✅ आई.टी.आई. उत्तीर्ण विद्यार्थियों (18–26 वर्ष) हेतु सुनहरा अवसर।
🛠️ श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई.टी.आई., कलान, सुल्तानपुर में सुजुकी मोटर्स का कैंपस प्लेसमेंट।
📅 23 अप्रैल 2025 ⏰ सुबह 9:30 बजे
💼 पद: FTC / अप्रेंटिस
💰 वेतन: ₹18,300 अप्रेंटिस हेतु - ₹24,550 FTC हेतु प्रतिमाह।
📍 स्थान: श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई.टी.आई., कलान, सुल्तानपुर।
📞 संपर्क करें: 7991532589, 9838348886, 9129276515
🛠️ श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई.टी.आई., कलान, सुल्तानपुर में सुजुकी मोटर्स का कैंपस प्लेसमेंट।
📅 23 अप्रैल 2025 ⏰ सुबह 9:30 बजे
💼 पद: FTC / अप्रेंटिस
💰 वेतन: ₹18,300 अप्रेंटिस हेतु - ₹24,550 FTC हेतु प्रतिमाह।
📍 स्थान: श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई.टी.आई., कलान, सुल्तानपुर।
📞 संपर्क करें: 7991532589, 9838348886, 9129276515
🙏19🤔4❤2
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
The kids had a blast at our academy — jumping through rings with excitement and finishing off the fun by trying to grab the ball at the end.
#sbsca #kalan #svngoi
#sbsca #kalan #svngoi
❤23👏4
विद्यार्थियों का "सुजुकी मोटर्स" में हुआ चयन
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में संचालित श्री विश्वनाथ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कलान, सुलतानपुर के प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों का कैम्पस प्लेसमेन्ट के माध्यम से सुजुकी मोटर्स (गुजरात) में चयन हुआ। इस प्लेसमेन्ट में लगभग 114 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के माध्यम से 76 प्रशिक्षणार्थियों का चयन कम्पनी के द्वारा किया गया। संस्थापक प्रबन्धक श्री भोलानाथ सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के अन्दर उपस्थित प्रतिभा को निखारने हेतु संस्थान सदैव प्रयत्नशील रहेगा। इस मौके पर श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के कुलानुशासक डॉ. वेद प्रकाश सिंह, प्रशासनिक अधिकारी श्री अतुल कुमार सिंह, आई.टी.आई. के प्रधानाचार्य श्री वैभव प्रताप सिंह तथा कम्पनी के प्रतिनिधि समेत कई लोग मौजूद रहे।
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में संचालित श्री विश्वनाथ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कलान, सुलतानपुर के प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों का कैम्पस प्लेसमेन्ट के माध्यम से सुजुकी मोटर्स (गुजरात) में चयन हुआ। इस प्लेसमेन्ट में लगभग 114 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के माध्यम से 76 प्रशिक्षणार्थियों का चयन कम्पनी के द्वारा किया गया। संस्थापक प्रबन्धक श्री भोलानाथ सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के अन्दर उपस्थित प्रतिभा को निखारने हेतु संस्थान सदैव प्रयत्नशील रहेगा। इस मौके पर श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के कुलानुशासक डॉ. वेद प्रकाश सिंह, प्रशासनिक अधिकारी श्री अतुल कुमार सिंह, आई.टी.आई. के प्रधानाचार्य श्री वैभव प्रताप सिंह तथा कम्पनी के प्रतिनिधि समेत कई लोग मौजूद रहे।
🙏20