🏏 श्री विश्वनाथ पी. जी. कॉलेज की शानदार जीत 🎉
अन्तरमहाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 में श्री विश्वनाथ पी. जी. कॉलेज, कलान ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (कैम्पस टीम) को 21 रनों से हराया। टीम कलान की तरफ़ से प्रवेश यादव के शानदार 63(32) और आदित्य राजभर के 33(29) रनों की बदौलत टीम ने 171/8 का स्कोर बनाया। जवाब में विश्वविद्यालय की टीम की तरफ़ से शिवेंद्र (37) और निमेश (20) की पारियों के बावजूद कैम्पस टीम 150/7 तक ही पहुँच पाई।
अन्तरमहाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 में श्री विश्वनाथ पी. जी. कॉलेज, कलान ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (कैम्पस टीम) को 21 रनों से हराया। टीम कलान की तरफ़ से प्रवेश यादव के शानदार 63(32) और आदित्य राजभर के 33(29) रनों की बदौलत टीम ने 171/8 का स्कोर बनाया। जवाब में विश्वविद्यालय की टीम की तरफ़ से शिवेंद्र (37) और निमेश (20) की पारियों के बावजूद कैम्पस टीम 150/7 तक ही पहुँच पाई।
❤9
🏏 संस्थान के प्रबंध निदेशक ने श्री विश्वनाथ पी. जी. कॉलेज क्रिकेट टीम को शुभकामनाएँ प्रेषित किया। 🎉
आज श्री विश्वनाथ पी. जी. कॉलेज, कलान क्रिकेट टीम की शानदार जीत के बाद संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने टीम के खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम की सराहना की व साथ ही प्रवेश यादव (63 रन) व आदित्य राजभर (33 रन) की बेहतरीन पारियों के साथ-साथ अखिलेश यादव व गोविंद बिंद की गेंदबाजी की भी प्रशंसा की।
आज श्री विश्वनाथ पी. जी. कॉलेज, कलान क्रिकेट टीम की शानदार जीत के बाद संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने टीम के खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम की सराहना की व साथ ही प्रवेश यादव (63 रन) व आदित्य राजभर (33 रन) की बेहतरीन पारियों के साथ-साथ अखिलेश यादव व गोविंद बिंद की गेंदबाजी की भी प्रशंसा की।
❤15