Dream IAS - PCS
265 subscribers
3.45K photos
38 videos
141 files
50 links
"Education is the passport to the future, for tomorrow belongs to those who prepare for it today."
#UPSC , #RAS
#UPPCS
#SSC #CGL #CHSL #CPO #MTS
#BANK #PO #CLERK
#LDC
#COLLEGE #LECTUR
#FIRST #GRADE
#SECOND #GRADE
#REET #LEVEL1 #REET #LEVEL2
#RSMSSB
#CDS
Download Telegram
*CTET/UPTET /UPSSC
Hindi Top 50 QA*

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

1- सामिष का विलोम शब्‍द होगा ।
उत्‍तर - आमिष ।

प्रश्‍न 2- गमन का विलोम शब्‍द होगा ।
उत्‍तर - आगमन ।

प्रश्‍न 3- सम्‍मुख का विलोम शब्‍द है।
उत्‍तर - विमुख ।

प्रश्‍न 4- सुकाराथ का विलोम शब्‍द है।
उत्‍तर - अकारथ ।

प्रश्‍न 5- अगानत का विलोम शब्‍द है।
उत्‍तर - आगत ।

प्रश्‍न 6- उपमान का विलोम शब्‍द है।
उत्‍तर - उपमेय ।

प्रश्‍न 7- मौन का विलोम शब्‍द है।
उत्‍तर - मुखर ।

प्रश्‍न 8- .............. प्रयास की अपेक्षा सामूहिक प्रयास का बल अधिक होता है।
उत्‍तर - एकांगी ।

प्रश्‍न 9- गांधी जी के अनुसार अत्‍याचार का उत्‍तर ................ से देना ही मनुष्‍यता है।
उत्‍तर - सदाचार ।

प्रश्‍न 10- श्रवण कुमार के माता पिता द्वारा दशरथ को दिया गया शाप भी उनके लिए ............... बन गया ।
उत्‍तर - वरदान ।


प्रश्‍न 11- सत्‍य बोलो मगर कटु सत्‍य मत बोलो । किस प्रकार का वाक्‍य है।
उत्‍तर - संयुक्‍त्‍ा वाक्‍य ।

प्रश्‍न 12- जब तक वह घर पहुँचा तब तक उसके पिता जा चुके थे। यह वाक्‍य किस प्रकार का है।
उत्‍तर - मिश्रित वाक्‍य ।

प्रश्‍न 13- यथासंभव अपना गृहकार्य शाम तक पूरा कर लो । मे वाक्‍य का प्रकार है।
उत्‍तर - विधिवाचक ।

प्रश्‍न 14- हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना मदनमोहन मालवीय ने की थी । में वाक्‍य का प्रकार है।
उत्‍तर - कर्तृवाच्‍य ।

प्रश्‍न 15- व्‍यवहार में तुम बिलकुल वैसे ही हो, जैसे तुम्‍हारे पिताजी । में वाक्‍य का प्रकार है।
उत्‍तर - मिश्र वाक्‍य ।

प्रश्‍न 16- हम अपनी संस्‍कृति के बारे में कितना जानते है। में वाक्‍य का प्रकार है।
उत्‍तर - प्रश्‍नवाचक ।

प्रश्‍न 17- क्रिया के होने का समय तथा उसकी पूर्णता और अपूर्णता का बोध किससे होता है।
उत्‍तर - काल से ।

प्रश्‍न 18- मैने गीता पढ़ी वाक्‍य में वर्तमान काल का कौन सा भेद है।
उत्‍तर - सामान्‍य वर्तमान ।

प्रश्‍न 19- वाक्‍य में जो शब्‍द काम करने के अर्थ में आता है। उसे कहते है।
उत्‍तर - कर्त्‍ता ।

प्रश्‍न 20- मै खाना खा चुका हूँ । इस वाक्‍य में भूतकालिक भेद इंगित कीजिए ।
उत्‍तर - पूर्ण भूत ।


प्रश्‍न 21- क्रिया के साधन को बताने वाला शब्‍द कहलाता है।
उत्‍तर - करण कारक ।

प्रश्‍न 22- से विभक्ति किस कारक की है।
उत्‍तर - करण ।

प्रश्‍न 23- अपादान कारक की विभक्त्‍िा है।
उत्‍तर - से, अलग ।

प्रश्‍न 24- वह चटाई पर बैठा है। इस वाक्‍य में कौन सा कारक है।
उत्‍तर - अधिकरण कारक ।

प्रश्‍न 25- मोहन घोड़े से गिर पड़ा । इस वाक्‍य में कौन सा कारक है।
उत्‍तर - अपादन कारक ।

प्रश्‍न 26- वृक्ष से पत्‍ते गिरते है। इस वाक्‍य में इस कारक का चिन्‍ह है।
उत्‍तर - अपादान ।

प्रश्‍न 27- के लिए किस कारक का चिन्‍ह है।
उत्‍तर - सम्‍प्रदान ।

प्रश्‍न 28- कारक के कितने भेद होते है।
उत्‍तर - 8 ।

प्रश्‍न 29- जलमग्‍न में कौन सा कारक है।
उत्‍तर - अधिकरण ।

प्रश्‍न 30- जलधारा में कारक होगा ।
उत्‍तर - संबंध ।


प्रश्‍न 31- देवेन्‍द्र में कौन सी सन्धि है।
उत्‍तर - गुण ।

प्रश्‍न 32- निस्‍सार का सही सन्धि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - नि: + सार ।

प्रश्‍न 33- गिरीश का सन्धि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - गिरि + ईश ।

प्रश्‍न 34- (अ + नि + आय) के मेल से कौन सा शब्‍द बनेगा ।
उत्‍तर - अन्‍याय ।

प्रश्‍न 35- परिच्‍छेद में कौन सी संधि है।
उत्‍तर - व्‍यंजन ।

प्रश्‍न 36- निश्‍चल में कौन सी संधि है।
उत्‍तर - विसर्ग ।

प्रश्‍न 37- जगन्‍नाथ में कौन सी संधि है।
उत्‍तर - व्‍यंजन ।

प्रश्‍न 38- अत्‍याचार का संधि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - अति + आचार ।

प्रश्‍न 39- सन्‍तोष का संधि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - सम् + तोष ।

प्रश्‍न 40- सप्‍तर्षि का सन्धि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - सप्‍त + ऋषि ।


प्रश्‍न 41- प्रत्‍येक में कौन सी समास है।
उत्‍तर - अव्‍ययीभाव समास ।

प्रश्‍न 42- विशेषण और विशेष्‍य के योग से कौन सा समास बनता है।
उत्‍तर - कर्मधारय समास ।

प्रश्‍न 43- देशांतर में समास है।
उत्‍तर - कर्मधाराय ।

प्रश्‍न 44- रामानुज में समास है।
उत्‍तर - बहुव्रीहि समास ।

प्रश्‍न 45- वनवास में समास है।
उत्‍तर - तत्‍पुरूष समास ।

प्रश्‍न 46- नीलकमल में समास है।
उत्‍तर - कर्मधारय समास ।

प्रश्‍न 47- अनायस में समास है।
उत्‍तर - तत्‍पुरूष समास ।

प्रश्‍न 48- लोकप्रिय शब्‍द में समास है।
उत्‍तर - कर्मधारय समास ।

प्रश्‍न 49- कन्‍यादान में समास है।
उत्‍तर - तत्‍पुरूष समास ।

प्रश्‍न 50- चौराहा में समास है।
उत्‍तर - द्विगु समास
Click here 👉 @smartstudy2020
💐हिंदी उपन्यास : कुछ महत्वपूर्ण तथ्य💐

भुवन विक्रम वृंदावन लाल वर्मा का उपन्यास है जिसमें नैमिषारण्य और अयोध्या की संस्कृति को लेकर कथा कही गई है।

शैलेश मटियानी का उपन्यास 'बावन नदियों का एक संगम' वेश्याओं के जीवन पर आधरित उपन्यास है।

गोली चतुरसेन शास्त्री का उपन्यास है जिसमें राजस्थान के रजवाड़ों की पृष्ठभूमि है। विवाह के अवसर पर आने। वाली दासियों की स्थिति का चित्रण मुख्य है।

चारुचंद्र लेख हज़ारी प्रसाद द्विवेदी का आत्मकथात्मक उपन्यास है। जिसे डॉ देवीशंकर अवस्थी ने 'एक टूटता हुआ दर्पण' की संज्ञा दी है।

"काम आध्यत्मिक विकास का बाधक है जबकि प्रेम उसका उन्न्यायक है"...कथन हज़ारी प्रसाद द्विवेदी के उपन्यास अनामदास का पोथा में है।

✴️🏜 @smartstudy2020 🏜 ✴️
★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩
🎓करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 04 जनवरी 2020🎓

• केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिस राज्य में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (AFSPA) को 6 महीनों के लिये बढ़ा दिया है- नागालैंड

• हाल ही में इसरो ने मिशन गगनयान के लिए भारतीय वायुसेना से जितने लोगों को चुना है- चार

• यूनिसेफ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, जिस देश में नववर्ष 2020 के अवसर पर सबसे अधिक बच्चों का जन्म हुआ है- भारत

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में जिस राज्य में DRDO की पांच प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया गया- कर्नाटक

• जिस फिल्म को 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नामांकन चुने जाने के लिए बेस्ट फीचर फिल्म की श्रेणी में शामिल किया गया है- The Last Colour

• हाल ही में जिस देश ने कोरल रीफ को प्रदूषित होने से बचाने के लिए देश में सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है- पलाऊ

• श्रम मंत्रालय ने कर्मचारियों की शिकायतों के समाधान और जमीनी स्तर पर श्रम कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिस नाम से पोर्टल लॉन्च किया है- संतुष्ट

• आरबीआई ने हाल ही में जिस नाम से एक मोबाइल ऐप जारी किया है जिसकी मदद से दृष्टिबाधित लोग भी करेंसी नोट का मूल्य जान सकेंगे- मनी

• बिहार सरकार ने जिस पूर्व केंद्रीय मंत्री की जयंती (28 दिसंबर) को हर साल राजकीय समारोह के रूप में मनाने के फैसले को मंज़ूरी दे दी है- अरुण जेटली

• रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) को जिस वर्ष की अधिकतम आयु सीमा तक सेवा देने के लिये नियमों में संशोधन किया है-65 वर्ष
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
🌺🌳 कुछ महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति 🌳🌺 very important question tet exam

1. ब्रह्म समाज – राजाराममोहन राय

2. आर्य समाज – स्वामी दयानंद सरस्वती

3. प्रार्थना समाज – आत्माराम पांडुरंग

4. दीन-ए-इलाही, मनसबदारी प्रथा – अकबर

5. भक्ति आंदोलन – रामानुज

6. सिख धर्म – गुरु नानक

7. बौद्ध धर्म – गौतमबुद्ध

8. जैन धर्म – महावीर स्वामी

9. इस्लाम धर्म की स्थापना, हिजरी सम्वत – हजरत मोहम्मद साहब

10. पारसी धर्म के प्रवर्तक – जर्थुष्ट

11. शक सम्वत – कनिष्क

12. मौर्य वंश का संस्थापक – चन्द्रगुप्त मौर्य

13. न्याय दर्शन – गौतम

14. वैशेषिक दर्शन – महर्षि कणाद

15. सांख्य दर्शन – महर्षि कपिल

16. योग दर्शन – महर्षि पतंजली

17. मीमांसा दर्शन – महर्षि जैमिनी

18. रामकृष्ण मिशन – स्वामी विवेकानंद

19. गुप्त वंश का संस्थापक – श्रीगुप्त

20. खालसा पन्थ – गुरु गोविन्द सिंह

21. मुगल साम्राज्य की स्थापना – बाबर

22. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना – हरिहर व बुक्का

23. दिल्ली सल्तनत की स्थापना – कुतुबुद्दीन ऐबक

24. सतीप्रथा का अंत – लॉर्ड विलियम बेंटिक

25. आंदोलन : असहयोग,सविनय अवज्ञा, खेडा, चम्पारन, नमक, भारत छोडो – महात्मा गाँधी

26. हरिजन संघ की स्थापना – महात्मा गाँधी

27. आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना – रास बिहारी बोस

28. भूदान आंदोलन – आचार्य विनोबा भावे

29. रेड क्रॉस – हेनरी ड्यूनेंट

30. स्वराज पार्टी की स्थापना – पंडित मोतीलाल नेहरु

31. गदर पार्टी की स्थापना – लाला हरदयाल

32. ‘वन्देमातरम्’ के रचियता – बंकिमचन्द्र चटर्जी

33. स्वर्ण मंदिर का निर्माण – गुरु अर्जुन देव

34. बारदोली आंदोलन – वल्लभभाई पटेल

35. पाकिस्तान की स्थापना – मो० अली जिन्ना

36. इंडियन एसोशिएशन की स्थापना – सुरेन्द नाथ बनर्जी

37. ओरुविले आश्रम की स्थापना- अरविन्द घोष

38. रुसी क्रांति के जनक – लेनिन

39. जामा मस्जिद का निर्माण – शाहजहाँ

40. विश्व भारती की स्थापना – रवीन्द्रनाथ टैगोर

41. दास प्रथा का उन्मूलन – अब्राहम लिंकन

42. चिपको आंदोलन – सुंदर लाल बहुगुणा

43. बैकों का राष्ट्रीकरण – इंदिरा गाँधी

44. ऑल इण्डिया वीमेन्स कांफ्रेंस की स्थापना – श्रीमती कमला देवी

45. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना – एम०एन० राय

46. नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना – शेख अब्दूल्ला

47. संस्कृत व्याकरण के जनक – पाणिनी

48. सिख राज्य की स्थापना – महाराजा रणजीत सिंह
Q.1- निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजनकी अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोबिन में खुलजाता है-

(A) पेन (PAN)

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) कार्बन मोनोऑक्साइड

(D) ओजोन

Ans- पेन (PAN) 

Q.2- जैव-विघटित प्रदूषक है-

(A) पारा

(B) वाहित मल

(C) प्लास्टिक

(D) एस्बेस्टाॅस

Ans- वाहित मल 

Q.3- निम्नलिखित में से कौन वायु प्रदूषण सर्वाधिकहानिकारक है-

(A) ओजोन

(B) हाइड्रोजन सल्फाइड

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) कार्बन मोनोऑक्साइड

Ans- कार्बन मोनोऑक्साइड 

Q.4- निम्नलिखित में से कौन एक द्वितीयक प्रदूषक नहींहै-

(A) पीएएन

(B) स्मॉग

(C) सल्फर डाइ-ऑक्साइड

(D) ओजोन

Ans- सल्फर डाइ-ऑक्साइड 

Q.5- गंगा नदी में बी.ओ.डी सर्वाधिक मात्रा में पाया जाताहै-

(A) हरिद्वार एवं कानपुर के मध्य

(B) कानपुर एवं इलाहाबाद के मध्य

(C) इलाहाबाद एवं पटना के मध्य

(D) पटना एवं उलुवेरिया के मध्य

Ans- कानपुर एवं इलाहाबाद के मध्य 

Q.6- स्वचालित वाहन निर्वातक का सबसे अविशालु धातुप्रदूषक है-

(A) कॉपर

(B) लेड

(C) कैडमियम

(D) मरकरी

Ans- लेड 

Q.7- भारत की निम्नलिखित नदियों में से किसे 'जैविकमरुस्थल' कहते हैं-

(A) नोयाल

(B) दामोदर

(C) भिवानी

(D) भदार

Ans- दामोदर 

Q.8- भारत के किस महानगर में वार्षिक प्रति व्यक्तिसर्वाधिक ठोस अपशिष्ट उत्पन्न होता है-

(A) बंगलौर

(B) चेन्नई

(C) दिल्ली

(D) मुम्बई

Ans- दिल्ली 

Q.9- पेयजेल में संखिया प्रदूषण सर्वाधिक है-

(A) चेन्नई में

(B) कानपुर में

(C) कोलकाता में

(D) मुंबई में

Ans- कोलकाता में 

Q.10- मानव जनित पर्यावरणीय प्रदूषण कहलाते हैं-

(A) परजैविक

(B) प्रतिजैविक

(C) ह्यूमेलिन

(D) एंथ्रोपोजेनिक

Ans- एंथ्रोपोजेनिक 

Q.11- 'ग्रीन मफ्लर' संबंधित है-

(A) मृदा प्रदूषण से

(B) वायु प्रदूषण से

(C) ध्वनि प्रदूषण से

(D) जल प्रदूषण से

Ans- ध्वनि प्रदूषण से 

Q.12- भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविकप्रदूषक है-

(A) बैक्टीरिया

(B) शैवाल

(C) आर्सेनिक

(D) विषाणु

Ans- आर्सेनिक 

Q.13- पॉलिथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जासकता, क्योंकि वे बनी होती हैं-

(A) ना टूटने वाले अणुओं से

(B) अकार्बनिक यौगिको से

(C) पॉलीमर से

(D) प्रोटीन से

Ans- पॉलीमर से 

Q.14- किस देश में सर्वाधिक अम्लीय वर्षा होती है-

(A) चीन

(B) जापान

(C) नॉर्वे

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Ans- नॉर्वे 

Q.15- निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायु प्रदूषण केजैविक सूचक का कार्य करता है-

(A) लाइकेन

(B) फर्न

(C) मनी प्लांट

(D) अमरबेल

Ans- लाइकेन 

Q.16- निम्नलिखित में से कौन-सी एक वायु प्रदूषक गैस हैऔर जीवाश्म ईंधन के जलन स्वरूप उत्पन्न होती है-

(A) हाइड्रोजन

(B) नाइट्रोजन

(C) ऑक्सीजन

(D) सल्फर डाइऑक्साइड

Ans- सल्फर डाइऑक्साइड 

Q.17- अंतर्राष्ट्रीय अम्ल वर्षा सूचना केंद्र स्थापित कियागया है-

(A) बर्लिन में

(B) ओस्लो में

(C) ओसाका में

(D) मैनचेस्टर में

Ans- मैनचेस्टर में 

Q.18- निम्न में से कहां आर्सेनिक द्वारा जल-प्रदूषणसर्वाधिक है-

(A) हरियाणा में

(B) राजस्थान में

(C) मध्यप्रदेश में

(D) पश्चिम बंगाल में

Ans- पश्चिम बंगाल में 

Q.19- प्रकाश-रासायनिक धूम कोहरे के बनने के समयनिम्न में से कौन-सा एक उत्पन्न होता है-

(A) हाइड्रोकार्बन

(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड

(C) ओजोन

(D) मीथेन

Ans- नाइट्रोजन ऑक्साइड 

Q.20- निम्नलिखित में से कौन एक वायु प्रदूषण सेसंबंधित नहीं है-

(A) स्मॉग

(B) अम्ल वर्षा

(C) यूट्रोफिकेशन

(D) एस्बेस्टोसिस

Ans- यूट्रोफिकेशन 
🎓करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 05जनवरी 2020🎓

• वह राज्य सड़क परिवहन कारपोरेशन जिसने महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘दामिनी’ नामक हेल्पलाइन लांच की- उत्तर प्रदेश

• हाल ही में जिसे संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया गया- एस. सौम्या

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सामाजिक कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु बड़े पैमाने पर उपग्रह संचार तकनीक का उपयोग शुरू किया है- राजस्थान सरकार

• भारतीय अंडर-19 टीम के साथ विश्व कप खेल चुके मनजोत कालरा को उम्र धोखाधड़ी मामले में रणजी ट्राफी खेलने से जितने साल के लिए निलंबित कर दिया गया है- एक साल

• पूर्व विश्व चैम्पियन मीराबाई चानू ने अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी ओलंपिक क्वालीफायर रैंकिंग सूची में जिस स्थान बरकरार रखा- आठवें

• इंडियन रेलवे ने ‘रेलवे सुरक्षा बल’ का नाम बदलकर यह नाम रखा है- भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा

• भारतीय महिला हाकी टीम की जिस खिलाड़ी ने हाल ही में घुटने की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय हाकी से संन्यास की घोषणा की- सुनीता लाकड़ा

• रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव को हाल ही में जितने वर्ष का कार्य विस्तार दिया गया- एक वर्ष

• भारत और जिस देश ने हाल ही में अपने-अपने परमाणु ठिकानों की सूची का आदान प्रदान किया- पाकिस्तान

• भारतीय रेल ने सभी प्रकार की सुविधाओं हेतु एकीकृत हेल्पअ लाइन नम्ब र यह जारी किया है-139
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
💐💫Partner Focus Guest Countries 2019💫💐
🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋


♦️Bio Aisa 2020 : Hyderabad

👉Partner Country : Switzerland

♦️50th IFFI 2019 : Goa

👉Partner Country : Russia

👉Focus Country : Isarel

♦️3rd Guwahati International Film Festival 2019

👉Focus Country : Iran

♦️4th edition of India International Cherry Blossom Festival, 2019 : Shillong

👉Partner Country : Republic of Korea ( South Korea )

♦️International Gita Jayanti Mahotsav 2019 : Kurukshetra, Haryana

👉Partner Country : Nepal

♦️Kolkata International film fest

👉Focus country : Germany

♦️39th IITF 2019 : New Delhi

👉Focus country : Republic of Korea

👉Partner country :Afghanistan

👉Partner states: Bihar & Jharkhand

♦️Jeruselam film festival

👉Focus Country :- India

♦️Abu Dhabi Book Fair 2019

👉Guest Country : India

♦️Sharjahan Book Fair 2019

👉Guest Country : Mexico

♦️Mexico Book Fair 2019

👉Guest Country : India

Join 🔜 @smartstudy2020
🙇‍♀पढाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें🙇‍♀

👉पढाई हमेशा कुर्सी-टेबल पर बैठ कर ही करें,बिस्तर पर लेट कर बिलकुल भी न पढ़े।लेटकर पढने से पढ़ा हुआ दिमाग में बिलकुल नही जाता,बल्कि नींद आने लगती है।
👉पढाई के समय मोबाइल स्विच ऑफ़ करदे या साईलेंट मोड में रखे।
👉पढ़े हुए पाठ्य को लिखते भी जाये इससे आपकी एकाग्रता भी बनी रहेगी और भविष्य के लिए नोट्स भी बन जायेंगे।
👉कोई भी पाठ्य कम से तीन बार जरुर पढ़े।
👉रटने की प्रवृत्ति से बचे , जो भी पढ़े उस पर विचार मंथन जरुर करें।
👉शार्ट नोट्स जरुर बनाये ताकि वे परीक्षा के समय काम आये ।
👉पढ़े हुए पाठ्य पर विचार -विमर्श अपने मित्रो से जरुर करें,ग्रुप डिस्कशन पढाई में लाभदायक होता है।
👉पुराने प्रश्न पत्रों के आधार पर महत्वपूर्ण टोपिक को छांट ले और उन्हें अच्छे से तैयार करें।
👉संतुलित भोजन करें क्योंकि ज्यादा भोजन से नींद और आलस्य आता है, जबकि कम भोजन से पढने में मन नही लगता है ,और थकावट,सिरदर्द आदि समस्याएं होती है।
👉चित्रों,मानचित्रो,ग्राफ,रेखाचित्रो आदि की मदद से पढ़े। ये अधिक समय तक याद रहते है।
👉आपका समय 🕰️बहुत बहुमूल्य है कृपया इसे वेस्ट मत कीजिए
👉 @smartstudy2020
🌻🌻 India will Host 🌻🌻

🌞 Interpol meeting - 2022
🌞 Hockey women's word cup - 2023
🌞 Champions trophy - 2021
🌞 G20 Meeting - 2022

🌞 ICC Cricket world cup - 2023
🌞 World Dairy Summit - 2022
🌞 No money for Terror conference - 2022

🌞 FIFA Under -17 women's world cup - 2020
🌞 New Delhi to host 2020 senior Asian Wrestling championship