सूचना
संस्थान मे अध्यनरत ऐसे छात्रायें जिन्होंने अभी तक अपना बस पास नही बनवाया है ॥
वो दिनांक 15-9-2023 से 4 महीने के लिये अपना बस पास बनवा सकती है!ध्यान रहे कि बस पास बनवाने का ये अंतिम अवसर है इसके बाद पास निर्गत नही किया जाएगा ॥
संस्थान मे अध्यनरत ऐसे छात्रायें जिन्होंने अभी तक अपना बस पास नही बनवाया है ॥
वो दिनांक 15-9-2023 से 4 महीने के लिये अपना बस पास बनवा सकती है!ध्यान रहे कि बस पास बनवाने का ये अंतिम अवसर है इसके बाद पास निर्गत नही किया जाएगा ॥
👍75❤24🙏16🤔6👏5👌4
श्री विश्वनाथ पी० जी० कॉलेज कलान, सुल्तानपुर बी०एड्० प्रथम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -15/09/2023 दिन शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे से सम्पन्न होगी।
👍54❤12🙏8
स्वर कोकिला, माँ सरस्वती की सतत् साधिका भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन..
गायन एवं संगीत में अभिरुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए संस्थान में संगीत विषय के साथ आधुनिक वाद्ययंत्रो से युक्त भव्य संगीत कक्ष को लता मंगेशकर जी की जयंती पर स्वर कोकिला को समर्पित करते हुए आज से लता मंगेशकर कक्ष के नाम से जाना जायेगा।
गायन एवं संगीत में अभिरुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए संस्थान में संगीत विषय के साथ आधुनिक वाद्ययंत्रो से युक्त भव्य संगीत कक्ष को लता मंगेशकर जी की जयंती पर स्वर कोकिला को समर्पित करते हुए आज से लता मंगेशकर कक्ष के नाम से जाना जायेगा।
👍93🙏24❤16👏7
डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन जी के निधन से गहरा दुख हुआ। स्वामीनाथन जी ने हमारे देश के इतिहास में एक बहुत ही महत्वपूर्ण समय में, कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर हमारे देश के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की और लोगों के जीवन को बदल दिया।
*RIP 🙏*
*भारत में हरित क्रांति के जनक*
*RIP 🙏*
*भारत में हरित क्रांति के जनक*
🙏151👍35❤10🤔8👏4