Shri Vishwanath Group of Institutions
23.7K subscribers
3.68K photos
271 videos
123 files
899 links
Official Channel
Download Telegram
• शिवव्रत सिंह शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में छात्रवृत्ति के आधार पर सभी वर्ग व जाति के विद्यार्थियों का बी.एड्. में निःशुल्क प्रवेश,

• सरकारी शुल्क से ₹10,000 कम वार्षिक शुल्क में प्रवेश,

• सभी विद्यार्थियों के लिए संस्थान में निः शुल्क काउंसलिंग की सुविधा,

• सीधे प्रवेश के साथ आसान किस्तों में शुल्क भुगतान की सुविधा.
👍7012🤔9👌5👏4🥰3
घर से दूर जाकर कोचिंग करने की चिन्ता अब समाप्त।
👌84👍4742🙏10🤔8🥰1👏1
समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है। की विगत काफी दिनों से छात्रों के अभिभावकों की मांग पर छात्रों को भी बस सुविधा प्रदान की जाती है। अतः जिन छात्रों को बस सुविधा चाहिए वे अपना नाम एवं स्टाप जहां से आना है श्री राकेश पाण्डेय लिपिक बस (D BLOCK सीढ़ी के पास )को दर्ज करा दे और अपना बस पास बनवा ले॥
बस संबंधित जनकारी हेतू मो.
9454470946,9170657800
👍308🤔4🙏3
https://www.facebook.com/share/p/BAGJcvfWVEbBdHGF/?mibextid=oFDknk


श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज, कलान, सुल्तानपुर के परिसर में दिनांक 23-अगस्त-2024 से प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कक्षायें प्रारंभ हो रही हैं। शैक्षणिक उन्नयन व छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु पठन-पाठन के साथ विषय-विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का शुभारंभ आज महाविद्यालय परिसर के विशाल सभागार में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह जी की अगुवाई में संपन्न हुआ। इस पुनीत अवसर पर श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध-निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह जी, श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ. शशि प्रकाश सिंह जी, श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री अतुल सिंह जी, अकैडमी के निदेशक श्री शशांक सिंह जी व समस्त शिक्षकगण सम्मिलित हुए।
👍5214🤔6🥰1
समस्त छात्र-छात्राओं  को सूचित किया जाता है।  की  विगत काफी दिनों से छात्रों के अभिभावकों की  मांग पर छात्रों को भी बस सुविधा प्रदान की जाती है। अतः जिन छात्रों को बस सुविधा चाहिए वे अपना नाम एवं स्टाप जहां से आना है श्री राकेश पाण्डेय  लिपिक बस  (D BLOCK सीढ़ी के पास )को दर्ज करा दे और अपना बस पास बनवा ले॥
बस संबंधित जनकारी हेतू मो.
9454470946,9170657800
👍3610👌4👏2🤔2
25👍21👌11
We are Hiring.
👍3613👌4👏2🤔2
भूतपूर्व छात्रों /छात्राओं के लिए विशेष सूचना

बी एस-सी तृतीय वर्ष वनस्पति विज्ञान, एम.एस-सी. द्वितीय वर्ष वनस्पति विज्ञान की प्रायोगिक /मौखिकी परीक्षा दिनांक 24/08/2024 दिन शनिवार को गनपत सहाय पी जी कालेज सुलतानपुर में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी।
👍4311🤔5🥰4👌4
We are Hiring.
31👍28🤔5
भूतपूर्व छात्र /छात्राओं के लिए सूचना

बी एस-सी तृतीय वर्ष प्राणि विज्ञान तथा एम.एस-सी द्वितीय वर्ष प्राणि विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 28/08/2024 दिन बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से गनपत सहाय पी जी कालेज सुलतानपुर में सम्पन्न होगी।

बी एस-सी तृतीय वर्ष रसायन विज्ञान तथा एम.एस-सी द्वितीय वर्ष रसायन विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 29/08/2024 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 09:30 बजे से गनपत सहाय पी जी कालेज सुलतानपुर में सम्पन्न होगी।
👍4610
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
निःशुल्क प्रतियोगी कक्षाओं का उद्घाटन समारोह
38👍30👌8🥰6🙏5🤔4
👍4114🥰4🤔4🙏4
👍5718🤔5👌4🥰2
👍8722👌9🤔8🥰4🙏4
BA TT_BSc TT_merged.pdf
1.1 MB
BA TT_BSc TT_merged.pdf
👍4511🤔11🙏11
👍4010🙏5🥰2