Shri Vishwanath Group of Institutions
23.4K subscribers
2.59K photos
191 videos
118 files
749 links
Official Channel
Download Telegram
बी०सी०ए० (प्रथम, तृतीय एवं पंचम् सेमेस्टर) की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -26/02/2024 दिन सोमवार को प्रातः 10.30 बजे से सम्पन्न होगी।
👍10327🤔21🙏15👌14👏10
दिनांक -26/02/2024 दिन सोमवार से कक्षाएं प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक संचालित होंगी। बस का भी  संचालन होगा ॥ आप सभी बस छात्रा अपने रूट क़े चालक परिचालक से सम्पर्क कर क़े समय से अपने बस स्टाप पर पहुंचेंगे॥
👍15933🤔20👏11👌11
👍31797🤔44🙏40👏39🥰33👌33
Semester Smartphone .pdf
1.4 MB
(स्मार्टफोन वितरण सूची)

नोट - 1. विद्यार्थी समस्त आवश्यक प्रपत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होंगे।

2. सूची में जिस सीरियल नंबर पर विद्यार्थी का एनरोलमेंट नंबर/यूआईएन नंबर, नाम और पिता का नाम अंकित है, उसके सामने प्रदर्शित दिनांक और समय पर ही उपस्थित होना अनिवार्य है।

3. जो विद्यार्थी निर्धारित तिथि पर स्मार्टफोन प्राप्त करने हेतु उपस्थित नही होते हैं, ऐसे छूटे हुए समस्त विद्यार्थी दिनांक 18/03/2024 के बाद आएंगे।
👍775🤔138135🙏76🥰55👌45👏43
🙏37599👍75🥰29👏29👌24🤔6
SBS BED.pdf
354.2 KB
शिवब्रत सिंह शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान और पार्वती महिला महाविद्यालय के विद्यार्थियों के दिनांक 19/03/2024 को होने वाले स्मार्टफोन वितरण की सूचना
👍232🤔4945🙏26👌16👏5🥰3
सूचना

समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप में से जिनका नाम स्मार्टफोन सूची में है और अभी तक प्राप्त नहीं किये हैं, वे दिनांक 23/03/2024 तक स्वयं उपस्थित होकर अपना स्मार्टफोन अवश्य प्राप्त कर लें।
👍234🤔4332👌24🥰17🙏16
सूचना

समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप में से जिनका नाम स्मार्टफोन सूची में है और अभी तक प्राप्त नहीं किये हैं, वे दिनांक 30/03/2024 तक स्वयं उपस्थित होकर अपना स्मार्टफोन अवश्य प्राप्त कर लें। यदि उक्त तिथि तक स्वयं उपस्थित होकर अपना स्मार्टफोन प्राप्त नहीं करते हैं तो शासन को वापस कर दिया जाएगा।
👍178🤔3023👌15👏12🥰4🙏4
परीक्षा फॉर्म भरे जाने की सूचना।
👍283🤔5148🙏46🥰15👏14👌14
बी०एस-सी०(कृषि) प्रथम, तृतीय एवं पंचम् सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -03/04/2024 दिन बुधवार को प्रातः 10.30 बजे से सम्पन्न होगी।
👍11018🤔17👌16🙏15🥰4
बी०एस-सी०(कृषि) सप्तम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -07/04/2024 दिन रविवार को प्रातः 10.30 बजे से सम्पन्न होगी।
65👍49🙏10🤔9👌7
समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि स्नातक द्वितीय चतुर्थ व षष्ठम सेमेस्टर का परीक्षा फार्म जमा करते समय संलग्नक -
1- आनलाइन परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी
2- परिचय पत्र की फोटो कॉपी
3- इंटरमीडिएट टी सी मूल प्रति

परास्नातक द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फार्म जमा करते समय संलग्नक -
1- आनलाइन परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी
2- परिचय पत्र की फोटो कॉपी
3- यदि स्नातक इसी कालेज से उत्तीर्ण हैं तो स्नातक तृतीय वर्ष अंक पत्र की फोटो कॉपी
यदि स्नातक किसी अन्य कालेज से उत्तीर्ण हैं तो स्नातक उत्तीर्ण टी सी मूल प्रति
👍292🤔4536🥰26🙏16👌11👏8
वार्षिक प्राणली के अंतर्गत अवशेष विद्यार्थियो के परीक्षा फॉर्म आवेदन की सूचना
🥰60👍3316🙏10🤔7
👍18838🤔25🥰24🙏19👌6👏5
👍14519🙏11🤔10🥰7👏4
प्रिय विद्यार्थी,
आप समस्त ध्यान दें कि आगामी सत्र 2024-25 श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक, कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवम श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई0टी 0आई0 कलान, सुल्तानपुर में नया प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। आप से सम्बन्धित उक्त कोर्स में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थियों का संस्थान में प्रवेश कराने के लिए संबंधित कार्यालय से अतिशीघ्र संपर्क करें।
120👍102🙏22🤔18👌17🥰10👏8
प्रिय विद्यार्थी आप सभी की कक्षाएं पाठ्यक्रम पूरा होने तक अनवरत संचालित रहेंगी। आप सभी अधिक से अधिक उपस्थित होकर अध्ययन - अध्यापन का लाभ उठायें और साथ ही साथ छठे कालांश में संचालित सामान्य अध्ययन एवं सामान्य अंग्रेजी की अतिरिक्त कक्षा का भी लाभ उठायें।
👍19340🙏25🤔16🥰10👌9