श्री विश्वनाथ निजी आईटीआई कलान सुल्तानपुर में धनतेरस के अवसर पर आयोजित रंगोली कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। रंगोली कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगों और डिज़ाइनों का उपयोग करके आकर्षक रंगोलियां बनाईं। विद्यार्थियों ने अपनी रंगोलियों में धनतेरस व दीपावली पर्व के महत्व को दर्शाया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में से कुछ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पुरस्कार जीते। विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना और उनकी कलात्मकता को बढ़ावा देना था। 
कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री विश्वनाथ निजी आईटीआई कलान सुल्तानपुर के प्रबंधन, प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद की। इस अवसर संस्थान के प्रधानाचार्य ई वैभव प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी श्री आशुतोष कुमार सिंह सहित समस्त अनुदेशक एवं अनुदेशिका उपस्थित रहे।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0bwwBnGsKeRQCppLTo7ubJYHqdo6eo2FFawVQ1oYo8KHvVYyTbiTa3t81SJSxMr18l&id=100083273742439
  
  कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री विश्वनाथ निजी आईटीआई कलान सुल्तानपुर के प्रबंधन, प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद की। इस अवसर संस्थान के प्रधानाचार्य ई वैभव प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी श्री आशुतोष कुमार सिंह सहित समस्त अनुदेशक एवं अनुदेशिका उपस्थित रहे।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0bwwBnGsKeRQCppLTo7ubJYHqdo6eo2FFawVQ1oYo8KHvVYyTbiTa3t81SJSxMr18l&id=100083273742439
Facebook
  
  Log in or sign up to view
  See posts, photos and more on Facebook.
❤19🤔2