मोहब्बत शायरी
50.6K subscribers
1.63K photos
284 videos
6 files
283 links
Best Channel for Latest and unique Romantic shayari.

Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot

For Promotion🔥🔥
telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q

https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21

Credit of Posts Goes to Original
Download Telegram
तुम्हें देख कर लगता है,

तुम्हारे अलावा कुछ ना देखू....!
गजल में इश्क लिखते है,
तो चाहत साँस लेती है...

हमारी धड़कनो में खुद आपकी
मुहब्बत साँस लेती है।
हम दोनों को कोई भी बीमारी नहीं है,

फिर भी वो मेरी,मैं उसकी दवा हूँ..😘

#GoodMorning❤️
रूठ जाने की सदी अब गुज़र गई,

अब नज़र अंदाज़ करने का ज़माना है ।
तुम्हें इतना जो भाते हैं तुम्हारे कान के झुमके,

चलो हम भी हो जाते हैं तुम्हारे कान के झुमके..!

#GoodMorning❤️
तुम न मिल पाए तो शिद्दत से ख्याल आने लगा,

हाय उन लोगों की तकलीफ़ जिन्हें हम न मिले!
आज तेरा ख्याल बड़े ही दिलचस्प मोड़ पर आया है,

लबों पर सजा है तेरा नाम और आंखों में इश्क़ उतर आया है ।❤️❤️
इक सहमी सहमी सी आहट है इक महका महका साया है,
ये एहसास तुम्हारी मोहब्बत का ना जाने क्या रंग लाया है,

ए यार सनम कुछ तू ही बता तू मुझे इतना क्यों भाया है,
ये दिल प्रेम खोज में निकला था और तुझ को ढूँढ के लाया है।
#GoodMorning ❤️
इत्तेफ़ाक से मिल जाना कमाल है,
यूँ मेरी ज़िंदगी में आना कमाल है।

दीदार की बड़ी हसरत है लेकिन,
बातों से दिल चुरा लेना कमाल है।

हज़ारों ख़्वाहिशों के साथ दिल का,
तेरी आँखों में उतर जाना कमाल है।

चंद लम्हों में न जाने कितने चराग,
यूँ मुहब्बत के जला देना कमाल है।
ये बेकरारी ये कसक ये जुनूं इश्क है..
वो तेरी बांहो का सुकूं इश्क है..

वो मेरा मिलने को तरसना इश्क है..
और तेरा खुल के बरसना इश्क है..

मेरा इंतज़ार मे बिख़रना इश्क है..
और तेरे दीद पे निख़रना इश्क है..

मेरा लिख लिख के मिटाना इश्क है..
और तेरा अनकही सुन पाना इश्क हैं..

#GoodMorning❤️
Forwarded from Reels
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
For More Exclusive and Latest Videos JOIN NOW Our New Channel for Reels only.
@shayari_reels
किस्मत से अपनी सबको ,
शिकायत क्यों है...!

जो नहीं मिल सकता उसी से ,
मोहब्बत क्यों है...!

कितने खड़े है राहों पे फिर भी दिल को उसी की चाहत क्यों है...!!

#GoodMorning
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
For More Exclusive and Latest Videos JOIN NOW Our New Channel for Reels only.
@shayari_reels
जा-बजा दिल को लगाने से कहाँ भूलेगा,
हमको वो शख़्स भुलाने से कहाँ भूलेगा,

हाँ कई रोज़ से वो याद नही आया मगर,
वो फ़क़त याद ना आने से कहाँ भूलेगा ।

*जा-बजा = जगह जगह
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
जिंदगी का जिंदगी से वास्ता जिंदा रहे,
हम रहें जब तक हमारा हौसला जिंदा रहे।
#OffTopic
हमारे प्यार की तुमको कहानी याद आयेगी,
मिले दरिया जो सागर से रवानी याद आयेगी..!!

कभी तुमने दिया हमको कभी हमने दिया तुमको,
पलटकर देख लेना वो निशानी याद आयेगी..!!

#GoodNight
किसी के उतने ही रहो,
जितना वो तुम्हारा है।

#GoodMorning❤️
जुबां से बयान हो तो तौहिन ए मोहब्बत है...

महबूब का मतलब है के निगाहों को पढ़ ले !!
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
For More Exclusive and Latest Videos JOIN NOW Our New Channel for Reels only.
@shayari_reels