सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय अभियान "पढ़े महाविद्यालय, बढ़े महाविद्यालय" के अंतर्गत आज महाविद्यालय परिसर में अध्ययनरत विद्यार्थी, शिक्षक, पदाधिकारी एवं अभिभावकों ने अपनी पसंदीदा पुस्तकों का अध्ययन किया। तत्पश्चात सभी ने एक साथ "नशा एवं दहेज उन्मूलन" के लिए दृढ़ संकल्पित होते हुए सामूहिक शपथ ली। इस महत्वपूर्ण अवसर पर विद्यार्थियों ने समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया तथा नशामुक्त व दहेजरहित भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई।
🤔13❤10👏4