प्रवेश शीघ्र ही करा लें।
बी.पी. एड. प्रथम वर्ष हेतु निर्धारित शुल्क मात्र 25000/- है।
Examination schedule (Time table) B.P-Ed 2nd and 4th semester and B.Sc. agriculture 2nd semester
प्रिय विद्द्यार्थी
अवशेष वार्षिक शुल्क जमा करके UIN नम्बर प्राप्त करें |
श्री विश्वनाथ पी जी कॉलेज कलान
सभी छात्र छात्राओं को भारत के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं आपके लिए यह 72वा गणतंत्र सुख समृद्धि का कारक बने आप अपने जीवन कि अभिलाषाओं को पूर्ण करे ।
आप सभी का अपना संस्थान
विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स
कलान सुल्तानपुर
परीक्षा फॉर्म भरने संबंधी निर्देश👇👇👇👇
प्रिय छात्र/छात्राएं
ऐसे विधार्थी जिसने अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है वे सभी अपना एवम् अपने से संबंधित अन्य छात्र छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भर कर अभिलंब जमा कर दे जिस से आप सभी को परीक्षा से संबंधित किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े ।
धन्यवाद।
सूचना
श्री विश्वनाथ पी जी कॉलेज कलान सुल्तानपुर एवं पार्वती महिला महाविद्यालय कलान सुल्तानपुर के प्रथम वर्ष के कुछ विद्यार्थी पूर्ण शुल्क की उपलब्धता न होने के कारण अभी तक परीक्षा फॉर्म नही भर पाये है ! अतः छात्र हित को ध्यान मे रखते हुए महाविद्यालय नें यह निर्णय लिया है कि प्रथम वर्ष के ऐसे विद्यार्थी सोमवार दिनांक 22/2/2021 से न्यूनतम आधा शुल्क (पूर्ण शुल्क का 50% ) के साथ परीक्षा फॉर्म को काउंटर पर अतिशीघ्र जमा करें !
All The Students Of D.Pharm. First Year Are Informed That Their First Sessional Exam Will Be Held From 27-02-2021.

Shri Vishwanath College Of Pharmacy,
Kalan, Sultanpur.
👍1
प्रिय विद्द्यार्थी
बैक पेपर परीक्षाफल निकलना प्रारम्भ हो गया है आप अपना प्रवेश सुनिश्चित करते हुए अपना परीक्षा फॉर्म इंटरनेट मार्कशीट लगाकर जमा करें |
श्री विश्वनाथ पी जी कॉलेज कलान
👍4
बी.एड. प्रवेश संबंधी आवश्यक सूचना
सभी सम्मानित अभिभावक एवं छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बी.एड. सत्र 2021- 23 में प्रवेश संबंधी आवेदन प्रक्रिया दिनांक 18/02/2021 से ऑनलाइन प्रारंभ है, स्नातक/ परास्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत/ उत्तीर्ण छात्र छात्राएं दिनांक 15 /03/ 2021 तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं तथा दिनांक 22/03/2021 तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं| सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र E.W.S. का प्रमाण पत्र बनवा कर आवेदन कर सकते हैं, इस श्रेणी के छात्रों को 10% का आरक्षण भारत सरकार द्वारा दिया जाएगा, प्रवेश संबंधी किसी जानकारी के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं|
9451429907
6307540874
9511440550
UP B.Ed. JEE: लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है अब बिना किसी विलंब शुल्क के 24 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं, पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021 थी। 25 मार्च से 31 मार्च के बीच ऑनलाइन आवेदन विलंब शुल्क के साथ किए जा सकते हैं ।10 मई से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं।प्रवेश परीक्षा 19 मई को प्रस्तावित है।20 से 25 जून के बीच प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा तथा 12 जुलाई से काउंसिलिंग शुरू करने का प्रस्ताव है I
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, पालीटेक्निक संस्थाओ में वर्ष 2021 के लिए प्रवेश हेतु प्रदेश स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन जून माह के तृतीय सप्ताह किया जायेगा| इस वर्ष समस्त ग्रुपों की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से सम्पादित कराई जाएगी| प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर योग्यता क्रम एवं मेरिट के अनुसार अभ्यथिर्यो को प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष लेटरल एन्ट्री में प्रवेश हेतु संस्था एवं पाठ्यक्रम का आवंटन चरणबद्ध ऑनलाइन काउन्सलिंग के द्वारा माह जून के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ होगा।

ऑनलाइन आवेदन दिनांक 26-02-2021 से प्रारंभ हो चूका है| ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15-04-2021 निर्धारित है|
सूचना
श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज एवम् पार्वती महिला महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वार्षिक परीक्षा के दृष्टिगत आज दिनांक 26/03/2021 से ऑफ लाइन कक्षाओं का संचालन बंद कर दिया गया है।
सेमेस्टर क्रम मे संचालित समस्त पाठ्यक्रम की ऑफलाइन कक्षाओ को भी आज दिनांक 26/03/2021 से दिनांक 31/03/2021 तक बंद किया गया है, जिन पाठ्यक्रम/ कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा की डेट शीट जारी हो गई है वे अपने पूर्वघोषित सूचना के अनुसार कोविड गाइडलाइन को पालन कराते हुए परीक्षा संपन्न कराये । कार्यालय खुला रहेगा। कॉलेज बस नही चलेगी !
👍1
Forwarded from Nikhil Dubey
सूचना
सभी छात्र/ छात्राओं को सुचित किया जाता है कि कोविड संक्रमण के कारण वार्षिक परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा आगे बढ़ा दी गई है एवम् ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन का निर्देश दिया हैं, इस कारण से कल दिनांक 19/04/2021 से आप सभी हेतु ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित किया गया है जिसका टाइमटेबल निम्नवत है
ध्यान रहे कि स्नातक की ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन टेलीग्राम चैनल पर तथा परास्नातक की कक्षाओं का संचालन सभी के पहले से बने ग्रुप के माध्यम से होगा ।
अतः आप सभी छात्र छात्राओं से अपेक्षा की जाती है की आप सभी वीडियो, नोट्स या लाइव क्लास के माध्यम से पढ़ाई करे स्टडी मैटेरियल आप के समय सरणी के अनुसार पूर्वनिर्धारित समय पर आप के ग्रुप पर भेजा जाएगा उसको पढ़ देख कर आप अपनी कठनाई निवारण हेतु संबंधित अध्यापक से प्रश्न पूछ सकते है।
आप सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को इस ग्रुप से जोड़ने का कष्ट करें जिससे अधिकतम विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त हो सके
सूचना

सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आप सब की ऑनलाइन कक्षाएँ वीडियोज और नोट्स के माध्यम से संचालित हो रही हैं।

इस हेतु एक समय-सारणी निश्चित की गई है। समय सारणी में वर्णित समयानुसार आप सभी को लिखित सामग्री या लाइव क्लास उपलब्ध कराया जा रहा है।

आशा है कि इन प्रयासों से आप को लाभ प्राप्त हो रहा होगा। इसके द्वारा आप सभी अपनी परीक्षा की तैयारी करते रहें।

कोरोना संक्रमण कम होने पर आप की परीक्षा का कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिया जाएगा।
तब तक आप स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखते हुए लाइव कंटेंट का लाभ उठा कर अपने अध्ययन को सतत बनाए रखें।
Streaming start at 11 o clock