*CTET/UPTET /UPSSC
Hindi Top 50 QA*
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
1- सामिष का विलोम शब्द होगा ।
उत्तर - आमिष ।
प्रश्न 2- गमन का विलोम शब्द होगा ।
उत्तर - आगमन ।
प्रश्न 3- सम्मुख का विलोम शब्द है।
उत्तर - विमुख ।
प्रश्न 4- सुकाराथ का विलोम शब्द है।
उत्तर - अकारथ ।
प्रश्न 5- अगानत का विलोम शब्द है।
उत्तर - आगत ।
प्रश्न 6- उपमान का विलोम शब्द है।
उत्तर - उपमेय ।
प्रश्न 7- मौन का विलोम शब्द है।
उत्तर - मुखर ।
प्रश्न 8- .............. प्रयास की अपेक्षा सामूहिक प्रयास का बल अधिक होता है।
उत्तर - एकांगी ।
प्रश्न 9- गांधी जी के अनुसार अत्याचार का उत्तर ................ से देना ही मनुष्यता है।
उत्तर - सदाचार ।
प्रश्न 10- श्रवण कुमार के माता पिता द्वारा दशरथ को दिया गया शाप भी उनके लिए ............... बन गया ।
उत्तर - वरदान ।
प्रश्न 11- सत्य बोलो मगर कटु सत्य मत बोलो । किस प्रकार का वाक्य है।
उत्तर - संयुक्त्ा वाक्य ।
प्रश्न 12- जब तक वह घर पहुँचा तब तक उसके पिता जा चुके थे। यह वाक्य किस प्रकार का है।
उत्तर - मिश्रित वाक्य ।
प्रश्न 13- यथासंभव अपना गृहकार्य शाम तक पूरा कर लो । मे वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - विधिवाचक ।
प्रश्न 14- हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना मदनमोहन मालवीय ने की थी । में वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - कर्तृवाच्य ।
प्रश्न 15- व्यवहार में तुम बिलकुल वैसे ही हो, जैसे तुम्हारे पिताजी । में वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - मिश्र वाक्य ।
प्रश्न 16- हम अपनी संस्कृति के बारे में कितना जानते है। में वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - प्रश्नवाचक ।
प्रश्न 17- क्रिया के होने का समय तथा उसकी पूर्णता और अपूर्णता का बोध किससे होता है।
उत्तर - काल से ।
प्रश्न 18- मैने गीता पढ़ी वाक्य में वर्तमान काल का कौन सा भेद है।
उत्तर - सामान्य वर्तमान ।
प्रश्न 19- वाक्य में जो शब्द काम करने के अर्थ में आता है। उसे कहते है।
उत्तर - कर्त्ता ।
प्रश्न 20- मै खाना खा चुका हूँ । इस वाक्य में भूतकालिक भेद इंगित कीजिए ।
उत्तर - पूर्ण भूत ।
प्रश्न 21- क्रिया के साधन को बताने वाला शब्द कहलाता है।
उत्तर - करण कारक ।
प्रश्न 22- से विभक्ति किस कारक की है।
उत्तर - करण ।
प्रश्न 23- अपादान कारक की विभक्त्िा है।
उत्तर - से, अलग ।
प्रश्न 24- वह चटाई पर बैठा है। इस वाक्य में कौन सा कारक है।
उत्तर - अधिकरण कारक ।
प्रश्न 25- मोहन घोड़े से गिर पड़ा । इस वाक्य में कौन सा कारक है।
उत्तर - अपादन कारक ।
प्रश्न 26- वृक्ष से पत्ते गिरते है। इस वाक्य में इस कारक का चिन्ह है।
उत्तर - अपादान ।
प्रश्न 27- के लिए किस कारक का चिन्ह है।
उत्तर - सम्प्रदान ।
प्रश्न 28- कारक के कितने भेद होते है।
उत्तर - 8 ।
प्रश्न 29- जलमग्न में कौन सा कारक है।
उत्तर - अधिकरण ।
प्रश्न 30- जलधारा में कारक होगा ।
उत्तर - संबंध ।
प्रश्न 31- देवेन्द्र में कौन सी सन्धि है।
उत्तर - गुण ।
प्रश्न 32- निस्सार का सही सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - नि: + सार ।
प्रश्न 33- गिरीश का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - गिरि + ईश ।
प्रश्न 34- (अ + नि + आय) के मेल से कौन सा शब्द बनेगा ।
उत्तर - अन्याय ।
प्रश्न 35- परिच्छेद में कौन सी संधि है।
उत्तर - व्यंजन ।
प्रश्न 36- निश्चल में कौन सी संधि है।
उत्तर - विसर्ग ।
प्रश्न 37- जगन्नाथ में कौन सी संधि है।
उत्तर - व्यंजन ।
प्रश्न 38- अत्याचार का संधि विच्छेद होगा ।
उत्तर - अति + आचार ।
प्रश्न 39- सन्तोष का संधि विच्छेद होगा ।
उत्तर - सम् + तोष ।
प्रश्न 40- सप्तर्षि का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - सप्त + ऋषि ।
प्रश्न 41- प्रत्येक में कौन सी समास है।
उत्तर - अव्ययीभाव समास ।
प्रश्न 42- विशेषण और विशेष्य के योग से कौन सा समास बनता है।
उत्तर - कर्मधारय समास ।
प्रश्न 43- देशांतर में समास है।
उत्तर - कर्मधाराय ।
प्रश्न 44- रामानुज में समास है।
उत्तर - बहुव्रीहि समास ।
प्रश्न 45- वनवास में समास है।
उत्तर - तत्पुरूष समास ।
प्रश्न 46- नीलकमल में समास है।
उत्तर - कर्मधारय समास ।
प्रश्न 47- अनायस में समास है।
उत्तर - तत्पुरूष समास ।
प्रश्न 48- लोकप्रिय शब्द में समास है।
उत्तर - कर्मधारय समास ।
प्रश्न 49- कन्यादान में समास है।
उत्तर - तत्पुरूष समास ।
प्रश्न 50- चौराहा में समास है।
उत्तर - द्विगु समास
Click here 👉 @smartstudy2020
Hindi Top 50 QA*
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
1- सामिष का विलोम शब्द होगा ।
उत्तर - आमिष ।
प्रश्न 2- गमन का विलोम शब्द होगा ।
उत्तर - आगमन ।
प्रश्न 3- सम्मुख का विलोम शब्द है।
उत्तर - विमुख ।
प्रश्न 4- सुकाराथ का विलोम शब्द है।
उत्तर - अकारथ ।
प्रश्न 5- अगानत का विलोम शब्द है।
उत्तर - आगत ।
प्रश्न 6- उपमान का विलोम शब्द है।
उत्तर - उपमेय ।
प्रश्न 7- मौन का विलोम शब्द है।
उत्तर - मुखर ।
प्रश्न 8- .............. प्रयास की अपेक्षा सामूहिक प्रयास का बल अधिक होता है।
उत्तर - एकांगी ।
प्रश्न 9- गांधी जी के अनुसार अत्याचार का उत्तर ................ से देना ही मनुष्यता है।
उत्तर - सदाचार ।
प्रश्न 10- श्रवण कुमार के माता पिता द्वारा दशरथ को दिया गया शाप भी उनके लिए ............... बन गया ।
उत्तर - वरदान ।
प्रश्न 11- सत्य बोलो मगर कटु सत्य मत बोलो । किस प्रकार का वाक्य है।
उत्तर - संयुक्त्ा वाक्य ।
प्रश्न 12- जब तक वह घर पहुँचा तब तक उसके पिता जा चुके थे। यह वाक्य किस प्रकार का है।
उत्तर - मिश्रित वाक्य ।
प्रश्न 13- यथासंभव अपना गृहकार्य शाम तक पूरा कर लो । मे वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - विधिवाचक ।
प्रश्न 14- हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना मदनमोहन मालवीय ने की थी । में वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - कर्तृवाच्य ।
प्रश्न 15- व्यवहार में तुम बिलकुल वैसे ही हो, जैसे तुम्हारे पिताजी । में वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - मिश्र वाक्य ।
प्रश्न 16- हम अपनी संस्कृति के बारे में कितना जानते है। में वाक्य का प्रकार है।
उत्तर - प्रश्नवाचक ।
प्रश्न 17- क्रिया के होने का समय तथा उसकी पूर्णता और अपूर्णता का बोध किससे होता है।
उत्तर - काल से ।
प्रश्न 18- मैने गीता पढ़ी वाक्य में वर्तमान काल का कौन सा भेद है।
उत्तर - सामान्य वर्तमान ।
प्रश्न 19- वाक्य में जो शब्द काम करने के अर्थ में आता है। उसे कहते है।
उत्तर - कर्त्ता ।
प्रश्न 20- मै खाना खा चुका हूँ । इस वाक्य में भूतकालिक भेद इंगित कीजिए ।
उत्तर - पूर्ण भूत ।
प्रश्न 21- क्रिया के साधन को बताने वाला शब्द कहलाता है।
उत्तर - करण कारक ।
प्रश्न 22- से विभक्ति किस कारक की है।
उत्तर - करण ।
प्रश्न 23- अपादान कारक की विभक्त्िा है।
उत्तर - से, अलग ।
प्रश्न 24- वह चटाई पर बैठा है। इस वाक्य में कौन सा कारक है।
उत्तर - अधिकरण कारक ।
प्रश्न 25- मोहन घोड़े से गिर पड़ा । इस वाक्य में कौन सा कारक है।
उत्तर - अपादन कारक ।
प्रश्न 26- वृक्ष से पत्ते गिरते है। इस वाक्य में इस कारक का चिन्ह है।
उत्तर - अपादान ।
प्रश्न 27- के लिए किस कारक का चिन्ह है।
उत्तर - सम्प्रदान ।
प्रश्न 28- कारक के कितने भेद होते है।
उत्तर - 8 ।
प्रश्न 29- जलमग्न में कौन सा कारक है।
उत्तर - अधिकरण ।
प्रश्न 30- जलधारा में कारक होगा ।
उत्तर - संबंध ।
प्रश्न 31- देवेन्द्र में कौन सी सन्धि है।
उत्तर - गुण ।
प्रश्न 32- निस्सार का सही सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - नि: + सार ।
प्रश्न 33- गिरीश का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - गिरि + ईश ।
प्रश्न 34- (अ + नि + आय) के मेल से कौन सा शब्द बनेगा ।
उत्तर - अन्याय ।
प्रश्न 35- परिच्छेद में कौन सी संधि है।
उत्तर - व्यंजन ।
प्रश्न 36- निश्चल में कौन सी संधि है।
उत्तर - विसर्ग ।
प्रश्न 37- जगन्नाथ में कौन सी संधि है।
उत्तर - व्यंजन ।
प्रश्न 38- अत्याचार का संधि विच्छेद होगा ।
उत्तर - अति + आचार ।
प्रश्न 39- सन्तोष का संधि विच्छेद होगा ।
उत्तर - सम् + तोष ।
प्रश्न 40- सप्तर्षि का सन्धि विच्छेद होगा ।
उत्तर - सप्त + ऋषि ।
प्रश्न 41- प्रत्येक में कौन सी समास है।
उत्तर - अव्ययीभाव समास ।
प्रश्न 42- विशेषण और विशेष्य के योग से कौन सा समास बनता है।
उत्तर - कर्मधारय समास ।
प्रश्न 43- देशांतर में समास है।
उत्तर - कर्मधाराय ।
प्रश्न 44- रामानुज में समास है।
उत्तर - बहुव्रीहि समास ।
प्रश्न 45- वनवास में समास है।
उत्तर - तत्पुरूष समास ।
प्रश्न 46- नीलकमल में समास है।
उत्तर - कर्मधारय समास ।
प्रश्न 47- अनायस में समास है।
उत्तर - तत्पुरूष समास ।
प्रश्न 48- लोकप्रिय शब्द में समास है।
उत्तर - कर्मधारय समास ।
प्रश्न 49- कन्यादान में समास है।
उत्तर - तत्पुरूष समास ।
प्रश्न 50- चौराहा में समास है।
उत्तर - द्विगु समास
Click here 👉 @smartstudy2020
💐हिंदी उपन्यास : कुछ महत्वपूर्ण तथ्य💐
✍भुवन विक्रम वृंदावन लाल वर्मा का उपन्यास है जिसमें नैमिषारण्य और अयोध्या की संस्कृति को लेकर कथा कही गई है।
✍शैलेश मटियानी का उपन्यास 'बावन नदियों का एक संगम' वेश्याओं के जीवन पर आधरित उपन्यास है।
✍गोली चतुरसेन शास्त्री का उपन्यास है जिसमें राजस्थान के रजवाड़ों की पृष्ठभूमि है। विवाह के अवसर पर आने। वाली दासियों की स्थिति का चित्रण मुख्य है।
✍चारुचंद्र लेख हज़ारी प्रसाद द्विवेदी का आत्मकथात्मक उपन्यास है। जिसे डॉ देवीशंकर अवस्थी ने 'एक टूटता हुआ दर्पण' की संज्ञा दी है।
✍"काम आध्यत्मिक विकास का बाधक है जबकि प्रेम उसका उन्न्यायक है"...कथन हज़ारी प्रसाद द्विवेदी के उपन्यास अनामदास का पोथा में है।
✴️🏜 @smartstudy2020 🏜 ✴️
★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩
✍भुवन विक्रम वृंदावन लाल वर्मा का उपन्यास है जिसमें नैमिषारण्य और अयोध्या की संस्कृति को लेकर कथा कही गई है।
✍शैलेश मटियानी का उपन्यास 'बावन नदियों का एक संगम' वेश्याओं के जीवन पर आधरित उपन्यास है।
✍गोली चतुरसेन शास्त्री का उपन्यास है जिसमें राजस्थान के रजवाड़ों की पृष्ठभूमि है। विवाह के अवसर पर आने। वाली दासियों की स्थिति का चित्रण मुख्य है।
✍चारुचंद्र लेख हज़ारी प्रसाद द्विवेदी का आत्मकथात्मक उपन्यास है। जिसे डॉ देवीशंकर अवस्थी ने 'एक टूटता हुआ दर्पण' की संज्ञा दी है।
✍"काम आध्यत्मिक विकास का बाधक है जबकि प्रेम उसका उन्न्यायक है"...कथन हज़ारी प्रसाद द्विवेदी के उपन्यास अनामदास का पोथा में है।
✴️🏜 @smartstudy2020 🏜 ✴️
★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩
🎓करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 04 जनवरी 2020🎓
• केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिस राज्य में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (AFSPA) को 6 महीनों के लिये बढ़ा दिया है- नागालैंड
• हाल ही में इसरो ने मिशन गगनयान के लिए भारतीय वायुसेना से जितने लोगों को चुना है- चार
• यूनिसेफ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, जिस देश में नववर्ष 2020 के अवसर पर सबसे अधिक बच्चों का जन्म हुआ है- भारत
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में जिस राज्य में DRDO की पांच प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया गया- कर्नाटक
• जिस फिल्म को 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नामांकन चुने जाने के लिए बेस्ट फीचर फिल्म की श्रेणी में शामिल किया गया है- The Last Colour
• हाल ही में जिस देश ने कोरल रीफ को प्रदूषित होने से बचाने के लिए देश में सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है- पलाऊ
• श्रम मंत्रालय ने कर्मचारियों की शिकायतों के समाधान और जमीनी स्तर पर श्रम कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिस नाम से पोर्टल लॉन्च किया है- संतुष्ट
• आरबीआई ने हाल ही में जिस नाम से एक मोबाइल ऐप जारी किया है जिसकी मदद से दृष्टिबाधित लोग भी करेंसी नोट का मूल्य जान सकेंगे- मनी
• बिहार सरकार ने जिस पूर्व केंद्रीय मंत्री की जयंती (28 दिसंबर) को हर साल राजकीय समारोह के रूप में मनाने के फैसले को मंज़ूरी दे दी है- अरुण जेटली
• रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) को जिस वर्ष की अधिकतम आयु सीमा तक सेवा देने के लिये नियमों में संशोधन किया है-65 वर्ष
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
• केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिस राज्य में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (AFSPA) को 6 महीनों के लिये बढ़ा दिया है- नागालैंड
• हाल ही में इसरो ने मिशन गगनयान के लिए भारतीय वायुसेना से जितने लोगों को चुना है- चार
• यूनिसेफ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, जिस देश में नववर्ष 2020 के अवसर पर सबसे अधिक बच्चों का जन्म हुआ है- भारत
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में जिस राज्य में DRDO की पांच प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया गया- कर्नाटक
• जिस फिल्म को 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नामांकन चुने जाने के लिए बेस्ट फीचर फिल्म की श्रेणी में शामिल किया गया है- The Last Colour
• हाल ही में जिस देश ने कोरल रीफ को प्रदूषित होने से बचाने के लिए देश में सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है- पलाऊ
• श्रम मंत्रालय ने कर्मचारियों की शिकायतों के समाधान और जमीनी स्तर पर श्रम कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिस नाम से पोर्टल लॉन्च किया है- संतुष्ट
• आरबीआई ने हाल ही में जिस नाम से एक मोबाइल ऐप जारी किया है जिसकी मदद से दृष्टिबाधित लोग भी करेंसी नोट का मूल्य जान सकेंगे- मनी
• बिहार सरकार ने जिस पूर्व केंद्रीय मंत्री की जयंती (28 दिसंबर) को हर साल राजकीय समारोह के रूप में मनाने के फैसले को मंज़ूरी दे दी है- अरुण जेटली
• रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) को जिस वर्ष की अधिकतम आयु सीमा तक सेवा देने के लिये नियमों में संशोधन किया है-65 वर्ष
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
🌺🌳 कुछ महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति 🌳🌺 very important question tet exam
1. ब्रह्म समाज – राजाराममोहन राय
2. आर्य समाज – स्वामी दयानंद सरस्वती
3. प्रार्थना समाज – आत्माराम पांडुरंग
4. दीन-ए-इलाही, मनसबदारी प्रथा – अकबर
5. भक्ति आंदोलन – रामानुज
6. सिख धर्म – गुरु नानक
7. बौद्ध धर्म – गौतमबुद्ध
8. जैन धर्म – महावीर स्वामी
9. इस्लाम धर्म की स्थापना, हिजरी सम्वत – हजरत मोहम्मद साहब
10. पारसी धर्म के प्रवर्तक – जर्थुष्ट
11. शक सम्वत – कनिष्क
12. मौर्य वंश का संस्थापक – चन्द्रगुप्त मौर्य
13. न्याय दर्शन – गौतम
14. वैशेषिक दर्शन – महर्षि कणाद
15. सांख्य दर्शन – महर्षि कपिल
16. योग दर्शन – महर्षि पतंजली
17. मीमांसा दर्शन – महर्षि जैमिनी
18. रामकृष्ण मिशन – स्वामी विवेकानंद
19. गुप्त वंश का संस्थापक – श्रीगुप्त
20. खालसा पन्थ – गुरु गोविन्द सिंह
21. मुगल साम्राज्य की स्थापना – बाबर
22. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना – हरिहर व बुक्का
23. दिल्ली सल्तनत की स्थापना – कुतुबुद्दीन ऐबक
24. सतीप्रथा का अंत – लॉर्ड विलियम बेंटिक
25. आंदोलन : असहयोग,सविनय अवज्ञा, खेडा, चम्पारन, नमक, भारत छोडो – महात्मा गाँधी
26. हरिजन संघ की स्थापना – महात्मा गाँधी
27. आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना – रास बिहारी बोस
28. भूदान आंदोलन – आचार्य विनोबा भावे
29. रेड क्रॉस – हेनरी ड्यूनेंट
30. स्वराज पार्टी की स्थापना – पंडित मोतीलाल नेहरु
31. गदर पार्टी की स्थापना – लाला हरदयाल
32. ‘वन्देमातरम्’ के रचियता – बंकिमचन्द्र चटर्जी
33. स्वर्ण मंदिर का निर्माण – गुरु अर्जुन देव
34. बारदोली आंदोलन – वल्लभभाई पटेल
35. पाकिस्तान की स्थापना – मो० अली जिन्ना
36. इंडियन एसोशिएशन की स्थापना – सुरेन्द नाथ बनर्जी
37. ओरुविले आश्रम की स्थापना- अरविन्द घोष
38. रुसी क्रांति के जनक – लेनिन
39. जामा मस्जिद का निर्माण – शाहजहाँ
40. विश्व भारती की स्थापना – रवीन्द्रनाथ टैगोर
41. दास प्रथा का उन्मूलन – अब्राहम लिंकन
42. चिपको आंदोलन – सुंदर लाल बहुगुणा
43. बैकों का राष्ट्रीकरण – इंदिरा गाँधी
44. ऑल इण्डिया वीमेन्स कांफ्रेंस की स्थापना – श्रीमती कमला देवी
45. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना – एम०एन० राय
46. नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना – शेख अब्दूल्ला
47. संस्कृत व्याकरण के जनक – पाणिनी
48. सिख राज्य की स्थापना – महाराजा रणजीत सिंह
1. ब्रह्म समाज – राजाराममोहन राय
2. आर्य समाज – स्वामी दयानंद सरस्वती
3. प्रार्थना समाज – आत्माराम पांडुरंग
4. दीन-ए-इलाही, मनसबदारी प्रथा – अकबर
5. भक्ति आंदोलन – रामानुज
6. सिख धर्म – गुरु नानक
7. बौद्ध धर्म – गौतमबुद्ध
8. जैन धर्म – महावीर स्वामी
9. इस्लाम धर्म की स्थापना, हिजरी सम्वत – हजरत मोहम्मद साहब
10. पारसी धर्म के प्रवर्तक – जर्थुष्ट
11. शक सम्वत – कनिष्क
12. मौर्य वंश का संस्थापक – चन्द्रगुप्त मौर्य
13. न्याय दर्शन – गौतम
14. वैशेषिक दर्शन – महर्षि कणाद
15. सांख्य दर्शन – महर्षि कपिल
16. योग दर्शन – महर्षि पतंजली
17. मीमांसा दर्शन – महर्षि जैमिनी
18. रामकृष्ण मिशन – स्वामी विवेकानंद
19. गुप्त वंश का संस्थापक – श्रीगुप्त
20. खालसा पन्थ – गुरु गोविन्द सिंह
21. मुगल साम्राज्य की स्थापना – बाबर
22. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना – हरिहर व बुक्का
23. दिल्ली सल्तनत की स्थापना – कुतुबुद्दीन ऐबक
24. सतीप्रथा का अंत – लॉर्ड विलियम बेंटिक
25. आंदोलन : असहयोग,सविनय अवज्ञा, खेडा, चम्पारन, नमक, भारत छोडो – महात्मा गाँधी
26. हरिजन संघ की स्थापना – महात्मा गाँधी
27. आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना – रास बिहारी बोस
28. भूदान आंदोलन – आचार्य विनोबा भावे
29. रेड क्रॉस – हेनरी ड्यूनेंट
30. स्वराज पार्टी की स्थापना – पंडित मोतीलाल नेहरु
31. गदर पार्टी की स्थापना – लाला हरदयाल
32. ‘वन्देमातरम्’ के रचियता – बंकिमचन्द्र चटर्जी
33. स्वर्ण मंदिर का निर्माण – गुरु अर्जुन देव
34. बारदोली आंदोलन – वल्लभभाई पटेल
35. पाकिस्तान की स्थापना – मो० अली जिन्ना
36. इंडियन एसोशिएशन की स्थापना – सुरेन्द नाथ बनर्जी
37. ओरुविले आश्रम की स्थापना- अरविन्द घोष
38. रुसी क्रांति के जनक – लेनिन
39. जामा मस्जिद का निर्माण – शाहजहाँ
40. विश्व भारती की स्थापना – रवीन्द्रनाथ टैगोर
41. दास प्रथा का उन्मूलन – अब्राहम लिंकन
42. चिपको आंदोलन – सुंदर लाल बहुगुणा
43. बैकों का राष्ट्रीकरण – इंदिरा गाँधी
44. ऑल इण्डिया वीमेन्स कांफ्रेंस की स्थापना – श्रीमती कमला देवी
45. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना – एम०एन० राय
46. नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना – शेख अब्दूल्ला
47. संस्कृत व्याकरण के जनक – पाणिनी
48. सिख राज्य की स्थापना – महाराजा रणजीत सिंह
Q.1- निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजनकी अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोबिन में खुलजाता है-
(A) पेन (PAN)
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) ओजोन
Ans- पेन (PAN) ☑
Q.2- जैव-विघटित प्रदूषक है-
(A) पारा
(B) वाहित मल
(C) प्लास्टिक
(D) एस्बेस्टाॅस
Ans- वाहित मल ☑
Q.3- निम्नलिखित में से कौन वायु प्रदूषण सर्वाधिकहानिकारक है-
(A) ओजोन
(B) हाइड्रोजन सल्फाइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
Ans- कार्बन मोनोऑक्साइड ☑
Q.4- निम्नलिखित में से कौन एक द्वितीयक प्रदूषक नहींहै-
(A) पीएएन
(B) स्मॉग
(C) सल्फर डाइ-ऑक्साइड
(D) ओजोन
Ans- सल्फर डाइ-ऑक्साइड ☑
Q.5- गंगा नदी में बी.ओ.डी सर्वाधिक मात्रा में पाया जाताहै-
(A) हरिद्वार एवं कानपुर के मध्य
(B) कानपुर एवं इलाहाबाद के मध्य
(C) इलाहाबाद एवं पटना के मध्य
(D) पटना एवं उलुवेरिया के मध्य
Ans- कानपुर एवं इलाहाबाद के मध्य ☑
Q.6- स्वचालित वाहन निर्वातक का सबसे अविशालु धातुप्रदूषक है-
(A) कॉपर
(B) लेड
(C) कैडमियम
(D) मरकरी
Ans- लेड ☑
Q.7- भारत की निम्नलिखित नदियों में से किसे 'जैविकमरुस्थल' कहते हैं-
(A) नोयाल
(B) दामोदर
(C) भिवानी
(D) भदार
Ans- दामोदर ☑
Q.8- भारत के किस महानगर में वार्षिक प्रति व्यक्तिसर्वाधिक ठोस अपशिष्ट उत्पन्न होता है-
(A) बंगलौर
(B) चेन्नई
(C) दिल्ली
(D) मुम्बई
Ans- दिल्ली ☑
Q.9- पेयजेल में संखिया प्रदूषण सर्वाधिक है-
(A) चेन्नई में
(B) कानपुर में
(C) कोलकाता में
(D) मुंबई में
Ans- कोलकाता में ☑
Q.10- मानव जनित पर्यावरणीय प्रदूषण कहलाते हैं-
(A) परजैविक
(B) प्रतिजैविक
(C) ह्यूमेलिन
(D) एंथ्रोपोजेनिक
Ans- एंथ्रोपोजेनिक ☑
Q.11- 'ग्रीन मफ्लर' संबंधित है-
(A) मृदा प्रदूषण से
(B) वायु प्रदूषण से
(C) ध्वनि प्रदूषण से
(D) जल प्रदूषण से
Ans- ध्वनि प्रदूषण से ☑
Q.12- भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविकप्रदूषक है-
(A) बैक्टीरिया
(B) शैवाल
(C) आर्सेनिक
(D) विषाणु
Ans- आर्सेनिक ☑
Q.13- पॉलिथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जासकता, क्योंकि वे बनी होती हैं-
(A) ना टूटने वाले अणुओं से
(B) अकार्बनिक यौगिको से
(C) पॉलीमर से
(D) प्रोटीन से
Ans- पॉलीमर से ☑
Q.14- किस देश में सर्वाधिक अम्लीय वर्षा होती है-
(A) चीन
(B) जापान
(C) नॉर्वे
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans- नॉर्वे ☑
Q.15- निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायु प्रदूषण केजैविक सूचक का कार्य करता है-
(A) लाइकेन
(B) फर्न
(C) मनी प्लांट
(D) अमरबेल
Ans- लाइकेन ☑
Q.16- निम्नलिखित में से कौन-सी एक वायु प्रदूषक गैस हैऔर जीवाश्म ईंधन के जलन स्वरूप उत्पन्न होती है-
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
Ans- सल्फर डाइऑक्साइड ☑
Q.17- अंतर्राष्ट्रीय अम्ल वर्षा सूचना केंद्र स्थापित कियागया है-
(A) बर्लिन में
(B) ओस्लो में
(C) ओसाका में
(D) मैनचेस्टर में
Ans- मैनचेस्टर में ☑
Q.18- निम्न में से कहां आर्सेनिक द्वारा जल-प्रदूषणसर्वाधिक है-
(A) हरियाणा में
(B) राजस्थान में
(C) मध्यप्रदेश में
(D) पश्चिम बंगाल में
Ans- पश्चिम बंगाल में ☑
Q.19- प्रकाश-रासायनिक धूम कोहरे के बनने के समयनिम्न में से कौन-सा एक उत्पन्न होता है-
(A) हाइड्रोकार्बन
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) ओजोन
(D) मीथेन
Ans- नाइट्रोजन ऑक्साइड ☑
Q.20- निम्नलिखित में से कौन एक वायु प्रदूषण सेसंबंधित नहीं है-
(A) स्मॉग
(B) अम्ल वर्षा
(C) यूट्रोफिकेशन
(D) एस्बेस्टोसिस
Ans- यूट्रोफिकेशन ☑
(A) पेन (PAN)
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) ओजोन
Ans- पेन (PAN) ☑
Q.2- जैव-विघटित प्रदूषक है-
(A) पारा
(B) वाहित मल
(C) प्लास्टिक
(D) एस्बेस्टाॅस
Ans- वाहित मल ☑
Q.3- निम्नलिखित में से कौन वायु प्रदूषण सर्वाधिकहानिकारक है-
(A) ओजोन
(B) हाइड्रोजन सल्फाइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
Ans- कार्बन मोनोऑक्साइड ☑
Q.4- निम्नलिखित में से कौन एक द्वितीयक प्रदूषक नहींहै-
(A) पीएएन
(B) स्मॉग
(C) सल्फर डाइ-ऑक्साइड
(D) ओजोन
Ans- सल्फर डाइ-ऑक्साइड ☑
Q.5- गंगा नदी में बी.ओ.डी सर्वाधिक मात्रा में पाया जाताहै-
(A) हरिद्वार एवं कानपुर के मध्य
(B) कानपुर एवं इलाहाबाद के मध्य
(C) इलाहाबाद एवं पटना के मध्य
(D) पटना एवं उलुवेरिया के मध्य
Ans- कानपुर एवं इलाहाबाद के मध्य ☑
Q.6- स्वचालित वाहन निर्वातक का सबसे अविशालु धातुप्रदूषक है-
(A) कॉपर
(B) लेड
(C) कैडमियम
(D) मरकरी
Ans- लेड ☑
Q.7- भारत की निम्नलिखित नदियों में से किसे 'जैविकमरुस्थल' कहते हैं-
(A) नोयाल
(B) दामोदर
(C) भिवानी
(D) भदार
Ans- दामोदर ☑
Q.8- भारत के किस महानगर में वार्षिक प्रति व्यक्तिसर्वाधिक ठोस अपशिष्ट उत्पन्न होता है-
(A) बंगलौर
(B) चेन्नई
(C) दिल्ली
(D) मुम्बई
Ans- दिल्ली ☑
Q.9- पेयजेल में संखिया प्रदूषण सर्वाधिक है-
(A) चेन्नई में
(B) कानपुर में
(C) कोलकाता में
(D) मुंबई में
Ans- कोलकाता में ☑
Q.10- मानव जनित पर्यावरणीय प्रदूषण कहलाते हैं-
(A) परजैविक
(B) प्रतिजैविक
(C) ह्यूमेलिन
(D) एंथ्रोपोजेनिक
Ans- एंथ्रोपोजेनिक ☑
Q.11- 'ग्रीन मफ्लर' संबंधित है-
(A) मृदा प्रदूषण से
(B) वायु प्रदूषण से
(C) ध्वनि प्रदूषण से
(D) जल प्रदूषण से
Ans- ध्वनि प्रदूषण से ☑
Q.12- भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविकप्रदूषक है-
(A) बैक्टीरिया
(B) शैवाल
(C) आर्सेनिक
(D) विषाणु
Ans- आर्सेनिक ☑
Q.13- पॉलिथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जासकता, क्योंकि वे बनी होती हैं-
(A) ना टूटने वाले अणुओं से
(B) अकार्बनिक यौगिको से
(C) पॉलीमर से
(D) प्रोटीन से
Ans- पॉलीमर से ☑
Q.14- किस देश में सर्वाधिक अम्लीय वर्षा होती है-
(A) चीन
(B) जापान
(C) नॉर्वे
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans- नॉर्वे ☑
Q.15- निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायु प्रदूषण केजैविक सूचक का कार्य करता है-
(A) लाइकेन
(B) फर्न
(C) मनी प्लांट
(D) अमरबेल
Ans- लाइकेन ☑
Q.16- निम्नलिखित में से कौन-सी एक वायु प्रदूषक गैस हैऔर जीवाश्म ईंधन के जलन स्वरूप उत्पन्न होती है-
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
Ans- सल्फर डाइऑक्साइड ☑
Q.17- अंतर्राष्ट्रीय अम्ल वर्षा सूचना केंद्र स्थापित कियागया है-
(A) बर्लिन में
(B) ओस्लो में
(C) ओसाका में
(D) मैनचेस्टर में
Ans- मैनचेस्टर में ☑
Q.18- निम्न में से कहां आर्सेनिक द्वारा जल-प्रदूषणसर्वाधिक है-
(A) हरियाणा में
(B) राजस्थान में
(C) मध्यप्रदेश में
(D) पश्चिम बंगाल में
Ans- पश्चिम बंगाल में ☑
Q.19- प्रकाश-रासायनिक धूम कोहरे के बनने के समयनिम्न में से कौन-सा एक उत्पन्न होता है-
(A) हाइड्रोकार्बन
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) ओजोन
(D) मीथेन
Ans- नाइट्रोजन ऑक्साइड ☑
Q.20- निम्नलिखित में से कौन एक वायु प्रदूषण सेसंबंधित नहीं है-
(A) स्मॉग
(B) अम्ल वर्षा
(C) यूट्रोफिकेशन
(D) एस्बेस्टोसिस
Ans- यूट्रोफिकेशन ☑
🎓करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 05जनवरी 2020🎓
• वह राज्य सड़क परिवहन कारपोरेशन जिसने महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘दामिनी’ नामक हेल्पलाइन लांच की- उत्तर प्रदेश
• हाल ही में जिसे संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया गया- एस. सौम्या
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सामाजिक कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु बड़े पैमाने पर उपग्रह संचार तकनीक का उपयोग शुरू किया है- राजस्थान सरकार
• भारतीय अंडर-19 टीम के साथ विश्व कप खेल चुके मनजोत कालरा को उम्र धोखाधड़ी मामले में रणजी ट्राफी खेलने से जितने साल के लिए निलंबित कर दिया गया है- एक साल
• पूर्व विश्व चैम्पियन मीराबाई चानू ने अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी ओलंपिक क्वालीफायर रैंकिंग सूची में जिस स्थान बरकरार रखा- आठवें
• इंडियन रेलवे ने ‘रेलवे सुरक्षा बल’ का नाम बदलकर यह नाम रखा है- भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा
• भारतीय महिला हाकी टीम की जिस खिलाड़ी ने हाल ही में घुटने की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय हाकी से संन्यास की घोषणा की- सुनीता लाकड़ा
• रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव को हाल ही में जितने वर्ष का कार्य विस्तार दिया गया- एक वर्ष
• भारत और जिस देश ने हाल ही में अपने-अपने परमाणु ठिकानों की सूची का आदान प्रदान किया- पाकिस्तान
• भारतीय रेल ने सभी प्रकार की सुविधाओं हेतु एकीकृत हेल्पअ लाइन नम्ब र यह जारी किया है-139
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
• वह राज्य सड़क परिवहन कारपोरेशन जिसने महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘दामिनी’ नामक हेल्पलाइन लांच की- उत्तर प्रदेश
• हाल ही में जिसे संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया गया- एस. सौम्या
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सामाजिक कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु बड़े पैमाने पर उपग्रह संचार तकनीक का उपयोग शुरू किया है- राजस्थान सरकार
• भारतीय अंडर-19 टीम के साथ विश्व कप खेल चुके मनजोत कालरा को उम्र धोखाधड़ी मामले में रणजी ट्राफी खेलने से जितने साल के लिए निलंबित कर दिया गया है- एक साल
• पूर्व विश्व चैम्पियन मीराबाई चानू ने अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी ओलंपिक क्वालीफायर रैंकिंग सूची में जिस स्थान बरकरार रखा- आठवें
• इंडियन रेलवे ने ‘रेलवे सुरक्षा बल’ का नाम बदलकर यह नाम रखा है- भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा
• भारतीय महिला हाकी टीम की जिस खिलाड़ी ने हाल ही में घुटने की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय हाकी से संन्यास की घोषणा की- सुनीता लाकड़ा
• रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव को हाल ही में जितने वर्ष का कार्य विस्तार दिया गया- एक वर्ष
• भारत और जिस देश ने हाल ही में अपने-अपने परमाणु ठिकानों की सूची का आदान प्रदान किया- पाकिस्तान
• भारतीय रेल ने सभी प्रकार की सुविधाओं हेतु एकीकृत हेल्पअ लाइन नम्ब र यह जारी किया है-139
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
❣💐💫Partner Focus Guest Countries 2019💫💐❣
🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋
♦️Bio Aisa 2020 : Hyderabad
👉Partner Country : Switzerland
♦️50th IFFI 2019 : Goa
👉Partner Country : Russia
👉Focus Country : Isarel
♦️3rd Guwahati International Film Festival 2019
👉Focus Country : Iran
♦️4th edition of India International Cherry Blossom Festival, 2019 : Shillong
👉Partner Country : Republic of Korea ( South Korea )
♦️International Gita Jayanti Mahotsav 2019 : Kurukshetra, Haryana
👉Partner Country : Nepal
♦️Kolkata International film fest
👉Focus country : Germany
♦️39th IITF 2019 : New Delhi
👉Focus country : Republic of Korea
👉Partner country :Afghanistan
👉Partner states: Bihar & Jharkhand
♦️Jeruselam film festival
👉Focus Country :- India
♦️Abu Dhabi Book Fair 2019
👉Guest Country : India
♦️Sharjahan Book Fair 2019
👉Guest Country : Mexico
♦️Mexico Book Fair 2019
👉Guest Country : India
Join 🔜 @smartstudy2020
🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋
♦️Bio Aisa 2020 : Hyderabad
👉Partner Country : Switzerland
♦️50th IFFI 2019 : Goa
👉Partner Country : Russia
👉Focus Country : Isarel
♦️3rd Guwahati International Film Festival 2019
👉Focus Country : Iran
♦️4th edition of India International Cherry Blossom Festival, 2019 : Shillong
👉Partner Country : Republic of Korea ( South Korea )
♦️International Gita Jayanti Mahotsav 2019 : Kurukshetra, Haryana
👉Partner Country : Nepal
♦️Kolkata International film fest
👉Focus country : Germany
♦️39th IITF 2019 : New Delhi
👉Focus country : Republic of Korea
👉Partner country :Afghanistan
👉Partner states: Bihar & Jharkhand
♦️Jeruselam film festival
👉Focus Country :- India
♦️Abu Dhabi Book Fair 2019
👉Guest Country : India
♦️Sharjahan Book Fair 2019
👉Guest Country : Mexico
♦️Mexico Book Fair 2019
👉Guest Country : India
Join 🔜 @smartstudy2020
🙇♀पढाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें🙇♀
👉पढाई हमेशा कुर्सी-टेबल पर बैठ कर ही करें,बिस्तर पर लेट कर बिलकुल भी न पढ़े।लेटकर पढने से पढ़ा हुआ दिमाग में बिलकुल नही जाता,बल्कि नींद आने लगती है।
👉पढाई के समय मोबाइल स्विच ऑफ़ करदे या साईलेंट मोड में रखे।
👉पढ़े हुए पाठ्य को लिखते भी जाये इससे आपकी एकाग्रता भी बनी रहेगी और भविष्य के लिए नोट्स भी बन जायेंगे।
👉कोई भी पाठ्य कम से तीन बार जरुर पढ़े।
👉रटने की प्रवृत्ति से बचे , जो भी पढ़े उस पर विचार मंथन जरुर करें।
👉शार्ट नोट्स जरुर बनाये ताकि वे परीक्षा के समय काम आये ।
👉पढ़े हुए पाठ्य पर विचार -विमर्श अपने मित्रो से जरुर करें,ग्रुप डिस्कशन पढाई में लाभदायक होता है।
👉पुराने प्रश्न पत्रों के आधार पर महत्वपूर्ण टोपिक को छांट ले और उन्हें अच्छे से तैयार करें।
👉संतुलित भोजन करें क्योंकि ज्यादा भोजन से नींद और आलस्य आता है, जबकि कम भोजन से पढने में मन नही लगता है ,और थकावट,सिरदर्द आदि समस्याएं होती है।
👉चित्रों,मानचित्रो,ग्राफ,रेखाचित्रो आदि की मदद से पढ़े। ये अधिक समय तक याद रहते है।
👉आपका समय 🕰️बहुत बहुमूल्य है कृपया इसे वेस्ट मत कीजिए
👉 @smartstudy2020
👉पढाई हमेशा कुर्सी-टेबल पर बैठ कर ही करें,बिस्तर पर लेट कर बिलकुल भी न पढ़े।लेटकर पढने से पढ़ा हुआ दिमाग में बिलकुल नही जाता,बल्कि नींद आने लगती है।
👉पढाई के समय मोबाइल स्विच ऑफ़ करदे या साईलेंट मोड में रखे।
👉पढ़े हुए पाठ्य को लिखते भी जाये इससे आपकी एकाग्रता भी बनी रहेगी और भविष्य के लिए नोट्स भी बन जायेंगे।
👉कोई भी पाठ्य कम से तीन बार जरुर पढ़े।
👉रटने की प्रवृत्ति से बचे , जो भी पढ़े उस पर विचार मंथन जरुर करें।
👉शार्ट नोट्स जरुर बनाये ताकि वे परीक्षा के समय काम आये ।
👉पढ़े हुए पाठ्य पर विचार -विमर्श अपने मित्रो से जरुर करें,ग्रुप डिस्कशन पढाई में लाभदायक होता है।
👉पुराने प्रश्न पत्रों के आधार पर महत्वपूर्ण टोपिक को छांट ले और उन्हें अच्छे से तैयार करें।
👉संतुलित भोजन करें क्योंकि ज्यादा भोजन से नींद और आलस्य आता है, जबकि कम भोजन से पढने में मन नही लगता है ,और थकावट,सिरदर्द आदि समस्याएं होती है।
👉चित्रों,मानचित्रो,ग्राफ,रेखाचित्रो आदि की मदद से पढ़े। ये अधिक समय तक याद रहते है।
👉आपका समय 🕰️बहुत बहुमूल्य है कृपया इसे वेस्ट मत कीजिए
👉 @smartstudy2020
🌻🌻 India will Host 🌻🌻
🌞 Interpol meeting - 2022
🌞 Hockey women's word cup - 2023
🌞 Champions trophy - 2021
🌞 G20 Meeting - 2022
🌞 ICC Cricket world cup - 2023
🌞 World Dairy Summit - 2022
🌞 No money for Terror conference - 2022
🌞 FIFA Under -17 women's world cup - 2020
🌞 New Delhi to host 2020 senior Asian Wrestling championship
🌞 Interpol meeting - 2022
🌞 Hockey women's word cup - 2023
🌞 Champions trophy - 2021
🌞 G20 Meeting - 2022
🌞 ICC Cricket world cup - 2023
🌞 World Dairy Summit - 2022
🌞 No money for Terror conference - 2022
🌞 FIFA Under -17 women's world cup - 2020
🌞 New Delhi to host 2020 senior Asian Wrestling championship