Sunil ydv SS
3.94K subscribers
203 photos
5 videos
37 links
Thoughts from the Founder of @SS_Motivation Humanitarian | World Record Holder | Social Activist🏅Karamveer Chakra Awardee🏆

Buy ads: https://telega.io/c/SunilydvSS
Download Telegram
काश मैं तुम्हारी उस बात को मान लेता😔

मई के आखिरी दिनों में तुमने कहा था, "आ जाओ न बहुत मन कर रहा है मिलने का"
"अभी तो सावनी(राजस्थान में बोई जाने वाली खरीफ की फसल) बोनी है, खेत खाली नहीं रख सकता।" पापा के जाने के बाद वैसे भी चाचा लोग ताना देते हैं कि 'भाई सा धरोहर को सही सहेज नहीं पा रहा।'

"तुम और तुम्हारा खेत, रहो अपने खेत के साथ।" यही तो कहा था तुमने। मेरी भी मजबूरी और कर्तव्य दोनों थे उस खेत को जोतने के लिए , कोई मुझे कुछ भी कह ले, पर पापा को याद करके कहते हैं तो दिल जलता है, मैंने तुम्हारी मिलने की बात को टालते हुए अपने खेत पर हल चलाना ज्यादा मुनासिब समझा।

उन दिनों मैंने रणबीर कपूर की संजू फ़िल्म देखी थी, उसमें जब सुनील दत्त के मृत शरीर पर संजय दत्त अफसोस करता है कि काश ये जो कागज़ पर भाषण लिखा था अपने पापा को सुना देता तो ठीक रहता। संजय दत्त ने वो अपना लिखा हुआ भाषण उस मृत शरीर की जेब में रख दिया और अपने पापा की चिता पर आँसू बहा रहा था, सच कहूं मैं भी रोया।

खेत बोया जा चुका था। खेत में बोये गए बीज अंकुरित होकर अपना सर आसमान की तरफ करके , सीना चौड़ा किये हुए खड़े थे। फिर तुमने कहा "अब तो आ जाओ, खेत जोत लिया है, खेती उग भी आई है।"

"अभी मैं खेत का निनाण(फसल के बीच उग आई खरपतवार को काटना ताकि फसल अच्छे से बढ़ सके) में व्यस्त हूँ मैं आऊंगा, जरूर आऊँगा।" यही कह पाया था मैं।

अभी सावन शुरू हो गया था और उलाहना में तुमने ये गीत भी सुनाया था, "तेरी दो टकियाँ दी बाजरी रे, मेरा लाखों का सावन जाए।" सच कहूँ सावन सूखा ही जा रहा था, बाजरी और मूंग गवार सूखे जाते थे। पर आज बरसेगा..कल बरसेगा यूँ कहते कहते भादो भी गुजर रहा था। फसल संघर्ष के साथ पीली हुई जाती थी, और अपने आपे पर खड़ी हुई थी। तुमने कहा था "सुनो तुम्हारे इंतजार में मैं सूखी जा रही हूँ, मेरा चेहरा पीला ज़र्द हुआ जाता है, तुम्हें तुम्हारी फसल दिखती है…..बस मैं नहीं।" क्या कहता तुमसे, बस खामोशी ने मेरी आँखों में दो जगह सूखा और पीलापन नजर आ रहा था, एक तुम्हारे चेहरे पर, दूसरा मेरे खेत पर।

यूँ तो चार बीघा टुकड़ी में होता भी क्या है, 8 मण बाजरी(एक मण बराबर 40 किलो) और ढाई मण मूंग, दो मण गवार। पर ये अनाज मेरे लिए कम नहीं था , बाजरी घर में खा लेते 10 किलो मूंग घर रखकर बाकी मूंग गवार बाजार में बेच आते। पर ये आंकलन किसान कर तो सकता है पर पा नही सकता।

जैसे तैसे अक्टूबर आया था, फसल ने नियति से लड़कर अपने आपको उस ऊसर रेगिस्तान में भी बचाये रखा, राजस्थान की खेती भी उन रणबांकुरों से कम नहीं जो 20-20 आक्रांताओं से एक एक लड़ जाता था। मेरे खेत की फसल तैयार थी। और मैं इसकी कटाई कर रहा था।

तुम्हारे मनुहार में इस बार आँसू शामिल हुए, "अगर जल्दी न आये तो शायद फिर कभी न मिल सकें " मेरी आँखें भी बरस रही थी और तुम्हारी भी। इस बार एक चीज और बरसी, बरसात जो जब ज़रूरत थी तब न सावन में बरसी, न भादो में पर अब खेत में कटी हुई फसल, जो धरती माता की गोद में पड़ी थी, खड़ी फसल की बजाय बरसात पड़ी फसल पर बरस रही थी और उसने सब चौपट कर दिया, न 8 मण बाजरी हुई ,न ढाई मण मूंग, न दो मण गवार।

हाय री किस्मत न तुमसे मिल पाया, न फसल बचा पाया, खेत में खड़े खड़े कभी तुम्हें याद करके रोया कभी फसल की हालत देखकर। जो कुछ धरती माता ने दिया, उसे पोटली बनाकर नसीब समझकर घर ले आया। बाजरी में गोंद लग गया और मूंग गवार काले पड़ गए।

एक दिन तुमने कहा था "अब मत आना, मेरी सगाई तय कर दी गई है। तुम्हें तुम्हारा खेत और फसल मुबारक, अब मेरे मन रूपी वसुधा पर किसी और का हक हो गया है।"

उसी शाम तीनों चाचाओं ने आकर फैसला सुनाया,
"हम सब मिलकर खेत बेच रहे हैं, अब खेती में पोसाई(बचत) नहीं होती है । खेत बेचकर जो चार पैसे मिलेंगे हम उससे कोई कारोबार शुरू करेंगे। तुम्हें इसलिए कह रहे हैं तुम्हारा खेत सबसे आखिर में पड़ता है। हमने खेत बेच दिया तो, तुम्हारे खेत जाने का रास्ता नहीं रहेगा। हमारे साथ मिलकर बेचेगा तो दो पैसे अच्छे मिलेंगे। अकेली चार बीघा के लिए कोई मोल न लगायेगा, वो भी ऐसी जमीन के लिए, जिसको कोई रास्ता न जाता हो।"

आखिर मुझे उनके साथ मिलकर खेत बेचना पड़ा, और जिस दिन खेत की रजिस्ट्री करवाई ,उसी शाम रजिस्टर्ड डाक से तुम्हारा शादी का कार्ड मेरे हाथों में था, अब मैं बिल्कुल खाली हाथ था, न तुम्हारा हाथ और साथ मेरे हाथ में था, न खेत।

सोच रहा हूँ, काश मैं तुम्हारी उस बात को मान लेता… और तुमसे मिलने आ जाता तो हो सकता था, तुम भी मेरी होती और खेत भी मेरा पर अब मैं अकेला हूँ, खेत बेचने के मिले हुए पैसे से एक दुकान खोल ली है, और एक ट्यूशन सेंटर चलाता हूँ, तुमने उस दिन कहा था न "तुम पढ़ाते बहुत अच्छा हो यही बात सब पढ़ने वाले बच्चे भी कहते हैं, बस एक अफसोस हमेशा रहेगा 'काश मैं तुम्हारी उस बात को मान लेता…'
।"

तुम्हारा जो कभी तुम्हारा था
~ संजय नायक शिल्प
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
चाहते तुम अगर तो पा लेते शायद मुझको,
हर रोज़ परख कर मुझे गवां दिया तुमने

लेखक - अज्ञात
बैंक वालो ने खुद तो
किराए पर ऑफिस लिया हुआ है

और मुझे होम लोन देने के
लिए फोन कर रहे हैं 😐
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
जिनको विरासत में सब कुछ मिल जाता है, वे संघर्ष का वास्तविक अर्थ ही नही समझ पाते हैं।

~ अमीर चतुर्वेदी
अच्छे लोगों की संगत में रहिये क्योंकि सुनार का कचरा भी बनिये की दुकान पे बिकने वाले बादाम से महंगा होता है।

कहावत
एक दिन
तुम्हारे ही कर्म तुमसे मिलने,
आएंगे बस उस दिन
तुम हैरान ना होना


अज्ञात
अगर आप हर ग़लत बात पर
ग़ुस्से से काँपने लगते है
तब आप मेरे साथी है

-चे ग्वेरा
हर किसी का दोस्त,
किसी का दोस्त नहीं होता।
झूठा इंसान अंत में अपने सिवाए
किसी को धोखा नहीं दे सकता।


— ओशो
ऐसा नहीं है कि खून में उबाल नहीं है
पर शायद सही दिशा में उछाल नहीं है

और कौन नहीं चाहता बेफिक्री से जीना मगर
शायद उनके घरों में अच्छे हाल नहीं हैं।

~ राहगीर
तारीफ़ो से दिल उकता गया है
दिल मेरा अब ताना चाहता है

~ सावन
गुना(मध्‍य प्रदेश) से लोकसभा सांसद श्री कृष्ण पाल सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। ईश्वर से आपके सुखद एवं स्वस्थ जीवन की मंगल कामना करता हूँ।
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
दहेज अब प्रतिष्ठा का विषय बन चुका हैं,
नहीं मिले तो लड़के कि क़ाबिलियत पर प्रश्न उठते हैं, और ज्यादा मिल गया तो लड़की के चरित्र पर।

~ आकांक्षा मीना
राज्यसभा सांसद, झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा से बिहार के सह प्रभारी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य "दीपक प्रकाश" जी से उनके निवास पर एक सुखद आत्मीय मुलाकात ।

आपका व्यक्तित्व ही आपकी पहचान है और आपकी यहीं जमीन से जुड़े होने की खूबी लोगों को खूब पसंद आती है। एक बेहतर कल के लिए आपके तजुर्बे काम आयेगे और इसी उम्मीद से समाज के लिए कुछ नया और अच्छा करने के जज्बे के साथ आपके सहयोग के लिए और मुलाकातों के मौके तलाशता रहूंगा।

इस
सुंदर आतिथ्य के लिए आभार। ❤️
We are thrilled to announce that SS motivation "WhatsApp channel" is also Verified now. So, you can follow us on WhatsApp and be updated with latest posts. Let's continue to inspire and uplift each other on this journey!
Thankful to everyone 🙏🏻

सितारों से भरपूर रास्ता तुम्हारे सामने है, बस मुस्कुराहट बाँटते हुए आगे बढ़ते रहिए।
❤️

Join SS Motivation : https://whatsapp.com/channel/0029VaBIZnhB4hdMyh5pfJ2J

Suni ydv SS : https://whatsapp.com/channel/0029VaZDn8wCMY0L1XDBFj0W
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM