न ब्रम्हा न विष्णुश्च न रुद्रो न च देवताः।
एक एव भवेदविश्वकर्मा विश्वाधिदेवता ।।
अखंड मानस पाठ के विश्राम दिवस एवं विश्वकर्मा पूजा के पुनीत अवसर पर श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत विद्यार्थियों हेतु नवनिर्मित छात्रावास पर संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी ने परिवार सहित पूजा-अर्चना एवं हवन किया। विश्वकर्मा जयंती पर दिव्य शिल्पकार, देव वास्तुकार एवं सृष्टि के महान रचयिता भगवान विश्वकर्मा की आराधना कर सभी के लिए आशीर्वाद की कामना किया। हवन की पवित्र ज्योति सबके जीवन में उन्नति, नवाचार, समृद्धि एवं सफलता का मार्ग प्रशस्त करे।
https://www.facebook.com/share/p/1JKaEy7RKc/
एक एव भवेदविश्वकर्मा विश्वाधिदेवता ।।
अखंड मानस पाठ के विश्राम दिवस एवं विश्वकर्मा पूजा के पुनीत अवसर पर श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत विद्यार्थियों हेतु नवनिर्मित छात्रावास पर संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी ने परिवार सहित पूजा-अर्चना एवं हवन किया। विश्वकर्मा जयंती पर दिव्य शिल्पकार, देव वास्तुकार एवं सृष्टि के महान रचयिता भगवान विश्वकर्मा की आराधना कर सभी के लिए आशीर्वाद की कामना किया। हवन की पवित्र ज्योति सबके जीवन में उन्नति, नवाचार, समृद्धि एवं सफलता का मार्ग प्रशस्त करे।
https://www.facebook.com/share/p/1JKaEy7RKc/
❤31🙏11🫡2