🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
61K subscribers
7 photos
19 links
हमें आशा हैं कि अगर इन विचारों को स्पष्ट रूप से जीवन में उतारा जाए, तो इन विचारों से किसी भी व्यक्ति की जिंदगी बदल सकती हैं..!!

Ꭻᴏɪɴ ➛ @Achhe_Vichaar 🌹

☎️ Admin |➛ @Ankit_Akay 📌

<<Buy Ads>>
https://telega.io/c/Suparbhat_Sandesh
Download Telegram
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते_

_ठीक उसी तरह परेशानी और_

_कठिनाई सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नही आते_

_अमूल्य संबंधों की तुलना_

_कभी धन से न करें।_

_क्योंकि_

_धन दो दिन काम आयेगा,_

_जबकि संबंध उम्र भर काम आयेंगे


🌹 _Good Night_🌹

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
#🌞 Good Morning🌞 🍀🌱🌾🎄🌲🌴🌳
*सहयोग एक बहुत ही मँहगी चीज़ है*
*इसकी हर किसी से उम्मीद न रखें*
*क्योंकि*
*बहुत ही कम लोग दिल*
*के धनवान होते हैं ।*
🌞 Good Morning🌞
किरण चाहे सूर्य की हो

या आशा की

जब भी निकलती है

सभी अंधकारों को मिटा देती है।

सुप्रभात: 🙏🙏🙏
🌱🌱
दुनिया का सबसे
खूबसूरत पौधा☆☆
विश्वास का होता है,
जो जमीन पर नही
दिलों मे ऊगता है...
<<<G.m>>>
🌱🌱
तुलना के खेल में मत उलझो,*
*क्योंकि इस खेल का कहीं कोई अंत नही..!*

*जहाँ तुलना की शुरुआत होती है,*
*वही से आनंद और अपनापन खत्म होता है.....!*


*🙏सुप्रभात🙏
यदि किसी व्यक्ति की
कोई भी बात बुरी लगे तो।
दो तरह से सोचो…
यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है
तो बात भूल जाओ।
और यदि बात महत्वपूर्ण है
तो व्यक्ति को भूल जाओ।

----------शुभ रात्रि----------
सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पंछी की आवाज हो,
हाथ में कोफी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहेली याद आप हो,

सुप्रभात 🌞
सबका अपना टाइम ज़ोन होता है किसी के काम पहले हो जाते हैं तो किसी के देर से।
तो अपने टाइम ज़ोन में रहो और ख़ुश रहो, सबका अपना
रोल महत्वपूर्ण है।

💐💐 राधे राधे 💐💐
.. 🌹 तालाब एक ही है उसी तालाब मे हंस मोती  चुनता है , .....और बगुला मछली सोच सोच का फर्क होता है .......आपकी सोच ही आपको बड़ा बनाती है ..*
🌹🌹🌹🌹
दुसरो की "छाव" में खड़े होकर हम अपनी "परछाई" खो देते है....*

*अपनी "परछाई" बनाने के लिए हमे खुद धूप में खड़ा होना पड़ेगा....*

*सुप्राभात
"Life is like climate It can suddenly change whenever & wherever,
But Memories are like Oxygen,
They make us Breath forever..."

💐 Very Good morning 💐........
🧩🧩🧩🧩🧩🧩
*चक्की के दो पाटों में , एक स्थिर और दूसरा गतिमान हो , तभी अनाज पिस सकता है।*

*इसी प्रकार मनुष्य में भी दो पाट होते हैं ।*
*एक मन ,और दूसरा शरीर ।*

*यदि मन स्थिर और*
*शरीर गतिमान रहे*
*तभी सफल व्यक्तित्व संभव है।*

😊 शुभ संध्या😊
🧩 जय श्री कृष्णा🧩
🧩🧩🧩🧩🧩🧩
🏵🌸🏵🌸🏵🌸🏵🌸🏵🌸🏵🌸
Choose a job you love, and you will never have to work a day in your life.

*ऐसे पेशे का चयन करें जो आपको दिलचस्प लगता हो, और आपको अपने जीवन में एक भी दिन काम नहीं करना पड़ेगा।*
*-कंफ्यूशियस*

*🌸प्रातः वंदन🌸*
*🏵 जय श्री कृष्णा🏵*
🏵🌸🏵🌸🏵🌸🏵🌸🏵🌸🏵🌸
किसी को खुश करने का*
*मौका मिले तो खुदगर्ज ना बन जाना* ...
*बड़े नसीब वाले होते है वो,*
*जो दे पाते है मुस्कान किसी चेहरे पर*...!
*दूध का सार है मलाई मे* ......!
*और*
*जिंदगी का सार है भलाई में* .....
*न जाने कौन सी शोहरत पर आदमी को नाज है,*_
*जबकि आखरी सफर के लिए भी आदमी औरों का मोहताज है*.....
*🔱💕जय श्री राम 💐💕🔱*
🍂🌿💖गुड मोर्निंग ji🍂🌿💖
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,
सोचा एस बार देखले, अगली बार भूल जाएँगे……

👏👏सुप्रभात👏👏
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
An optimist sees an opportunity in every calamity; a pessimist sees a calamity in every opportunity.

*आशावादी व्यक्ति हर आपदा में एक अवसर देखता है; निराशावादी व्यक्ति हर अवसर में एक आपदा देखता है।

*प्रातः नमन*
*🌹 जय श्री कृष्णा🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹
इच्छाओं का भी अपना*
*चरित्र होता है...*

*खुद के मन की हो तो*
*बहुत अच्छी लगती हैं*

*दूसरों के मन की हो तो*
*बहुत खटकती है*

शुप्रभात
जय श्री कृष्णा
🙏🙏
🔆बहुत सुन्दर शब्द जो एक मंदिर के दरवाज़े पर लिखे थे :

❝ सेवा करनी है तो - घड़ी मत देखो ❞
❝ प्रसाद लेना है तो - स्वाद मत देखो ❞
❝ सत्संग सुनाना है तो - जगह मत देखो ❞
❝ बिनती करनी है तो - स्वार्थ मत देखो ❞
❝ समर्पण करना है तो - खर्चा मत देखो ❞
❝ रहमत देखनी है तो - जरूरत मत देखो ❞


❝ जीत ❞ किसके लिए ,
❝ हार ❞ किसके लिए ,
❝ ज़िंदगी भर ❞ ये ❝ तकरार ❞ किसके लिए..
जो भी ❝ आया' है वो ❝ जायेगा ❞ एक दिन यहाँ से ,
फिर ये ❝ इंसान ❞ को इतना ❝ अहंकार ❞ किसके लिए.

🙏सुप्रभात जय श्री कृष्णा🙏
जिंदगी में समस्या तो*
*हर दिन नई खड़ी है,*

*जीत जाते है वो जिनकी*
*सोच कुछ बड़ी है।*

. *आओ...आज मुश्किलों को हराते हैं,*

*चलो, आज दिन भर मुस्कुराते हैं..!!*

शुप्रभात जय श्री कृष्णा
सुबह की नींद इंसान के इरादों*
*को कमज़ोर करती है*

*मंज़िलों को हाँसिल करने वाले*
*कभी देर तक सोया नहीं करते..।*

*वो आगे बढ़ते है जो सूरज को जगाते है*
*वो पीछे रह जाते हैं जिनको सूरज जगाता है.......*
🍀🌹🌲🌳🌱🌸🌴🍁
🍀
*🌷🌺 सुप्रभात🌺🌷*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*💐Good morning ji💐*
*🙏🌅शुभ दिवस🌅🙏