कि अपनी नज़रों से उतारा है हमें,
उसी पे मरते हैं जिसने मारा है हमें,
तमाम दिये हैं मुझे उसी ने गम,
फिर भी जीना उस बिन ना गवारा है हमें,
मेरे वो पास नहीं है माना मगर,
उसकी यादों का ही सहारा है हमें,
उसका साथ है जैसे कश्ती कोई,
उसका साथ ही अब किनारा है हमें,
वो समझता नहीं इस बात को क्यों,
इस जहाँ में वो सबसे प्यारा है हमें,
ये जानता हूँ वो मिल सकता नहीं,
मोहब्बत उसी से मगर दोबारा है हमें।
#GoodMorning❤️
उसी पे मरते हैं जिसने मारा है हमें,
तमाम दिये हैं मुझे उसी ने गम,
फिर भी जीना उस बिन ना गवारा है हमें,
मेरे वो पास नहीं है माना मगर,
उसकी यादों का ही सहारा है हमें,
उसका साथ है जैसे कश्ती कोई,
उसका साथ ही अब किनारा है हमें,
वो समझता नहीं इस बात को क्यों,
इस जहाँ में वो सबसे प्यारा है हमें,
ये जानता हूँ वो मिल सकता नहीं,
मोहब्बत उसी से मगर दोबारा है हमें।
#GoodMorning❤️
सच्ची मुस्कान देंगे झूठे गहने तो नहीं,
मेरे इश्क का लिबाज़ कोई पहने तो सही,
इरादा भी अच्छा है वादा भी पक्का है,
मोहब्बत उम्र भर करेंगे कोई ठहरे तो सही।
#GoodMorning❤️
#HappySunday🫶
मेरे इश्क का लिबाज़ कोई पहने तो सही,
इरादा भी अच्छा है वादा भी पक्का है,
मोहब्बत उम्र भर करेंगे कोई ठहरे तो सही।
#GoodMorning❤️
#HappySunday
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
अपने जज़्बात को लफ़्ज़ों में बदलना होगा
दर्द की राह से अश्क़ों को गुज़रना होगा
जान दे दूंगा वफाओं की हिफाज़त में कभी,
मुझपे इतना तो भरोसा तुझे करना होगा
अब किसी ग़ैर का होने को जी नहीं करता,
मुझको ता-उम्र तेरी याद में जलना होगा..!!
दर्द की राह से अश्क़ों को गुज़रना होगा
जान दे दूंगा वफाओं की हिफाज़त में कभी,
मुझपे इतना तो भरोसा तुझे करना होगा
अब किसी ग़ैर का होने को जी नहीं करता,
मुझको ता-उम्र तेरी याद में जलना होगा..!!
मेरी शायरी में दवा भी है दुआ भी है अदा भी है मोहब्बत भी है.....
चुन लीजिएगा हुज़ूर रूह जिसकी तलब़गार है ....।।
#GoodMorning❤️
चुन लीजिएगा हुज़ूर रूह जिसकी तलब़गार है ....।।
#GoodMorning❤️
चाहे आप बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,
हम दिल मे उतर जायेंगे कलम के सहारे।
हम दिल मे उतर जायेंगे कलम के सहारे।
❣Good Morning Everyone❣
वो चिट्ठियों का ज़माना भी बड़ा सुहाना था,
शब्दों की कीमत थी, खुशियों का खजाना था,
चिट्ठी का हर शब्द जैसे बात करता था,
जो दूर रहता था ,उसको पास करता था,
एक बार नही सौ बार पढ़ी जाती थी,
हर बार जैसे लिखी बात आंखों में उतर जाती थी,
पढ़ते पढ़ते आंखो को नम कर जाती थी,
सुनहरी यादों की तरह दिल में बस जाती थी,
वो चिट्ठियों का ज़माना.......✍️
शब्दों की कीमत थी, खुशियों का खजाना था,
चिट्ठी का हर शब्द जैसे बात करता था,
जो दूर रहता था ,उसको पास करता था,
एक बार नही सौ बार पढ़ी जाती थी,
हर बार जैसे लिखी बात आंखों में उतर जाती थी,
पढ़ते पढ़ते आंखो को नम कर जाती थी,
सुनहरी यादों की तरह दिल में बस जाती थी,
वो चिट्ठियों का ज़माना.......✍️
साफ नियत वालो के साथ,
दुनिया सिर्फ वक्त गुजारती है
जहा इनकी कदर नही होती,
दुनिया वही जाकर मुंह मारती है..
Komal Mittal
दुनिया सिर्फ वक्त गुजारती है
जहा इनकी कदर नही होती,
दुनिया वही जाकर मुंह मारती है..
Komal Mittal
एक दिल है जिसकी जान हो तुम,
एक जिंदगी है जिसका अरमान हो तुम,
चाहे कोई पहचान न हो जमाने में हमारी,
पर जो मोहब्बत है मेरी उसकी पहचान हो तुम।
#GoodMorning❤️
एक जिंदगी है जिसका अरमान हो तुम,
चाहे कोई पहचान न हो जमाने में हमारी,
पर जो मोहब्बत है मेरी उसकी पहचान हो तुम।
#GoodMorning❤️
Forwarded from मोहब्बत शायरी (ᴋɪɴɢ👑)
अगर आप अपनी शायरी इस चैनल में पोस्ट करवाना चाहते हैं तो अपनी शायरी
@MohabbatShayari_bot पर भेजें,सबसे अच्छी शायरी आपके नाम के साथ इस चैनल पर पोस्ट की जाएगी।।
🙏🙏(कृपा शायरी ही भेजें hello hi नहीं या अपना feedback भी दे सकते हैं और पोस्ट के नीचे अपना नाम भी जरूर लिख दें)
@MohabbatShayari_bot पर भेजें,सबसे अच्छी शायरी आपके नाम के साथ इस चैनल पर पोस्ट की जाएगी।।
🙏🙏(कृपा शायरी ही भेजें hello hi नहीं या अपना feedback भी दे सकते हैं और पोस्ट के नीचे अपना नाम भी जरूर लिख दें)
मुझे तुमसे बस एक अमानत चाहिए,
तुमसे ज्यादा तुम्हारी मोहब्बत चाहिए,
कह दो तो ज़माने से बगावत कर लूं,
दिल में रहने की बस इज़ाज़त चाहिए।
#GoodMorning❤️
तुमसे ज्यादा तुम्हारी मोहब्बत चाहिए,
कह दो तो ज़माने से बगावत कर लूं,
दिल में रहने की बस इज़ाज़त चाहिए।
#GoodMorning❤️
मेरे दिल की हसरतों की आवाज हो तुम,
मेरे हर हसीन लम्हों का हिसाब हो तुम,
जिस के नाम से हलचल सी मच जाती है मेरे दिल मे ,
मेरी जिंदगी का वो खूबसुरत सा ख़्वाब हो तुम।
#GoodMorning❤️
मेरे हर हसीन लम्हों का हिसाब हो तुम,
जिस के नाम से हलचल सी मच जाती है मेरे दिल मे ,
मेरी जिंदगी का वो खूबसुरत सा ख़्वाब हो तुम।
#GoodMorning❤️
दोनों में ही जज़्बों का एक दरिया है,
वो कहती है लेकिन मैं चुप रहता हूँ,
उसको मंजिल पा लेने की जल्दी है,
मुझ तक रास्ता दूर से हो के आता है।।
वो कहती है लेकिन मैं चुप रहता हूँ,
उसको मंजिल पा लेने की जल्दी है,
मुझ तक रास्ता दूर से हो के आता है।।
ख़्यालों में हर लम्हा अब तो तुम,
आने लगे हो,
आज़कल कुछ ज़्यादा ही हमको,
सताने लगे हो,
रात के तीसरे पहर तलक,
हमें नींद नहीं आती..
ख़्वाबों में मेरे आकर यूँ हमको,
जगाने लगे हो।
आने लगे हो,
आज़कल कुछ ज़्यादा ही हमको,
सताने लगे हो,
रात के तीसरे पहर तलक,
हमें नींद नहीं आती..
ख़्वाबों में मेरे आकर यूँ हमको,
जगाने लगे हो।
हमें रात भर जगने की आदत हो गई,
लगता है हमें भी मोहब्बत हो गई,
तेरा नाम सुनकर ये दिल मेरा नहीं रहता,
इसे भी तुझसे इस क़दर उल्फत हो गई,
उफ़! ये मोहब्बत हैं या कोई जादू का नशा ,
बस तेरी ज़िक्र करने की आदत हो गई।
#GoodMorning❤️
लगता है हमें भी मोहब्बत हो गई,
तेरा नाम सुनकर ये दिल मेरा नहीं रहता,
इसे भी तुझसे इस क़दर उल्फत हो गई,
उफ़! ये मोहब्बत हैं या कोई जादू का नशा ,
बस तेरी ज़िक्र करने की आदत हो गई।
#GoodMorning❤️
अब और किसी की मोहब्बत पे ऐतबार नहीं होता,
धड़कता तो है ये दिल पर इसे प्यार नहीं होता.!!
धड़कता तो है ये दिल पर इसे प्यार नहीं होता.!!
इस दुनिया में इतनी रस्में क्यों है,
प्यार अगर जिंदगी है
तो इतनी कसमें क्यों हैं…!!
काश कोई बता दे हमें ये राज
दिल अगर अपना है तो
किसी और के बस में क्यों है…!!
#GoodMorning❤️
#HappySunday🫶
प्यार अगर जिंदगी है
तो इतनी कसमें क्यों हैं…!!
काश कोई बता दे हमें ये राज
दिल अगर अपना है तो
किसी और के बस में क्यों है…!!
#GoodMorning❤️
#HappySunday
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM