Safin IAS ACADEMY
2.61K subscribers
823 photos
7 videos
599 files
2.01K links
UPSC study material
Download Telegram
Current 🅰ffairs In Hindi
(27 January 2020)


प्रश्‍न 1. बहुचर्चित एवं रहस्यमय कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने के कारण किस संगठन ने चीन के लिए हेल्थ इमरजेंसी घोषित की है?
क. चीन सरकार
ख. चीन सुप्रीमकोर्ट
ग. विश्व स्वास्थ्य संगठन
घ. इनमे से कोई नहीं

उत्तर: ग. विश्व स्वास्थ्य संगठन – विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में रहस्यमय कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने के कारण चीन के लिए हेल्थ इमरजेंसी घोषित की है. लेकिन वैश्विक संस्था ने अभी ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित नहीं की है.

♦️प्रश्‍न 2. गणतंत्र दिवस के अवसर पर किस राज्य के 7 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
क. केरल
ख. दिल्ली
ग. गुजरात
घ. बिहार

उत्तर: घ. बिहार – बिहार राज्य के 7 हस्तियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इन 7 हस्तियों में गणितज्ञ स्व. वशिष्ठ नारायण सिंह और महिला चिकित्सक डॉ शांति राय शामिल हैं.

♦️प्रश्‍न 3. निम्न में से कौन-सी कैप्टन महिला अफसर पहली बार पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करने वालीं महिला अफसर बनीं है?
क. तानिया शेरगिल
ख. सुमन वर्मा
ग. सुषमा नांगल
घ. तानिया वर्मा

उत्तर: क. तानिया शेरगिल – भारत में 26 जनवरी को 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया है इस गणतंत्र दिवस में निकली गयी परेड में पहली बार चिनूक और अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल किये गए हिया जिसमे कैप्टन तानिया शेरगिल पहली बार पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करने वालीं महिला अफसर बनीं है.

♦️प्रश्‍न 4. मरणोपरांत जॉज फर्नांडीस, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और स्वामी विश्वेशतीर्थ को किस पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?
क. पद्म विभूषण
ख. पद्म भूषण
ग. पद्मश्री पुरस्कार
घ. भारत रतन

उत्तर: क. पद्म विभूषण – मरणोपरांत जॉज फर्नांडीस, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और स्वामी विश्वेशतीर्थ को उनके योगदान के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है. जेटली, सुषमा को पद्म विभूषण और पर्रिकर को पद्म भूषण के लिए चुना गया है.

प्रश्‍न 5. इनमे से किस फिल्म के म्यूजिक एल्बम ने 1000 कलाकारों के लाइव परफॉर्मेंस के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
क. स्ट्रीट डांसर
ख. द फॉरगॉटन आर्मी
ग. गुड न्यूज़
घ. तन्हाजी

उत्तर: ख. द फॉरगॉटन आर्मी – बॉलीवुड फिल्म द फॉरगॉटन आर्मी के म्यूजिक एल्बम ने 1000 कलाकारों के लाइव परफॉर्मेंस के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक, कबीर खान ने कहा, –“यह प्रवीणता के उच्चतम स्तर के साथ एक शानदार परफॉर्मेंस थी.

♦️प्रश्‍न 6. भारत सरकार ने किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को वर्ष 2020 के पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है?
क. कटरीना कैफ
ख. करीना कपूर
ग. अलिया भट्ट
घ. कंगना रनोट

उत्तर: घ. कंगना रनोट – भारत सरकार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट को वर्ष 2020 के पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है. साथ ही करन जौहर, अदनान सामी और एकता कपूर को भी पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है. एक्ट्रेस कंगना रनोट ने यह अवार्ड देश की महिलाओं को समर्पित किया है.
जब तक ना मिले सफलता नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्षो का मैदान छोड़ मत भागो तुम,
कुछ किए बिना जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
*नेक्स्टस्टॉप आईएएस*👍
*👉 क्या आपने कभी ग्रुप एडमिन 😎 की मेहनत, लगन, समय और ग्रुप में भेजे जाने वाले डेली मैटेरियल 📚 का हिसाब लगाया है? 🤔*

चलिए आज हम आपको बताते हैं… 👇

*1. Today History & Current Affairs*🔰
*----------------------------------------*
ग्रुप में रोजाना अपडेट किया जाता है। हमें कुछ खास वेबसाइटों और फेसबुक वगैरह से ये चीजें उपलब्ध हो पाती हैं। जिनकी जानकारी होना एक ग्रुप एडमिन के लिए बहुत जरूरी है जहां से वह उन चीजों को आपके समक्ष उपलब्ध करवा सके। हालांकि इसमें कुछ खर्चा नहीं आता लेकिन अनुभव, समय और कॉपी पेस्ट एडिटिंग की जानकारी बहुत अच्छी तरह से होना बहुत जरूरी है।

*2. Daily Newspapers*📰
*----------------------------------------*
ग्रुप में आपके लिए रोजाना उपलब्ध कराए जाते हैं। कुछेक लोकल और साधारण अखबारो को छोड़कर बाकी सभी मुख्य समाचार पत्र प्रीमियम होते हैं। समाचार पत्रों का उनकी वेबसाइटों पर जाकर हमें सब्सक्रिप्शन करना होता है जिससे हमें कुछ लिमिटेड समय के लिए सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। उसके लिए हमें थोड़ा पे भी करना पड़ता है। उसके बाद हमें उन वेबसाईट के जरिए केवल डेली समाचार पत्रों की इमेज प्रति मिल पाती है। जहां से हम उन सभी पेजों को एक एक डाउनलोड करके मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए pdf में create करते हैं और आपके लिए भेजते हैं।
👉 और अगर समाचार पत्र का हिसाब लगाया जाए.. तो
मान लें कि एक समाचार पत्र 5₹ का है
इसी तरह रोज 20 या उससे अधिक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समाचार पत्र हम आपको उपलब्ध कराते हैं तो इस हिसाब से 100₹ या उससे अधिक तो केवल समाचार पत्रों के ही बैठ जाते हैं लेकिन हम आपसे इसके बदले कुछ भी नहीं वसूलते।
पेड समाचार पत्रों में..
Brills Express
Financial Express
Indian Express
Business Standards
Times Of India
Hindustan Times
The Hindu
Dainik Jagran
Navbharat Times
Jansatta
DNA
Live Mint
.. आदि अखबार आते हैं। जिनके लिए हमें पेड और सब्सक्रिप्शन करना होता है।

*3. Magzines*📖
*----------------------------------------*
इस श्रेणी में कुछेक डेली मैग्जीन (समाचार पत्र के साथ वाली) को छोड़कर बाकी सभी Weekly, Half Monthly, Monthly और Yearly मैग्जीन पेड होती हैं जो ₹10 से ₹150 तक या इससे अधिक की भी होती हैं जो हमें पेड सब्सक्रिप्शन उपरांत ही उपलब्ध हो पाती हैं। जैसे
Saras Salil
Kurukshetra
Bhugol aur Aap
Vigyan Pragati
Antarrashtriya Chronology
Gyanam Magzine
Success Mirror
Samany Gyan Darpan
Pratiyigita Darpan
Banking & SSC
UPSC & PCS
Moomal
MICA Current Affairs
Josh Current Affairs
Paramount Current Affairs
Ghatna Chakra Current Affairs
आदि सभी तरह की बिजनैस, हेल्थ, सामाजिक, विज्ञान और टेक्नोलॉजी, एज्युकेशन विषयों संबंधी मैग्जीन।

*4. Ebooks & Other Materials*📚
*----------------------------------------*
प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए आपको डेली pdf Materials Provide कराया जाता है जिनमें डेली करंट अफेयर्स pdf से लेकर लगभग हर तरह छोटी और बड़ी किताबें होती हैं।जो ₹10 से लेकर ₹300 या इससे अधिक मूल्य की होती हैं।
जैसे Maths Solutions, English & Hindi Grammar & Other Releted, History, Geography, Science, Social Study, Constitution, आदि सभी विषयों और परीक्षाओं से संबंधित मैटेरियल।

*5. Admin Experience With Technical Skills*
*----------------------------------------*
सबसे पहले तो आपके पास एक महँगा और बेहतर फोन होना चाहिए कम से कम 10000 या उससे अधिक वाला जिसमें बेहतर प्रोसेसर और 4GB या उससे अधिक RAM होनी चाहिए और मेमोरी 64GB या उससे अधिक जो WhatsApp झेलने के लिए तैयार रहें। इसी के साथ आपके पास बेहतर टेक्निकल स्किल्स और अनुभव होना चाहिए फोन और Whatsapp Use करने के लिए।
Whatsapp की सभी छोटी बड़ी ट्रिक्स, फीचर, नॉलेज, सावधानियां पता होनी चाहिए।
उसके अलावा फोन में डेली 2GB या उससे अधिक वाला डेटा रीचार्ज ऐक्टिव होना चाहिए जिससे आप सारा दिन लोगों को मैटेरियल उपलब्ध करा सकें।

धन्यवाद.. 🙏💐
*_✍️ To be continued..._*