Shri Vishwanath Group of Institutions
23.4K subscribers
2.53K photos
186 videos
118 files
739 links
Official Channel
Download Telegram
📢 जीकप में रजिस्ट्रेशन हेतु अंतिम अवसर – 20 मई 2025 तक।

🎓 श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ़ पॉलिटेक्निक, कलान, सुलतानपुर (कॉलेज कोड: 2741) में JEECUP-2025 के माध्यम से प्रवेश हेतु आवेदन शुरू।

📘 Polytechnic Admissions Open 2025-26
📍 आवेदन फॉर्म कॉलेज द्वारा निःशुल्क भरा जा रहा है।

📞 संपर्क करें:
9565918273, 8271941725, 7275719788, 7800538110, 8756602674
🙏54🫡2
📢 जीकप में रजिस्ट्रेशन हेतु अंतिम अवसर – 20 मई 2025 तक।

🎓 श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, कलान, सुलतानपुर (कॉलेज कोड: 2716) में JEECUP-2025 के माध्यम से प्रवेश हेतु आवेदन शुरू।

📘 D.Pharma. Admissions Open 2025-26
📍 आवेदन फॉर्म कॉलेज द्वारा निःशुल्क भरा जा रहा है।

📞 संपर्क करें:
9565281539, 9821276590, 9140761706, 8840667146, 7999898337
11🙏6
RML_Scheme12025.pdf
8.5 MB
Document from Ajeet Singh
👏5🫡41
परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा समय (प्रथम पाली) को परिवर्तित कर 07:00 - 09:00 AM बजे से संशोधित कर 10:00-12:00 AM कर दिया गया है,, आप सभी इस जानकरी से अवगत रहें ll *परीक्षा तिथि और चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है l
🙏51🥰5🤔52
👏157🥰2
👏198
M.A., M.Sc. एवं M.Com. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक-22/05/2025 से प्रारंभ हो रही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आप सभी को निम्नलिखित प्रपत्रों को अनिवार्य रूप से साथ में लाना होगा -
1- आनलाइन प्रवेश पत्र की रंगीन कापी
2- कालेज का परिचय पत्र बिना कवर का
नोट - परीक्षा में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच अथवा किसी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाना पूर्णतया वर्जित है।
🥰204👏2🤔2
👏73
👏102🫡1
🥰12👏2
📢 जीकप में रजिस्ट्रेशन हेतु अंतिम अवसर – 20 मई 2025 तक।

🎓 श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ़ पॉलिटेक्निक, कलान, सुलतानपुर (कॉलेज कोड: 2741) में JEECUP-2025 के माध्यम से प्रवेश हेतु आवेदन शुरू।

📘 Polytechnic Admissions Open 2025-26
📍 आवेदन फॉर्म कॉलेज द्वारा निःशुल्क भरा जा रहा है।

📞 संपर्क करें:
9565918273, 8271941725, 7275719788, 7800538110, 8756602674
🙏8
🙏7
📢 *जीकप में रजिस्ट्रेशन हेतु अंतिम अवसर – 20 मई 2025 तक।*

🎓 श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, कलान, सुलतानपुर (कॉलेज कोड: 2716) में *_JEECUP-2025 के माध्यम से प्रवेश हेतु आवेदन शुरू।_*

📘 *D.Pharma. Admissions Open 2025-26*
📍 *आवेदन फॉर्म कॉलेज द्वारा निःशुल्क भरा जा रहा है।*

📞 संपर्क करें:
9565281539, 9821276590, 9140761706, 8840667146, 7999898337
🙏115
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
📢 सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश-प्रारंभ
🎓 श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक, कलान, सुल्तानपुर

⚙️ डिप्लोमा कोर्सेस: Civil | Mechanical | Electrical | Computer Science
🎯 सरकारी व प्राइवेट नौकरियों के बेहतरीन अवसर!

📍 निकट बिलवाई रेलवे स्टेशन
संपर्क करें: 9565918273, 8271941725, 7275719788, 7800538110, 8756602674
🌐 www.svncp.in
18🙏8🥰3🤔3👏1
LL_261fb466-8e10-4a57-98eb-d69edda10a14.pdf
497.5 KB
B.Sc.Ag, M.Sc.Ag तथा B.P.Ed. सम सेमेस्टर परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म संबंधी सूचना
🙏247🤔5
📚 Admissions Open 2025-26

श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान, सुलतानपुर
स्नातक, स्नातकोत्तर व प्रोफेशनल कोर्सेस में लें प्रवेश एवं बनाएं उज्ज्वल भविष्य।

उन्नत सुविधाएं | अनुभवी शिक्षक | रोजगारपरक शिक्षा
🌐 www.svnpg.ac.in
📞 संपर्क करें: 9839160162, 9450213676
🙏121
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
Empowering young minds, fostering creativity, and building confidence.

Watch our summer camp highlights at Shivbrat Singh Children Academy.
👏1310🥰2
*आवश्यक सूचना*:-
*बी.एस-सी. (कृषि) षष्ठम् सेमेस्टर* के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता हैं कि आप का परीक्षा फार्म दिनांक 22.05.2025 से ऑनलाइन भरा जा रहा है जिसमें *इलेक्टिव विषय* में केवल और केवल *Weed management* विषय का ही चुनाव करना है।
Note - ऑनलाइन परीक्षा फार्म निर्धारित शुल्क के साथ अंतिम तिथि 30.05.2025 तक महाविद्यालय में अवश्य जमा कर दें।
🤔145🙏4🫡2
*आवश्यक सूचना*:-
*बी.एस-सी. (कृषि) अष्टम् सेमेस्टर* के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता हैं कि आप का परीक्षा फार्म दिनांक 22.05.2025 से ऑनलाइन भरा जा रहा है जिसमें केवल निम्न दो *मॉड्यूल* का ही चुनाव करना है-
1. Seed Production and Technology
2. Mushroom Cultivation Technology

*Note -* ऑनलाइन परीक्षा फार्म निर्धारित शुल्क के साथ अंतिम तिथि 30.05.2025 तक महाविद्यालय में अवश्य जमा कर दें।
🤔1913🙏3
विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की कला सिखाती है स्काउट/गाइड : डॉ. वेद प्रकाश सिंह

भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर-प्रदेश प्रादेशिक मुख्यालय गोल मार्केट, महानगर, लखनऊ के निर्देशन में आयोजित पांच दिवसीय डी.एल.एड. (बी.टी.सी.) स्काउट-गाइड प्रशिक्षण श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज कलान एवं शिवव्रत सिंह शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान, अर्गूपुर कला, जौनपुर सामूहिक प्रशिक्षण के चौथे दिवस पर सभी प्रशिक्षुओं ने आज तंबू निर्माण, रंगोली निर्माण, भोजन - मुख्य रूप से चोखा और बाटी बनाकर पूरे संस्थान परिवार का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि के रूप में
डॉ. वेद प्रकाश सिंह (प्रबंध निदेशक, श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कलान)
श्री शशि प्रकाश सिंह (प्रबंधक, श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज, कलान)
श्री अतुल कुमार सिंह (प्रशासनिक अधिकारी, श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस कलान)

विशिष्ट अतिथि के रूप में
डॉ. मनोज कुमार सिंह , प्राचार्य, श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज कलान
डॉ. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह , प्राचार्य, पार्वती महाविद्यालय कलान
डॉ. आशुतोष सिंह, प्रधानाचार्य, श्री विश्वनाथ इण्टर कॉलेज, कलान
श्री वैभव प्रताप सिंह , प्रधानाचार्य, श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई.टी.आई.कलान
श्री डी. पी. सिंह , प्रवक्ता, श्री विश्वनाथ इण्टर कॉलेज, कलान
श्री रुद्र प्रताप सिंह , प्रधानाचार्य, शिवव्रत सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी एवं संस्थान के
प्राचार्य रवींद्र सिंह ,प्रवक्ता विभव सिंह, के. के. सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, रमेश कुमार राजभर, सुजीत त्रिपाठी, राधेश्याम बिन्द, के साथ-साथ संस्थान परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

स्काउट गाइड-प्रशिक्षक:
श्री गौरव सिंह, ए. एल. टी., जिला संगठन आयुक्त स्काउट, सुल्तानपुर
महेंद्र कुमार वर्मा , प्री. ए. टी., ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट, सुल्तानपुर
नीतेश कुमार प्रजापति , एच. डब्ल्यू. बी., ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट, जौनपुर
अम्बुज सिंह, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट, जौनपुर

ने बताया कि इस पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण में नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, बायाँ हाथ मिलाना, इतिहास, संगठन, प्राथमिक सहायता, संकेत वार्ता, टेंट पिचिंग, कैंप फायर, ड्रिल, के साथ-साथ आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें लीडर सतीश शर्मा, अजीत अग्रहरि, मयंक, सुदर्शन ने मिलकर अतिथि के सामने प्रदर्शन किया।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid025dgDGD7hqba7PcQtAd4RQU191LbZQhu7ewZw4T1cQpZ73gknbbXMu7GxEwYRjhSvl&id=100083421485193&mibextid=CDWPTG
🥰1413