प्रिय विद्यार्थी अपने संस्थान के उरेहा स्टेडियम में आज दिनांक -24/01/2025 को सात दिवसीय अन्तर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता का समापन दिनांक -31/01/2025 को होगा। इच्छुक विद्यार्थी दिनांक 24 जनवरी से 31 जनवरी तक उरेहा स्टेडियम कलान सुल्तानपुर में आयोजित क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का आनंद उठाए।
🙏7🤔1🫡1
B.A., B.Sc., B.Com., M.A., M.Sc. एवं M.Com. के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप सभी के हित को ध्यान में रखते हुए प्रवेश तिथि को दिनांक -27/01/2025 तक विस्तारित की जाती है। उक्त तिथि तक आप सभी अपने-अपने अगले सेमेस्टर में प्रवेश अवश्य दर्ज करवा लें ।
🥰8🙏3🤔1🫡1