श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के तत्वाधान में आज श्री विश्वनाथ कॉलेज ऑफ़ लॉ का भव्य भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उप लोकायुक्त उत्तर-प्रदेश श्री दिनेश कुमार सिंह जी ने विद्यार्थियों को दिए अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि यह कॉलेज केवल किताबों तक सीमित नहीं है। यह वह संस्थान है, जहां से ऐसे युवा निकलेंगे जो समाज की पीड़ा को समझें, अन्याय के खिलाफ खड़े हों और संविधान की आत्मा को जन-जन तक पहुंचाएँ। उन्होंने कहा, “जैसे वटवृक्ष की जितनी शाखाएँ होती हैं, वैसे ही विद्यार्थी इस कॉलेज से अपनी शाखाएँ फैलाएँ। यह संस्थान प्रत्येक छात्र को स्वतंत्र रूप से न्याय की भाषा सीखने, समाज की पीड़ा समझने और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने का अवसर देगा। यहाँ केवल डिग्री लेने के लिए नहीं आएँ, बल्कि न्याय के सच्चे प्रहरी बनने के लिए कदम बढ़ाएँ।” मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि अदालत की दलीलें तभी प्रभावशाली होंगी जब उनमें गरीब की उम्मीद और सत्य की ताकत झलके। तर्क केवल शब्दों तक सीमित नहीं होने चाहिए; उनमें करुणा और संवेदना भी झलकनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी राष्ट्र की प्रगति उसके भावनाओं से नहीं, बल्कि न्याय पर नागरिकों के विश्वास से आंकी जाती है। श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री शशि प्रकाश सिंह जी ने बताया कि 45 वर्षों में शिक्षा, सेवा और सामाजिक उत्थान में स्थापित मानक अब विधिक शिक्षा में रूपांतरित किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान अतुल सिंह जी, पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह जी, अकैडमी के निदेशक श्रीमान शशांक सिंह जी, समस्त संस्थानों के शिक्षक, शिक्षिका, विद्यार्थियों सहित अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/share/p/1FttHT4GaX/
https://www.facebook.com/share/p/1FttHT4GaX/
Facebook
Log in or sign up to view
See posts, photos and more on Facebook.
❤14