आज दिनांक 30 मार्च दिन रविवार को श्री विश्वनाथ छात्रवृत्ति परीक्षा सत्र 2025-26 का आयोजन श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस कलान, सुलतानपुर के प्रांगण में सकुशल सम्पन्न हुआ। इस परीक्षा में लगभग 08 हजार से भी अधिक परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा के दौरान विद्यार्थी संस्थान की शैक्षणिक व्यवस्था, अनुशासन एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर को देखकर काफी अभिभूत हुए। अभिभावकों ने मेधावी छात्र कल्याणकारी योजना के आयोजन हेतु प्रबन्धक भोलानाथ सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस दौरान आये हुए समस्त अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डॉ० वेद प्रकाश सिंह ने स्वागत एवं अभिनन्दन किया साथ ही विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनायें दी। अवगत कराना है कि श्री विश्वनाथ छात्रवृत्ति परीक्षा के माध्यम से प्रतिवर्ष लगभग 20 लाख की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। परीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल 2025 को संस्थान की ऑनलाईन वेबसाइट www.svngoi.com पर घोषित किया जायेगा।
🙏18❤11🤔2
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
❤44🥰7🤔3🙏3
श्री विश्वनाथ छात्रवृति परीक्षा 2025 के सफल आयोजन पर प्रिंट मीडिया की कवरेज 👀
🤔27
B.A.,B.Sc.,B.Com., B.B.A.,B.C.A.,B.Sc.(Ag),M.A.,M.Sc.,M.Com.एवंM.Sc.(Ag)सत्र:2024-2025 विषम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप में से जिन्होंने अभी तक किसी कारण वश सम सेमेस्टर में प्रवेश नहीं लिया है, वे सभी बिना विलम्ब शुल्क के दिनांक -05/04/2025 तक प्रवेश ले सकते हैं और रू500 विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक -10/04/2025 तक । आप सभी के हित को ध्यान में रखते हुए प्रवेश हेतु एक और अवसर प्रदान किया गया है।अतः उक्त निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से अपना प्रवेश दर्ज करवा लें।
🤔20🙏10❤7🥰2
PG E-KYC PENDING LIST.pdf
619.7 KB
उपरोक्त सूची के सभी परास्नातक विद्यार्थी अपना आधार E-KYC किसी नजदीकी जनसेवा केंद्र से नीचे दिए लिंक के माध्यम से दिनांक 07/04/2025 तक अवश्य वेरिफाई करा लें अन्यथा प्रशासन की डिजिशक्ति योजना के अंतर्गत मिलने वाले टैबलेट से वंचित हो जाएंगे। किसी विसंगति की स्थिति में कालेज में काउंटर नंबर 2 पर संपर्क कर सकते हैं।
https://aadhaar.digishaktiup.in/#
🔺नोट – 1. यह सूची 2024 तक कोर्स उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों की है। जो विद्यार्थी अभी अध्ययनरत हैं, उनकी सूची बाद में आएगी।
🔺2. सूची के जो विद्यार्थी पूर्व में कालेज से अपना डेटा करेक्शन करा चुके हैं, वो अब अपना E-KYC वेरिफाई कर लें।
https://aadhaar.digishaktiup.in/#
🔺नोट – 1. यह सूची 2024 तक कोर्स उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों की है। जो विद्यार्थी अभी अध्ययनरत हैं, उनकी सूची बाद में आएगी।
🔺2. सूची के जो विद्यार्थी पूर्व में कालेज से अपना डेटा करेक्शन करा चुके हैं, वो अब अपना E-KYC वेरिफाई कर लें।
🫡19❤5🙏2
UG E-KYC PENDING LIST.pdf
1.2 MB
उपरोक्त सूची के सभी स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी अपना आधार E-KYC किसी नजदीकी जनसेवा केंद्र से नीचे दिए लिंक के माध्यम से दिनांक 07/04/2025 तक अवश्य वेरिफाई करा लें अन्यथा प्रशासन की डिजिशक्ति योजना के अंतर्गत मिलने वाले स्मार्टफोन से वंचित हो जाएंगे। किसी विसंगति की स्थिति में कालेज में काउंटर नंबर 2 पर संपर्क कर सकते हैं।
https://aadhaar.digishaktiup.in/#
🔺नोट – 1. यह सूची 2024 तक कोर्स उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों की है। जो विद्यार्थी अभी अध्ययनरत हैं, उनकी सूची बाद में आएगी।
🔺2. सूची के जो विद्यार्थी पूर्व में कालेज से अपना डेटा करेक्शन करा चुके हैं, वो अब अपना E-KYC वेरिफाई कर लें।
https://aadhaar.digishaktiup.in/#
🔺नोट – 1. यह सूची 2024 तक कोर्स उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों की है। जो विद्यार्थी अभी अध्ययनरत हैं, उनकी सूची बाद में आएगी।
🔺2. सूची के जो विद्यार्थी पूर्व में कालेज से अपना डेटा करेक्शन करा चुके हैं, वो अब अपना E-KYC वेरिफाई कर लें।
🤔26👏11❤7🥰7
NEP246SemApr01,2025_a2faa50b-2c38-4eac-92ff-b61ec7169f61.pdf
509.4 KB
⛔️ सम –सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म से संबंधित सूचना
🙏32❤8🤔7👏4