Sam Samayik Ghatna Chakra
37.4K subscribers
1.55K photos
3 videos
88 files
3.59K links
सम-सामयिक हिन्दी मासिक पत्रिका का प्रकाशन वर्ष 1992 में हुआ| लगभग 31 वर्षों के पश्चात आज ये प्रतियोगी छात्रों के बीच जाना पहचाना नाम है |विस्तृत विवरण के लिये देखें https://samsamayikghatnachakra.com/
Download Telegram
✍️✍️ भारत-यूएसए चौथा स्वास्थ्य संवाद ✍️✍️
♦️27-28 सितंबर, 2021 के मध्य भारत संयुक्त राज्‍य अमेरिका के बीच चौथा स्वास्थ्य संवाद नई दिल्‍ली में आयोजित किया गया।
♦️इस संवाद में भारत का प्रतिनिधित्‍व केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री डाॅ. भारती प्रवीण पवार ने किया।
♦️जबकि यूएसए का प्रतिनिधित्‍व अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग में वैश्विक मामलों के कार्यालय की निदेशक लोइस पैस ने किया।
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/1059/24
✍️✍️ शाकनाशी-सहिष्णु और गैर-जीएम चावल ✍️✍️
♦️28 सितंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले गैर-जीएम (आनुवंशिक रूप से संशोधित) शाकनाशी-सहिष्णु (Herbicide - Tolerant) चावल की दो किस्मों, पूसा बासमती 1979 और पूसा बासमती 1985 का उद््घाटन किया।
♦️चावल की इन किस्मों का विकास भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा किया गया है।
♦️इन किस्मों को पारंपरिक रोपाई के स्थान पर सीधे बोया जा सकता है।
♦️ये किस्में रोपाई की तुलना में पानी एवं श्रम की बचत करेंगी।
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/1057/24
✍️✍️प्रोजेक्‍ट उड़ान✍️✍️
♦️14 सितंबर, 2021 को हिंदी दिवस के अवसर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बाॅम्बे द्वारा ‘प्रोजेक्‍ट उड़ान’ की शुरुआत की गई।
♦️शिक्षा के क्षेत्र में भाषायी बाधा को तोड़ने के लिए इस भाषा अनुवादक ऐप का विकास किया गया है।
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/1056/24
✍️✍️‘एक पहल’ अभियान✍️✍️
♦️कानून और न्‍याय मंत्रालय के न्‍याय विभाग ने टेली-लॉ (TELE - LAW) के तहत बड़े पैमाने पर पंजीकरण को प्रोत्‍साहित करने के लिए ‘एक पहल’ अभियान शुरू किया है।
♦️यह अभियान राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) एवं सामान्‍य सेवा केंद्र (Common Service Center : CSC) के सहयोग से प्रारंभ किया गया है।
♦️यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्‍टूबर, 2021 के मध्य पूरे देश में चलाया गया।
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/1055/24
✍️✍️एनआईआरएफ : इंडिया रैंकिंग, 2021✍️✍️
♦️9 सितंबर, 2021 को मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘नेशनल इंस्टीट्‍यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क’ के अंतर्गत देश में उच्‍च शिक्षण संस्थानों की इंडिया रैंकिंग, 2021 जारी की।
♦️एनआईआरएफ (National Institutional Ranking Framework : NIRF)इंडिया रैंकिंग का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता को बेहतर करना, बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षा में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना तथा उच्‍च शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करना है।
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/1054/24
✍️✍️चक्रवात गुलाब✍️✍️
♦️ 26 सितंबर, 2021 को बंगाल की खाड़ी में उत्‍पन्‍न उष्णकटिबंधीय तूफान गुलाब भारत के पूर्वी तट से टकराया।
♦️ इसका लैंडफाल कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से 20 किलोमीटर उत्तर दिशा में हुआ।
♦️ इस तूफान की औसत गति 75-80 किमी. प्रति घंटा थी, जो अधिकतम 95 किमी. प्रति घंटा अनुमानित रही।
♦️ भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसे ‘चक्रवाती तूफान’ की श्रेणी में शामिल किया है।
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/1053/24
✍️✍️राष्ट्रीय प्रधानमंत्री पोषण योजना✍️✍️
♦️ 29 सितंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने योजना को मंजूरी प्रदान की।
♦️ यह योजना वर्ष 2021-22 से वर्ष 2025-26 तक पांच वर्ष की अवधि तक के लिए लागू की जाएगी।
♦️ योजना का कुल व्यय 1,30,794,90 करोड़ रुपये होगा।
इस योजना के माध्यम से सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्‍त स्कूलों में पका हुआ गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
♦️ यह केंद्र प्रायोजित योजना कक्षा एक से लेकर आठवीं तक सभी स्कूली बच्‍चों को अाच्‍छादित करेगी।
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/1051/24
✍️✍️ पराग कैलेंडर ✍️✍️
♦️ 6 सितंबर, 2021 को पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्‍यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च और पंजाब विश्वविद्यालय ने चंडीगढ़ के लिए एक पराग कैलेंडर विकसित किया।
♦️ यह भारत के किसी शहर के लिए अपनी तरह का प्रथम प्रयास है।
♦️ पराग कैलेंडर को लगभग दो वर्षों तक हवाई/वायुजनित पराग और इसके मौसमी बदलावों का अध्ययन करने के बाद बनाया गया है।
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/1050/24
✍️वैश्विक वायु गुणवत्ता दिशा-̄निर्देश (डब्ल्‍यू.एच.ओ.)✍️
♦️ 22 सितंबर, 2021 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वायु गुणवत्ता दिशा-निर्देश जारी किए।
♦️ इस दिशा-निर्देशों के तहत 6 प्रदूषण श्रेणियों (ओजोन, नाइट्रोजन डाइऑक्‍साइड, सल्‍फर डाइऑक्‍साइड, कार्बन मोनोऑक्‍साइड, पीएम 2.5 एवं पीएम 10) के लिए और अधिक कठोर मानक की घोषणा की गई है।
♦️ नवीनतम दिशा-निर्देश पहले की तुलना में प्रदूषण की कम सांद्रता के बावजूद भी मानव स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण से होने वाले नुकसान के स्पष्ट प्रमाण प्रदान करते हैं।
♦️ ये दिशा-निर्देश प्रमुख वायु प्रदूषकों के स्तर को कम करके, आबादी के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए नए वायु गुणवत्ता मानकों की सिफारिश करते हैं।
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/1049/24
✍️✍️चेन्‍नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन बना हरित स्टेशन✍️✍️
♦️ रेलवे मंत्रालय ने 24 सितंबर, 2021 को पुराची थलाइवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल या चेन्‍नई सेंट्रल स्टेशन (तमिलनाडु) को पूर्णतया (100 प्रतिशत) सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला स्टेशन घोषित किया।
♦️ अब यह स्टेशन अपनी संपूर्ण ऊर्जा आवश्यकताओं को सौर ऊर्जा से पूर्ण करेगा।
♦️ इससे पूर्व विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) रेलवे स्टेशन सौर ऊर्जा से संचालित होने वाल देश का प्रथम स्टेशन बना था।
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/1048/24
✍️✍️ पूर्वोत्तर क्षेत्र जिला सतत विकास लक्ष्य सूचकांक और डैशबोर्ड,2021-22
♦️ 26 अगस्त, 2021 को नीति आयोग और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को स्थानीय बनाने की दिशा में ‘पूर्वोत्तर क्षेत्र जिला सतत विकास लक्ष्य सूचकांक’ (NERDSDGI) और डैशबोर्ड : बेसलाइन रिपोर्ट, 2021-22 जारी की है।
♦️ यह इस सूचकांक का पहला संस्करण है।
♦️ यह सूचकांक संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United Nations Development Program : UNDP), नीति आयोग और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (Ministry of Development of North Eastern Region : M/DoNER) द्वारा एक अपनी तरह का पहला संयुक्त प्रयास है।
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/1044/24
✍️✍️ रेल कौशल विकास योजना✍️✍️
♦️ 17 सितंबर, 2021 को रेल, संचार, इलेक्‍ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा ‘रेल कौशल विकास योजना’ (RKVY) की शुरुआत की गई।
♦️ यह योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तत्‍वावधान में प्रारंभ की गई है।
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/1043/24
✍️✍️आकाश प्राइम’ मिसाइल का सफल परीक्षण✍️✍️
♦️ 27 सितंबर, 2021 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा आकाश मिसाइल के नए संस्करण ‘आकाश प्राइम’ का आेडिशा तट स्थित चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से सफल परीक्षण किया गया।
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/1042/24
✍️✍️डिजिटल स्वास्थ्य अभियान✍️✍️
♦️ 27 सितंबर, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी डिजिटल स्वास्थ्य अभियान (पीएम-डीएचएम) का शुभारंभ किया।
♦️ प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त, 2020 को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान की पायलट परियोजना की घोषणा की थी।
♦️ वर्तमान में, पीएम-डीएचएम छह केंद्र शासित प्रदेशों में प्रारंभिक चरण में लागू किया जा रहा है।
♦️ पीएम-डीएचएम का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ एनएचए की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) की तीसरी वर्षगांठ के साथ ही किया जा रहा है।
विकास में एक बड़ी बाधा है।
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/1033/24
✍️✍️किशोर न्याय (बच्‍चों की देखभाल एवं संरक्षण) संशोधन अधिनियम✍️✍️
♦️ 7 अगस्त, 2021 को किशोर न्याय (बच्‍चों की देखभाल एवं संरक्षण) संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी प्राप्त हो गई और यह अधिनियमित हो गया।
♦️ ध्यातव्य है कि 28 जुलाई, 2021 को संसद ने किशोर न्याय (बच्‍चों की देखभाल एवं संरक्षण) संशोधन विधेयक , [Juvenile Justice (Care and Protection of Children]Amendment Bill )2021 पारित किया।
♦️ 24 मार्च, 2021 को लोक सभा ने इस विधेयक को पारित किया था।
♦️ यह अधिनियम किशोर न्याय अधिनियम, 2015 का स्थान लेगा।
👇𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/1031/24
✍️कृषि और खाद्य सुरक्षा पर आपदाओं और संकटों का प्रभाव 2021 :FAO✍️
♦️ 18 मार्च, 2021 को खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) के द्वारा एक नई रिपोर्ट ‘‘ कृषि और खाद्य सुरक्षा पर आपदाओं और संकटों का प्रभाव :2021" जारी की गई है।
♦️ खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने इस रिपोर्ट में लगातार बढ़ रही प्राकृतिक आपदाओं एवं अन्य संकटों से कृषि के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभावों का भी अध्ययन किया है।
♦️ FAO ने पहली बार इस रिपोर्ट में आर्थिक नुकसान को कैलोरी और पोषण के समतुल्‍य मापने का प्रयास किया है।
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/1030/24
✍️✍️ 𝑪𝒂𝒔𝒄𝒂𝒅𝒆 𝒇𝒓𝒐𝒈 𝑺𝒑𝒆𝒄𝒊𝒆𝒔 𝒇𝒓𝒐𝒎 𝑨𝒓𝒖𝒏𝒂𝒄𝒉𝒂𝒍 𝑷𝒓𝒂𝒅𝒆𝒔𝒉 ✍️✍️
♦️On August 6, 2021, a study was published in the Journal of Natural History regarding the discovery of a new species of cascade frog from the Adi Hills of Arunachal Pradesh.
♦️The team of researchers included a team of biologists from Delhi University, Wildlife Institute of India and North Carolina Museum of Natural Science (USA).
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/990/24
✍️✍️ 𝑨𝒎𝒂𝒛𝒐𝒏 𝑳𝒂𝒖𝒏𝒄𝒉𝒆𝒔 𝑲𝒊𝒔𝒂𝒏 𝑺𝒕𝒐𝒓𝒆 ✍️✍️
♦️On September 2, 2021, Union Minister for Agriculture and Farmers Welfare, Narendra Singh Tomar launched Amazon India’s Kisan Store.
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/989/24
✍️✍️ 𝑾𝒐𝒓𝒍𝒅'𝒔 3𝒓𝒅 𝑳𝒂𝒓𝒈𝒆𝒔𝒕 𝑼𝒏𝒊𝒄𝒐𝒓𝒏 𝑬𝒄𝒐𝒔𝒚𝒔𝒕𝒆𝒎: 𝑰𝒏𝒅𝒊𝒂 ✍️✍️
♦️India has become the third-largest unicorn ecosystem in the world with 51 startups that are valued at $1 billion or above, according to Hurun India Future Unicorn List 2021.
♦️The USA is the world's largest unicorn ecosystem with 396 unicorns, followed by China with 277 unicorns.
♦️Hurun Research Institute has released the Hurun India Future Unicorn List 2021.
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/988/24
✍️✍️𝑼𝒕𝒕𝒂𝒓𝒂𝒌𝒉𝒂𝒏𝒅'𝒔 𝑵𝒂𝒓𝒂𝒚𝒂𝒏𝒌𝒐𝒕𝒊 𝑻𝒆𝒎𝒑𝒍𝒆✍️✍️
♦️In August 2021, The Ministry of Tourism, Government of India has announced plans to give a facelift to the famous Narayan Koti Temple
♦️It is located in Rudraprayag district of Uttarakhand.
👇 𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐅𝐨𝐫 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐬 👇
https://ssgcp.com/.../home/product_detail/news/0/7/987/24