गजल में इश्क लिखते है,
तो चाहत साँस लेती है...
हमारी धड़कनो में खुद आपकी
मुहब्बत साँस लेती है।
तो चाहत साँस लेती है...
हमारी धड़कनो में खुद आपकी
मुहब्बत साँस लेती है।
तुम्हें इतना जो भाते हैं तुम्हारे कान के झुमके,
चलो हम भी हो जाते हैं तुम्हारे कान के झुमके..!
#GoodMorning❤️
चलो हम भी हो जाते हैं तुम्हारे कान के झुमके..!
#GoodMorning❤️
तुम न मिल पाए तो शिद्दत से ख्याल आने लगा,
हाय उन लोगों की तकलीफ़ जिन्हें हम न मिले!
हाय उन लोगों की तकलीफ़ जिन्हें हम न मिले!
आज तेरा ख्याल बड़े ही दिलचस्प मोड़ पर आया है,
लबों पर सजा है तेरा नाम और आंखों में इश्क़ उतर आया है ।❤️❤️
लबों पर सजा है तेरा नाम और आंखों में इश्क़ उतर आया है ।❤️❤️
इक सहमी सहमी सी आहट है इक महका महका साया है,
ये एहसास तुम्हारी मोहब्बत का ना जाने क्या रंग लाया है,
ए यार सनम कुछ तू ही बता तू मुझे इतना क्यों भाया है,
ये दिल प्रेम खोज में निकला था और तुझ को ढूँढ के लाया है।
#GoodMorning ❤️
ये एहसास तुम्हारी मोहब्बत का ना जाने क्या रंग लाया है,
ए यार सनम कुछ तू ही बता तू मुझे इतना क्यों भाया है,
ये दिल प्रेम खोज में निकला था और तुझ को ढूँढ के लाया है।
#GoodMorning ❤️
इत्तेफ़ाक से मिल जाना कमाल है,
यूँ मेरी ज़िंदगी में आना कमाल है।
दीदार की बड़ी हसरत है लेकिन,
बातों से दिल चुरा लेना कमाल है।
हज़ारों ख़्वाहिशों के साथ दिल का,
तेरी आँखों में उतर जाना कमाल है।
चंद लम्हों में न जाने कितने चराग,
यूँ मुहब्बत के जला देना कमाल है।
यूँ मेरी ज़िंदगी में आना कमाल है।
दीदार की बड़ी हसरत है लेकिन,
बातों से दिल चुरा लेना कमाल है।
हज़ारों ख़्वाहिशों के साथ दिल का,
तेरी आँखों में उतर जाना कमाल है।
चंद लम्हों में न जाने कितने चराग,
यूँ मुहब्बत के जला देना कमाल है।
ये बेकरारी ये कसक ये जुनूं इश्क है..
वो तेरी बांहो का सुकूं इश्क है..
वो मेरा मिलने को तरसना इश्क है..
और तेरा खुल के बरसना इश्क है..
मेरा इंतज़ार मे बिख़रना इश्क है..
और तेरे दीद पे निख़रना इश्क है..
मेरा लिख लिख के मिटाना इश्क है..
और तेरा अनकही सुन पाना इश्क हैं..
#GoodMorning❤️
वो तेरी बांहो का सुकूं इश्क है..
वो मेरा मिलने को तरसना इश्क है..
और तेरा खुल के बरसना इश्क है..
मेरा इंतज़ार मे बिख़रना इश्क है..
और तेरे दीद पे निख़रना इश्क है..
मेरा लिख लिख के मिटाना इश्क है..
और तेरा अनकही सुन पाना इश्क हैं..
#GoodMorning❤️
किस्मत से अपनी सबको ,
शिकायत क्यों है...!
जो नहीं मिल सकता उसी से ,
मोहब्बत क्यों है...!
कितने खड़े है राहों पे फिर भी दिल को उसी की चाहत क्यों है...!!
#GoodMorning
शिकायत क्यों है...!
जो नहीं मिल सकता उसी से ,
मोहब्बत क्यों है...!
कितने खड़े है राहों पे फिर भी दिल को उसी की चाहत क्यों है...!!
#GoodMorning
जा-बजा दिल को लगाने से कहाँ भूलेगा,
हमको वो शख़्स भुलाने से कहाँ भूलेगा,
हाँ कई रोज़ से वो याद नही आया मगर,
वो फ़क़त याद ना आने से कहाँ भूलेगा ।
*जा-बजा = जगह जगह
हमको वो शख़्स भुलाने से कहाँ भूलेगा,
हाँ कई रोज़ से वो याद नही आया मगर,
वो फ़क़त याद ना आने से कहाँ भूलेगा ।
*जा-बजा = जगह जगह
हमारे प्यार की तुमको कहानी याद आयेगी,
मिले दरिया जो सागर से रवानी याद आयेगी..!!
कभी तुमने दिया हमको कभी हमने दिया तुमको,
पलटकर देख लेना वो निशानी याद आयेगी..!!
#GoodNight❣
मिले दरिया जो सागर से रवानी याद आयेगी..!!
कभी तुमने दिया हमको कभी हमने दिया तुमको,
पलटकर देख लेना वो निशानी याद आयेगी..!!
#GoodNight❣
जुबां से बयान हो तो तौहिन ए मोहब्बत है...
महबूब का मतलब है के निगाहों को पढ़ ले !!
महबूब का मतलब है के निगाहों को पढ़ ले !!