मोहब्बत शायरी
50.6K subscribers
1.63K photos
284 videos
6 files
283 links
Best Channel for Latest and unique Romantic shayari.

Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot

For Promotion🔥🔥
telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q

https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21

Credit of Posts Goes to Original
Download Telegram
नींद नही आ रही के मैं सो नही पा रही,उससे बिछड कर किसी और की हो नही पा रही...
मेरे जिस्म के हर एक हिस्से में मौजदूगी है उसकी ,कतरा कतरा हो कर ही मैं उसे खो नही पा रही....
Smile...😒
अदाएं क़ातिल होती है,आँखे नशीली होती है,मोहब्बत में अक़्सर होंठ सूखे होते है,आँखे गीली होती है...
Smile....
सवाल था कि चाय में
शक्कर कितनी लेंगे....
हमने मुस्कुराते हुए कहा🙈🙈 ज़नाब
दो घुट पी के दे दीजिए...☕️☕️

SMile..😘😘
हमने उन्हें तोहफों में अक़्सर घड़ी ही दी है, काश की वो समझ पाते उनके वक़्त के अलाबा और कुछ ना चाहती थीं मैं....
Smile.....
दोनों ही दरिया हो तो मिलन कैसे हो... किसी एक का प्यासा होना भी ज़ुरूरी है....
हमें बुरा न समझो जनाब

हम दर्द लिखते है देते नहीं,

होगी बहुत सी डिग्रियाँ तुम्हारे पास,

छलकती आँखों को ना पढ़

सके तो अनपढ़ हो तुम ......
अरे कोई उन्हें जा कर बताओ,वो हमारी मोहब्बत थे इसलिए हार मानी,ज़िद होंते तो कब का तबाह कर देती....
Smile....
मुस्कुराना मेरे लिए कौन से मुश्किल काम है,
बस तुम्हे सोचना ही तो है...😘😘😘
Smile...☕️☕️®
"लबो से चाहत की खुशबू चुराने दे यारा

बहुत हो गया सितम, अब तो पास आने दे जरा।.....☕️☕️
सामने यार हो और तुम होश में हो....
ये तो वो यार नही या फिर तू आशिक़ नहीं...
smile....
आंखों में आंसू दिल में जलन रहती है, जब वो तस्वीर में किसी के संग रहता है....
तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंने,

सूख गया तेरा गुलाब मगर फेंका नहीं मैंने....
अब कुछ और नही उगता, तेरी यादों के सिवा,,
अब मेरे दिल की ज़मीन पर, बस तेरी ज़मींदारी है....💕
तुम्हारी ज़िद, तुम्हारे उसूल, तुम्हारे नियम.
कौन जाने कौन से संविधान की धारा हो तुम.💞
तेरी मोहब्बत तेरी बातों का
असर कुछ इस तरह आता है....
मैं आईना भी देखने जाऊं तो तू ही नजर आता है...!!
मोहब्बत और दर्द की मौजदूगी शामिल है ज़िंदगी मे मेरी....


तुझे लिखने के लिए अब सोचने की जरूरत नहीं पड़ती मुझे.....

Smile...😍😍
बहुत बारीकी से ढूंढते हैं अब वो मुझ में कमियाँ...
जिन्हें कभी मैं मुकम्मल लगा करता था...!!
कद्र तो वो होती है..
जो किसी की मौजूदगी में हो,
जो किसी के बाद हों ....
उसे पछतावा कहते हैं..!
मोहब्बत में एक ऐसी भी शिकस्त देखी हमने,
वो क़रीब आकर बोला कि तेरे नहीं है हम!!
बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का।
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा।।