श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के अंतर्गत संचालित संस्थान श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज द्वारा उरेहा मैदान में आयोजित सात दिवसीय अंतरमहाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के छठवें दिवस पर श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमान उदय प्रकाश सिंह जी का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया व टॉस के उपरांत नंदिनी नगर पी.जी. कॉलेज व के.एन.आई. पी.जी. कॉलेज की दोनों टीमों में ऊर्जा व उत्साह भरते हुए अपनी शुभकामनायें प्रेषित किया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान अतुल सिंह जी, श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह सहित क्रीड़ा परिषद के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
👏7