Shri Vishwanath Group of Institutions
23.7K subscribers
3.56K photos
270 videos
122 files
894 links
Official Channel
Download Telegram
Thank you to our esteemed print media partners for beautifully capturing and sharing the moments of our Parents' Orientation Programme. Your support helps us reach hearts beyond our campus! 📰
👏64
🔺 ▫️सूचना ▫️🔺

1- समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2025-26 की समस्त कक्षाएं दिनांक - 28/07/2025 दिन सोमवार से संचालित हैं। आप सभी अपने-अपने निर्धारित ड्रेस (गणवेश) में परिचय पत्र के साथ नियमित उपस्थित होकर अध्ययन करें।

2- इस सत्र से परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का भी ड्रेस वही रहेगा जो स्नातक के लिए निर्धारित है, अर्थात परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए सफेद शर्ट एवं काला पैंट और छात्राओं के लिए सफेद सलवार, कुर्ता एवं दुपट्टा।

3- ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अभी तक अपना प्रवेश नहीं कराया है, वे दिनांक - 31/07/2025 तक अपना प्रवेश अवश्य दर्ज करवा लें। उक्त तिथि के बाद निर्धारित विलम्ब शुल्क रु 500 देय होगा।

4- जिन छात्राओं ने अभी तक अपना बस पास नहीं बनवाया है, वे दिनांक - 31/07/2025 तक अपना बस पास अवश्य बनवा लें।
31👏3
नवीन सत्र 2025-26 के शुभागमन पर शैक्षणिक उन्नयन के क्रम में श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के सभागार में श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी ने समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारीगणों के साथ शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन, समय-निष्ठता, व्यवहार-कुशलता पर व्यापक चर्चा करते हुए उत्तरोत्तर गुणात्मक सुधार हेतु संकल्प लिया व अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित किए। इस अवसर पर चंदौली के पूर्व डी.एफ.ओ. श्री दिनेश सिंह जी, श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री शशि प्रकाश सिंह जी, प्रशासनिक अधिकारी श्री अतुल सिंह जी एवं पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह जी सहित संस्थान के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं, लिपिकगण एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

https://www.facebook.com/share/1F1zKKLKAs/
6