Forwarded from Shri Vishwanath Group of Institutions (Abhay Singh)
DocScanner Jul 7, 2023 4-46 PM.pdf
613.8 KB
बस किराया विवरण।
👍29❤6🤔5🙏4
🌹 *मिशन रोजगार* 🌹
*प्रबन्धक, श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, कलान जनपद- सुल्तानपुर के निर्देशानुसार, मे. टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ प्लाण्ट के लिए* *सीखो और कमाओ योजनान्तर्गत* *समस्त दो वर्षीय आई टी आई* उत्तीर्ण अथवा 2023 की अंतिम वर्ष की परीक्षा मे सम्मिलित *पुरुष/ महिला अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 03 अगस्त 2023 को श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई टी आई, कलान, जनपद- सुलतानपुर के प्रांगण मे एक कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित कर, इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क प्लेसमेंट का* सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।
*विवरण निम्नवत है* : -
1 - कम्पनी का नाम - 🌹 *टाटा मोटर्स लिमिटेड ,लखनऊ*।
2 - योग्यता - *आई टी आई उत्तीर्ण/ 2023 की फाइनल परीक्षा मे सम्मिलित*।
3 - व्यवसाय-
*दो वर्षीय कोर्स* मे आई टी आई पास/ 2023 की फाइनल परीक्षा मे सम्मिलित।
4 - आयु - *18 से 23 वर्ष*
5 - स्टायपेंड - *13600/ INR प्रति माह* ओवरटाइम अतिरिक्त।
6 - *अन्य सुविधाएं* - कैन्टीन/ ट्रान्सपोर्ट/यूनिफार्म/ मेडिक्लेम/ बीमा एवं नियमानुसार अवकाश।
*अवकाश नकदीकरण की सुविधा प्रति वर्ष*
7 - चयन प्रक्रिया - *टेस्ट एवं साक्षात्कार।*
8 - अवधि - *दो वर्ष*
9 - सर्टिफिकेशन - *Apprenticeship/Training करते हुए यह डिप्लोमा कोर्स करने का सुनहरा मौका है, वो भी बिल्कुल Free में।*
*डिप्लोमा इन मेक्ट्रानिक ( Mechatronic) इंजीनियरिंग through NTTF* कोर्स मे नि:शुल्क डिप्लोमा सर्टिफिकेट।
*ऑन जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम/जॉब पर प्रैक्टिकल करके सीखेंगे*
a. Production
b. Assembly
c. Quality
d. Maintenance
10 - *परीक्षा की तिथि, स्थल एवं समय* - 03 अगस्त 2023 ( 03.08.2023)
*श्री विश्वनाथ प्राइवेटआई टी आई कलान, बेलवाई रेलवे-स्टेशन के निकट )जनपद- सुलतानपुर*
( उत्तर प्रदेश ) मे
*प्रातः 10:00* बजे से
🌹 इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्रों आधार कार्ड , *रिज्यूम* एवं फोटो के साथ उपरोक्तानुसार उपस्थित होकर *कम्पनी के अधिकारी से विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए* इस कैम्पस का लाभ उठाएं।
*ई. वैभव प्रताप सिंह*
*प्रधानाचार्य*
श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई टी आई कलान ( निकट बेलवाई रेलवे-स्टेशन) जनपद सुल्तानपुर
मोबाइल नंबर- *8189009009*, *8604001002*
*प्रबन्धक, श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, कलान जनपद- सुल्तानपुर के निर्देशानुसार, मे. टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ प्लाण्ट के लिए* *सीखो और कमाओ योजनान्तर्गत* *समस्त दो वर्षीय आई टी आई* उत्तीर्ण अथवा 2023 की अंतिम वर्ष की परीक्षा मे सम्मिलित *पुरुष/ महिला अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 03 अगस्त 2023 को श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई टी आई, कलान, जनपद- सुलतानपुर के प्रांगण मे एक कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित कर, इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क प्लेसमेंट का* सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।
*विवरण निम्नवत है* : -
1 - कम्पनी का नाम - 🌹 *टाटा मोटर्स लिमिटेड ,लखनऊ*।
2 - योग्यता - *आई टी आई उत्तीर्ण/ 2023 की फाइनल परीक्षा मे सम्मिलित*।
3 - व्यवसाय-
*दो वर्षीय कोर्स* मे आई टी आई पास/ 2023 की फाइनल परीक्षा मे सम्मिलित।
4 - आयु - *18 से 23 वर्ष*
5 - स्टायपेंड - *13600/ INR प्रति माह* ओवरटाइम अतिरिक्त।
6 - *अन्य सुविधाएं* - कैन्टीन/ ट्रान्सपोर्ट/यूनिफार्म/ मेडिक्लेम/ बीमा एवं नियमानुसार अवकाश।
*अवकाश नकदीकरण की सुविधा प्रति वर्ष*
7 - चयन प्रक्रिया - *टेस्ट एवं साक्षात्कार।*
8 - अवधि - *दो वर्ष*
9 - सर्टिफिकेशन - *Apprenticeship/Training करते हुए यह डिप्लोमा कोर्स करने का सुनहरा मौका है, वो भी बिल्कुल Free में।*
*डिप्लोमा इन मेक्ट्रानिक ( Mechatronic) इंजीनियरिंग through NTTF* कोर्स मे नि:शुल्क डिप्लोमा सर्टिफिकेट।
*ऑन जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम/जॉब पर प्रैक्टिकल करके सीखेंगे*
a. Production
b. Assembly
c. Quality
d. Maintenance
10 - *परीक्षा की तिथि, स्थल एवं समय* - 03 अगस्त 2023 ( 03.08.2023)
*श्री विश्वनाथ प्राइवेटआई टी आई कलान, बेलवाई रेलवे-स्टेशन के निकट )जनपद- सुलतानपुर*
( उत्तर प्रदेश ) मे
*प्रातः 10:00* बजे से
🌹 इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्रों आधार कार्ड , *रिज्यूम* एवं फोटो के साथ उपरोक्तानुसार उपस्थित होकर *कम्पनी के अधिकारी से विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए* इस कैम्पस का लाभ उठाएं।
*ई. वैभव प्रताप सिंह*
*प्रधानाचार्य*
श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई टी आई कलान ( निकट बेलवाई रेलवे-स्टेशन) जनपद सुल्तानपुर
मोबाइल नंबर- *8189009009*, *8604001002*
👍94❤6🤔5🥰2🙏2👌1
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर कैम्पस प्लेसमेंट में प्रतिभाग हेतु आवेदन करें।
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSclQ7ZLZti2guxuSmK0ANCZcVyU4DPKqhkLemKAg-_8rxC7vw/viewform
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSclQ7ZLZti2guxuSmK0ANCZcVyU4DPKqhkLemKAg-_8rxC7vw/viewform
👍38❤9👌4🤔2🙏1
एमo ए० द्वितीय वर्ष संस्कृत (Sanskrit) विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -01/08/2023 दिन मंगलवार को प्रातः 10:30 बजे से सम्पन्न होगी ।
एमo ए० द्वितीय वर्ष राजनीति शास्त्र (Political science) विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -01/08/2023 दिन मंगलवार को प्रातः 10:30 बजे से सम्पन्न होगी ।
एमo ए० द्वितीय वर्ष भूगोल (Geography) विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -06/08/2023 दिन रविवार को प्रातः 10:30 बजे से सम्पन्न होगी ।
एमo ए० द्वितीय वर्ष अंग्रेजी (English) विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -06/08/2023 दिन रविवार को प्रातः 10:30 बजे से सम्पन्न होगी ।
एमo ए० द्वितीय वर्ष राजनीति शास्त्र (Political science) विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -01/08/2023 दिन मंगलवार को प्रातः 10:30 बजे से सम्पन्न होगी ।
एमo ए० द्वितीय वर्ष भूगोल (Geography) विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -06/08/2023 दिन रविवार को प्रातः 10:30 बजे से सम्पन्न होगी ।
एमo ए० द्वितीय वर्ष अंग्रेजी (English) विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -06/08/2023 दिन रविवार को प्रातः 10:30 बजे से सम्पन्न होगी ।
👍57❤17🙏7
एमo ए० द्वितीय वर्ष शिक्षा शास्त्र (Education) विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -06/08/2023 दिन रविवार को प्रातः 10:30 बजे से सम्पन्न होगी ।
एमo ए० द्वितीय वर्ष समाजशास्त्र (Sociology) विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -06/08/2023 दिन रविवार को प्रातः 10:30 बजे से सम्पन्न होगी ।
एमo ए० द्वितीय वर्ष समाजशास्त्र (Sociology) विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -06/08/2023 दिन रविवार को प्रातः 10:30 बजे से सम्पन्न होगी ।
👍48❤13🙏9
एमo ए० द्वितीय वर्ष हिन्दी (Hindi) विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक -06/08/2023 दिन रविवार को प्रातः 10:30 बजे से सम्पन्न होगी ।
👍44❤8🙏2🤔1
एम०ए०, एम०एस-सी० एवं एम०काॅम० द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक-01/08/2023 दिन मंगलवार से कालेज के सेन्ट्रल ऑफिस से आप सभी का प्रवेश पत्र वितरित किया जाएगा।
👍46❤10🙏2
बस पास बनवाने कीं अंतिम तिथि दिनाँक 14-8-2023 तक बढ़ा दी गई है।
👍48❤12🙏4🤔3
Forwarded from Shri Vishwanath Group of Institutions (Abhay Singh)
DocScanner Jul 7, 2023 4-46 PM.pdf
613.8 KB
बस किराया विवरण।
👍46❤17🙏10
एमo काॅम० द्वितीय वर्ष की मौखिक परीक्षा दिनांक -06/08/2023 दिन रविवार को प्रातः 10:30 बजे से सम्पन्न होगी ।
👍38❤10🙏6👏3👌3
वर्ष 2020-21 से छात्रों के आधार नम्बर अनिवार्य किये गये हैं। आनलाईन आवेदन पत्र में छात्रों द्वारा भरे गये आधार नम्बर का अथेन्टिकेशन होने के पश्चात् ही आवेदन पत्र अग्रसारित होगा। इस सम्बन्ध में छात्रों के हाई-स्कूल अंक पत्र में दिये गये नाम, पिता का नाम एवं जन्मतिथि के आधार पर आधार कार्ड बनवाया जाना आवश्यक है। यदि किसी छात्र का आधार कार्ड बन गया है और उसमें त्रुटि है तो उसे हाई-स्कूल अंक पत्र में दिये गये डाटा के आधार पर आधार कार्ड को अपडेट किया जाना है। यदि किसी माता-पिता की पुत्री का विवाह हो गया है तो आधार कार्ड में पति का नाम एवं ससुराल के पते को अपडेट कराया जाना है। यदि आधार कार्ड में छात्र का नाम, जन्म तिथि अथवा आधार नम्बर मिसमैच होगा तो आधार नम्बर अथेन्टिकेशन न होने के कारण आवेदन पत्र अग्रसारित नही होगा। इस क्रम में आप अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये संस्था के कार्यालय नोटिस बोर्ड पर भी विस्तृत जानकारी दी जानी है। जिन छात्रों का आधार कार्ड नही है उन्हें अभियान चलाकर बनवा लिया जाय तथा आधार कार्ड में गलत डाटा है तो उसे अपडेट करा लिया जाय। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में छात्रवृति के पोर्टल को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एण्ड इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी, भारत सरकार, नई दिल्ली के डिजिटल प्लेटफार्म डिजिलॉकर को ।च्प् से लिंक किया जा रहा है। सरकारी दस्तावेज/प्रमाण पत्र को जारी करने वाले जो विभाग संस्थाएं डिजिलॉकर पर रजिस्टर्ड हैं के द्वारा निर्गत समस्त सरकारी दस्तावेज/प्रमाण-पत्र यथा विश्वविद्यालयों के परीक्षाफल समस्त बोर्ड के प्रमाण-पत्रों आदि को ।च्प् के माध्यम से आनलाईन सत्यापित कराया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त छात्रवृत्ति हेतु छात्र के स्तर से रजिस्ट्रेशन के समय उसका व्यक्तिगत विवरण आटोफेच किया जायेगा। इस समन्ध में किसी भी छात्र का जो व्यक्तिगत विवरण यथा-नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, जेंडर व फोटो आधार को आटोफेच होगा इसलिए इस वर्ष समस्त छात्रों को आधार कार्ड में उसके समस्त व्यक्तिगत विवरण में यदि कोई त्रुटि है या आधार कार्ड पर उसका फोटो पुराना लगा हुआ है तो उसे अपडेट कराते हुए नये फोटोग्राफ के साथ आधार कार्ड को जारी कराया जाना अनिवार्य है। इस सम्बन्ध में आपके स्तर से छात्रों को उक्तानुसार कार्यवाही हेतु सूचित कर दिया जाये ताकि कोई पात्र छात्र छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ पाने से वंचित न रह जाय। उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।
-------------------
-------------------
👍201❤22🙏19🤔16👌8🥰7👏5
शिवब्रत सिंह शिक्षण- प्रशिक्षण संस्थान अर्गूपुर कलां, जौनपुर बी०एड्० द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक-11/08/2023 दिन शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे से सम्पन्न होगी।
👍47❤15🙏7🤔3