Shri Vishwanath Group of Institutions
23.6K subscribers
3.53K photos
262 videos
122 files
886 links
Official Channel
Download Telegram
आज संस्थान सभागार में एक गरिमामयी शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर-अयोध्या शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी, प्रख्यात अधिवक्ता श्रीमान अजय सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में वित्त-विहीन शिक्षकों का भविष्य कैसे उज्ज्वल व सुरक्षित हो सके इस पर उन्होंने विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर सीएल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता एवं जनपद सुल्तानपुर के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य श्रीमान हवलदार सिंह, शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं सरस्वती इंटर कॉलेज उमरी के प्रवक्ता श्रीमान संजय सिंह, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज उत्तरी के प्रवक्ता श्रीमान हरिद्वार सिंह सहित श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक आदरणीय डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी उपस्थित रहे। डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी ने अपने संबोधन में उनके आने का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर समस्त शिक्षकों को भगवान से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना किया। प्रबंध निदेशक ने परंपरागत तरीके से हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी समस्त स्टाफ को वस्त्र एवं बैग सप्रेम भेंट किया।

https://www.facebook.com/share/p/18mHCf9kFY/
22
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत नवनिर्मित छात्रावास में विश्वकर्मा पूजा के एक दिन पूर्व अखंड मानस पाठ का शुभारंभ 🙏

https://www.facebook.com/share/v/19c9EkKm8j/
33🙏15🥰2👏2
न ब्रम्हा न विष्णुश्च न रुद्रो न च देवताः।
एक एव भवेदविश्वकर्मा विश्वाधिदेवता ।।

अखंड मानस पाठ के विश्राम दिवस एवं विश्वकर्मा पूजा के पुनीत अवसर पर श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत विद्यार्थियों हेतु नवनिर्मित छात्रावास पर संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी ने परिवार सहित पूजा-अर्चना एवं हवन किया। विश्वकर्मा जयंती पर दिव्य शिल्पकार, देव वास्तुकार एवं सृष्टि के महान रचयिता भगवान विश्वकर्मा की आराधना कर सभी के लिए आशीर्वाद की कामना किया। हवन की पवित्र ज्योति सबके जीवन में उन्नति, नवाचार, समृद्धि एवं सफलता का मार्ग प्रशस्त करे।

https://www.facebook.com/share/p/1JKaEy7RKc/
31🙏11🫡2