Shri Vishwanath Group of Institutions
23.7K subscribers
3.97K photos
275 videos
123 files
918 links
Official Channel
Download Telegram
शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसम्पदा।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥

उस प्रकाश को नमन करें जो समृद्धि, शुभता, अच्छा स्वास्थ्य, धन की प्रचुरता और शत्रु बुद्धि का विनाश लाता है। प्रकाश पर्व दीपावली हमें अंधकार को समाप्त कर प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है।

आइए, अपने घरों को स्वदेशी दीपों, रंगोलियों व सजावट से आलोकित करें तथा रामभक्ति के साथ राष्ट्रभक्ति की भावना को भी जागृत करें। जब हम स्वदेशी अपनाते हैं, तब हम अपने देश की समृद्धि में योगदान देते हैं। माँ लक्ष्मी और गणेश जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, तथा सभी के जीवन में सुख, शांति, एवं समृद्धि बनी रहे।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
49👍19🙏15👏6🤔5
👍294🤔2
https://www.facebook.com/share/p/987iZbRe7Su7e3n7/

🪔 शुभ दीपावली 🪔

आज दिनांक 31 अक्टूबर 2024, समय दोपहर 12 बजे, दीपावली के शुभ अवसर पर संस्थान सभागार में आदरणीय प्रबंधक श्री शशि प्रकाश सिंह जी एवं प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह द्वारा संस्थान में कार्यरत समस्त परिचारक, परिचालक, चालक एवं सुरक्षाकर्मी को परंपरागत तरीके से वस्त्र एवं मिष्ठान वितरित कर दीपावली की सबको शुभकामनायें दिया। सभी कर्मचारी अपने-अपने घरों में हर्षोल्लास से शुभ एवं सुरक्षित दीपावली मनाएं।
38🙏10👍9👌4🤔3
Happy Diwali 🪔
194👍47🥰25👌20🤔6🙏6
समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक -02/11/2024 दिन शनिवार को भैयादूज के उपलक्ष्य में कार्यालय भी बंद रहेगा।
👍10917👌13🤔8
स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर व परास्नातक तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी पीडीएफ में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए समर्थ पोर्टल पर अपना-अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें।
👍99🤔2212👌5
Ans..pdf
235.5 KB
श्री विश्वनाथ पी0 जी0 कॉलेज कलान, सुल्तानपुर (उ0 प्र0 ) प्रतियोगिता परीक्षा-2024-25
विषय-संस्कृत
उत्तर माला -A-03
👍526🥰2🫡1
A-04.pdf
238.3 KB
श्री विश्वनाथ पी0 जी0 कॉलेज कलान, सुल्तानपुर (उ0 प्र0 ) प्रतियोगिता परीक्षा-2024-25
विषय-गणित
प्रश्नपत्र सेट -A-04
👍38🤔117🙏1