𝗦𝗶𝗻𝗴𝗵𝗮𝗹 𝗣𝗿𝗮𝗸𝗮𝘀𝗵𝗮𝗻
33K subscribers
20.6K photos
4.68K files
2.34K links
रोजगार सूचनाएं तथा प्रतिदिन का करंट अफेयर्स
अपने मित्रों को भी अधिक से अधिक चैनल से जोड़ें
Download Telegram
17 November 2024 Current Affairs in English & Hindi




  ➼  'National Press Day' is celebrated   every year on 16 November in India .
भारत में हर वर्ष 16 नवंबर को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ मनाया जाता है।

  ➼  Sri Lanka's ruling National People's Power has won a big victory by securing a two-thirds majority in the Parliament. The leftist alliance has won 159 seats in the 225-member House. 
श्रीलंका की ‘सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर’ ने संसद में दो तिहाई बहुमत हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की है। बता दें कि वामपंथी गठबंधन ने 225 सदस्यीय सदन में 159 सीटें जीती हैं। 

  ➼  On the occasion of ' Dev Deepawali' (Dev Deepawali 2024) on the evening of 15 November in Varanasi, Uttar Pradesh, a record 17 lakh earthen lamps were lit on various ghats. Apart from this, four lakh diyas were also lit around the city of Kashi.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 15 नवंबर की शाम ‘देव दीपावली’ (Dev Deepawali 2024) के अवसर पर विभिन्‍न घाटों पर रिकॉर्ड 17 लाख मिट्टी के दीये जलाए गए। इसके अतिरिक्‍त चार लाख दीये काशी नगरी के आसपास भी जलाये गए।

  ➼  India, Nepal and Bangladesh have succeeded in commissioning the first power transmission line of up to 40 MW from Nepal to Bangladesh using ' GRID -INDIA'.
भारत, नेपाल और बांग्‍लादेश ने नेपाल से बांग्‍लादेश के लिए ‘भारतीय ग्रिड’ (GRID-INDIA) के प्रयोग से 40 मेगावाट तक की पहली बिजली पारेषण लाइन शुरू करने में सफलता हासिल की है।

  ➼  India defeated  South Africa by 135 runs in the fourth and final T-20 match played at Wanderers Stadium in Johannesburg .
भारत ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे और आखिरी T-20 मैच में ‘दक्षिण अफ्रीका’ को 135 रनों से हराया है।

  ➼  Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) has rescheduled the ' PCS Preliminary Exam 2024' to December 22. Keeping in mind the needs of the competitive exam candidates, this exam will be conducted in a single day instead of two days.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ‘पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024’ को 22 दिसंबर तक पुनर्निर्धारित किया है। प्रतियोगी परीक्षा के उम्मीदवारों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए यह परीक्षा दो दिनों के बजाय एक ही दिन में आयोजित की जाएगी। 

  ➼  On the occasion of Tribal Pride Day, Delhi's Sarai Kale Khan Chowk has been renamed as ' Birsa Munda Chowk' . Now this square will be known by the name of Lord Birsa Munda.
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर ‘बिरसा मुंडा चौक’कर दिया गया है। अब इस चौक को भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा।

  ➼  The 'World Health Organization' (WHO) has recorded a sharp increase in measles cases worldwide in the year 2023. According to a WHO report, last year 13 million cases of measles were registered worldwide, which is 20 percent more than the year 2022. 
विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन’(WHO) ने वर्ष-2023 में दुनियाभर में ‘खसरा’ के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की है। WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष दुनियाभर में खसरा के एक करोड़ तीस लाख मामले दर्ज किए गए जो वर्ष 2022 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।

  ➼  The Andhra Pradesh Government has signed eight MoUs with  IIT Madras to launch transformational initiatives in various sectors .
आंध्रप्रदेश सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तनकारी पहल शुरू करने के लिए ‘IIT मद्रास’ के साथ आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।

  ➼  The 43rd India International Trade Fair(IITF) is underway at Bharat Mandapam in New Delhi. Commerce and Industry Minister Piyush Goyal inaugurated the 14-day fair on November 15. This year's theme is ' Developed India in 2047' .
43वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) नई दिल्ली के भारत मंडपम में जारी है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 15 नवंबर को 14 दिवसीय मेले का उद्घाटन किया है। इस वर्ष की थीम है ‘2047 में विकसित भारत’

  ➼  Prime Minister Narendra Modi has launched development projects worth over Rs 6,600 crore in Bihar's Jamui district on the occasion of  'Tribal Pride Day' on November 15 .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर बिहार के जमुई जिले में 6600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया है।
19 November 2024 Current Affairs in English & Hindi




 
➼  'National Naturopathy Day' (National Naturopathy Day 2024) is celebrated every year on 18 November in India . On National Naturopathy Day, positive mental and physical health is promoted through drug-free medical system. 
भारत में हर वर्ष 18 नवंबर को ‘राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस’ मनाया जाता है। राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के दिन औषधि रहित चिकित्सा पद्धति के माध्यम से सकारात्मक मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जाता है।

  ➼  Elon Musk's SpaceX will launch  India's communication satellite ' GSAT-20' from Cape Canaveral, USA on November 19.
एलन मस्क की स्पेस-एक्स (SpaceX) 19 नवंबर को अमरीका के केप कैनावेरल से भारत के संचार उपग्रह ‘जीसैट-20’ को लॉन्च करेगी।

  ➼  Prime Minister Narendra Modi has been awarded Nigeria's highest award 'The Grand Commander of the Order of the Niger' (GCON). Earlier, this award was given only to Queen Elizabeth II of Britain in the year 1969. In such a situation, PM Modi is the second foreign leader to receive this honor.
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ को नाइजीरिया के सर्वोच्च पुरस्कार ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (GCON) से सम्मानित किया गया है। इससे पहले यह पुरस्कार केवल ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को वर्ष 1969 में दिया गया था। ऐसे में पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी नेता हैं।

  ➼  Veteran filmmaker ' Ashutosh Gowariker'has been appointed the Chairman of the International Jury for the International Film Festival of India-2024. The festival will be held in Goa from 20 to 28 November.
दिग्गज फिल्म निर्माता ‘आशुतोष गोवारिकर’(Ashutosh Gowariker) को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2024 के लिए अंतर्राष्ट्रीय जूरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह महोत्‍सव 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित होगा। 

  ➼  Denmark's ' Victoria Kjaer Thelvig' has won the title of Miss Universe 2024. Let us tell you that the Miss Universe 2024 competition was organized at the Mexico City Arena.
डेनमार्क की ‘विक्टोरिया केजर थेलविग’ ने वर्ष 2024 का मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2024) का खिताब अपने नाम किया है। आपको बता दें क‍ि मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोग‍िता का आयोजन मेक्सिको सिटी एरिना में क‍िया गया था।

  ➼  The Central Government has launched ' Vision Next Programme' to promote the textile manufacturing industry .
केंद्र सरकार ने वस्‍त्र विनिर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ‘विजन नेक्स्ट कार्यक्रम’ शुरू किया है।

  ➼  In an initiative to bring back cultural heritage, the United States of Americahas announced the return of over 1,400 looted artefacts worth $10 million to India. 
सांस्कृतिक विरासत को वापस लाने की पहल में, ‘संयुक्त राज्य अमरीका’ ने भारत को 10 मिलियन डॉलर की 1400 से अधिक लूटी गई कलाकृतियों को लौटाने की घोषणा की है।
Twitter of Haryana 3.0
यह पुस्तक 20 व 21 नवंबर को (स्टॉक रहने तक)
मात्र 220 रुपए में सिंहल प्रकाशन, 7211 पुरानी सब्जी मंडी, रेवाड़ी से प्राप्त करें।
Application form Download Link
https://imojo.in/38agfgs
20 November 2024 Current Affairs in English & Hindi



  ➼  Every year on November 19, International Men 's Day is celebrated across the world. 
हर वर्ष 19 नवंबर को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है। 

  ➼  The 'Competition Commission of India'has imposed a fine of Rs 213 crore 14 lakh on  social media platform ' Meta' regarding WhatsApp's 2021 privacy policy update .
‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग’ ने व्हाट्सएप की 2021 की गोपनीयता नीति अपडेट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘मेटा’ पर 213 करोड़ 14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

  ➼  'Russia' has vetoed the resolution presented in the United Nations Security Council demanding an immediate ceasefire in Sudan. Let us tell you that Russia was the only country in the 15-member Security Council that vetoed this proposal.
‘रूस’ ने सूडान में तत्काल युद्धविराम की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पेश प्रस्ताव को वीटो कर दिया है। बता दें कि 15 सदस्य वाली सुरक्षा परिषद में रूस एकमात्र देश था जिसने इस प्रस्‍ताव के खिलाफ वीटो किया है।

  ➼  Dhudmaras, a small village in Bastar district of Chhattisgarh, has been selected by the ' United Nations World Tourism Organization' (UNWTO) for the best tourism village development program.
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के छोटे से गांव धुड़मारास को ‘संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन’ (UNWTO) द्वारा सर्वेष्ठ पर्यटन गांव के उन्नयन कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है।

  ➼  Reigning Asian Games champion in archery, Jyothi Surekha Vennam has won the gold medal in the women's compound event at the GT Open in Luxembourg.
तीरंदाजी में मौजूदा एशियाई खेल की चैंपियन ‘ज्‍योति सुरेखा वेन्‍नम’ (Jyothi Surekha Vennam) ने लक्‍जमबर्ग में जीटी ओपन में महिलाओं की कंपाउंड स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता है। 

  ➼  HCL Software, the enterprise software products unit of HCL Tech, has appointed Vikrant Choudhary as Senior Vice President and Country Head for India.
HCL टेक की इंटरप्राइज सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स यूनिट एचसीएल सॉफ्टवेयर (HCL Software) ने ‘विक्रांत चौधरी’ को सीनियर वाइज प्रेसिडेंट और भारत का कंट्री हेड नियुक्त किया है।

  ➼  Defence Minister ' Rajnath Singh' will pay an official visit to Vientiane, the capital of Laos from 20 to 22 November to attend the ASEAN Defence Ministers' Meeting (ADMM-Plus) .
रक्षा मंत्री ‘राजनाथ सिंह’ आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम-प्लस) में भाग लेने के लिए 20 से 22 नवंबर तक लाओस की राजधानी वियनतियाने की आधिकारिक यात्रा करेंगे। 

  ➼  Recently, the Telangana government has set up the ' Mechanical Intelligence Advisory Council' . This council is studying the best styles of mechanical intelligence for a strong policy system.
हाल ही में तेलंगाना सरकार ने ‘यांत्रिक मेधा सलाहकार परिषद’ की स्थापना की है। यह परिषद् एक सशक्त नीतिगत व्यवस्था के लिए यांत्रिक बुद्धिमत्‍ता संबंधी सर्वोत्तम शैलियों का अध्ययन कर रही है। 

  ➼  The Central Government has notified  Chhattisgarh's 'Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve' as the 56th tiger reserve of the country.
केंद्र-सरकार ने छत्तीसगढ़ के ‘गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व’ (Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve) को देश का 56वांँ बाघ-अभयारण्य अधिसूचित किया है।

  ➼  The third edition of the 'Global Freight Summit 2024' began in Dubai on November 18. The three-day event, organised by DP World, is attended by over 5,000 industry leaders from 155 countries, representing diverse sectors of the global supply chain industry.
‘ग्लोबल फ्रेट समिट 2024’ का तीसरा संस्करण 18 नवंबर को दुबई में शुरू हुआ है। डीपी वर्ल्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में 155 देशों के 5,000 से अधिक उद्योग जगत के नेताओं ने भाग लिया है, जो वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला उद्योग के विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

  ➼  'National Youth Day 2025' will be celebrated as Developed India Youth Leaders Dialogue on 11 and 12 January next year. 
‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025’ (National Youth Day) को अगले वर्ष 11 और 12 जनवरी को विकसित भारत युवा नेता संवाद के रूप में मनाया जाएगा।