मोहब्बत शायरी
50.7K subscribers
1.63K photos
284 videos
6 files
283 links
Best Channel for Latest and unique Romantic shayari.

Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot

For Promotion🔥🔥
telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q

https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21

Credit of Posts Goes to Original
Download Telegram
New holi special posts updated in app👇👇 download it from play store now

https://play.google.com/store/apps/details?id=io.kodular.m_0811aja.Shayari_Appp
मैं कितने भी रंगों में क्यूँ न रंग जाऊँ,
एक तेरा रंग न लगे तो ज़िंदगी भी बेरंग सी लगती है..
https://play.google.com/store/apps/details?id=io.kodular.m_0811aja.Shayari_Appp
रंग और पानी का हुआ है इश्क़...
और लोग कहते हैं होली है...

https://play.google.com/store/apps/details?id=io.kodular.m_0811aja.Shayari_Appp
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे 'इश्क' का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो ।
रंग और नूर से रंगीन कायनात सारी है..💕

पर मेरी ज़िंदगी का रंग तो मुस्कान तुम्हारी हैं....💕
सुलझा हुआ सा समझते हैं मुझको लोग...
उलझा हुआ सा मुझमें, कोई दूसरा भी है...
मैं चाहता हूँ मैं तेरी... हर साँस में मिलूँ,
परछाईयों में, धूप में, बरसात में मिलूँ।

कोई खुदा के दर पे मुझे ढूंढ़ता फिरे,
मैं भी किसी को प्यार की सौगात में मिलूँ। 🌹🌹🌹🌹
अजीब शर्त रख दी दिलरुबा ने मिलने की...

सूखे पत्तों पर चल कर आना और आवाज़ भी न हो..
मुरीद वो भी हैँ मेरे रूहानी इश्क़ के,
ये बात और है कि वो बयाँ नहीँ करते....!!
संभलकर चले जितनें भी ,
मगर तेरी यादें ऐसी हैं फिर से तुम्हें चाहने लगते हैं ..😍😘
कोई गुलाल तुझसा नहीं,
जो चढ़ कर उतरा ही नहीं...!!
तुम्हारी जुल्फ के साये में शाम कर लूंगा,
सफर इस उम्र का पल में तमाम कर लूंगा।
"वो सिर्फ मोहब्बत नहीं ,
गुरुर है मेरा ,💑
वो आधा -अधूरा सा नहीं ,
भरपूर हैं मेरा ..💑
मोहब्बत की रूहानियत ताउम्र रहती हैं....
तुम्हें पढना, तुम्हें सोचना..
फिर तुम्हें ही लिखना....हक है मेरा.
घुल जाए तेरा इश्क़ मेरी रूह में,
कभी तो यूँ भी अपने रंग में मुझे रंगा कर ...
उधर कशमकश प्रेम की इधर प्रीत मगरूर,
जो मन भींगे वो ही जाने फागुन के दस्तूर ...!!
बहुत खूबसूरत है ये पूरी कायनात,
फिर भी तेरे ख्याल से दिलकश कुछ भी नहीं।
🍂चलो शर्त रखते हैं......
तुम मुझे लिखो
मैं तुम्हें लिखूं 🍁
🍁लगालो शर्त
मै तुमको तुम से
ज्यादा लिखूंगा🍂