Shri Vishwanath Group of Institutions
23.7K subscribers
3.55K photos
269 videos
122 files
892 links
Official Channel
Download Telegram
GS.pdf
440.6 KB
GS.pdf
29🤔2
M.Sc.(Ag) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर Horticulture विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -04/03/2025 दिन मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से सम्पन्न होगी।

M.Sc.(Ag) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर Genetics and Plant Breeding विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -04/03/2025 दिन मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से सम्पन्न होगी।
18
🏫 श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कलान, सुल्तानपुर (उ.प्र.) में बी.फार्मा एडमिशन 2025-26 प्रारंभ।

🎓 प्रवेश प्रक्रिया: CUET (UG)-2025 के माध्यम से

📝 विशेष सुविधा: आवेदन फॉर्म कॉलेज द्वारा ✍️ निःशुल्क भरा जाएगा

📅 अंतिम तिथि: 22 मार्च 2025

जल्दी करें - सीमित समय के लिए अवसर
📞 अधिक जानकारी व सहायता के लिए संपर्क करें:
📲 9565281539 | 9821276590 | 9140761706 | 8840667146 | 7999898337
👏10🤔1
B.A.,B.Sc.,B.Com., B.B.A.,B.C.A.,B.Sc.(Ag),M.A.,M.Sc.,M.Com.एवंM.Sc.(Ag)सत्र:2024-2025 विषम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप में से जिन्होंने अभी तक सम सेमेस्टर में प्रवेश नहीं लिया है, वे सभी दिनांक -10/03/2025 तक अनिवार्य रूप से अपना प्रवेश दर्ज करवा लें। आप सभी के हित को ध्यान में रखते हुए यह अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है। उक्त तिथि तक जो विद्यार्थी अपना प्रवेश दर्ज नहीं कराता हैं, उनके शुल्क में रू500 विलम्ब शुल्क जोड़ दिया जाएगा।
🫡22🤔71
M.Sc.(Ag) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर Agronomy विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -06/03/2025 दिन वृहस्पतिवार को प्रातः 10.30 बजे से सम्पन्न होगी।

M.Sc.(Ag) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर Soil Science विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -06/03/2025 दिन वृहस्पतिवार को प्रातः 10.30 बजे से सम्पन्न होगी।

M.Sc.(Ag) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर Animal Husbandry and Dairying विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -06/03/2025 दिन वृहस्पतिवार को प्रातः 10.30 बजे से सम्पन्न होगी।
18
श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज के प्रबंधक माननीय श्री शशि प्रकाश सिंह जी ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण करते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना कर माँ सरस्वती जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध-निदेशक माननीय डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान अतुल सिंह जी, श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह जी सहित संस्थान के समस्त शिक्षक, पदाधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
13👏6🤔3
🙏165🤔3