Shri Vishwanath Group of Institutions
23.7K subscribers
3.56K photos
270 videos
122 files
894 links
Official Channel
Download Telegram
27🙏10👍9🤔1
https://www.facebook.com/share/159CJoVGPs/

श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह "राजू भईया" के नेतृत्व में शिवधाम बेलवाई दिनांक 15-नवंबर-2024 समय सायं 3 बजे से होने वाले 1,21,111 दीपों के प्रज्वलन उत्सव के भव्य आयोजन हेतु विगत कई दिनों से निरंतर चल रही तैयारियों के संबंध में आज NSS के स्वयंसेवी छात्रों ने परिसर को स्वच्छ करने में श्रमदान दिया। इस अवसर पर मार्गदर्शक के रूप में श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान, सुल्तानपुर के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह, कार्यक्रमाधिकारी व संस्थान के अन्य कर्मचारी जनों की उपस्थिति रही।
25👍18🙏8👏4
Ans..pdf
413.1 KB
श्री विश्वनाथ पी0 जी0 कॉलेज कलान, सुल्तानपुर (उ0 प्र0 ) प्रतियोगिता परीक्षा-2024-25
विषय-सामान्य हिन्दी
उत्तर माला -A-05
👍376🤔1
Shri Vishwanath Group of Institutions
SVNPGC Tablet Distribution.pdf
उक्त सूची में सम्मिलित ऐसे विद्यार्थी, जो आज दिनांक -13/11/2024 को अपना टेबलेट प्राप्त नहीं कर सके हैं, वे दिनांक -18/11/2024 दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे कालेज आकर अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें। अन्यथा की स्थिति में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
👍4619🙏7🥰3🤔2
pg yearly (1).pdf
645.7 KB
उपर्युक्त सूची सत्र 2022–23 परास्नातक की वार्षिक परीक्षा प्रणाली के ऐसे विद्यार्थियों की है, जिन्होंने अभी तक अपना EKYC पूरा नहीं किया है। यह सभी विद्यार्थी दिनांक 20/11/2024 तक अपना EKYC निम्नलिखित लिंक के माध्यम से अनिवार्य रूप से करा लें, अन्यथा शासन द्वारा मिलने वाले टैबलेट/स्मार्टफोन से वंचित हो जाएंगे, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व उनका स्वयं का होगा।

https://digishaktiup.in/app/EPramaan/SendServiceToEpramaan#

अगर EKYC में उनका कोई डाटा गलत प्रदर्शित हो रहा है, तो दिनांक 18 से 20 नवंबर 2024 के मध्य महाविद्यालय में संपर्क करते हुए सुधार करा लें।

नोट– परास्नातक सेमेस्टर प्रणाली के विद्यार्थियों की सूचना बाद में दी जाएगी।
👍728👏5
19👍10🙏8