8th Sri Sahaj Path Sahib
4.75K subscribers
54 photos
5 videos
6 files
384 links
आठवीं लड़ी श्री सहज पाठ साहिब 8 अक्टूबर को आरंभ श्री सहज पाठ से जुड़ने के लिए संपर्क करें -सुखदेव सिंह पंछी- 9667611045
Download Telegram
वाहेगुरु जी

इस ग्रुप में लगभग 2700 से ज्यादा सदस्य है जो रोज़ाना श्री सहज पाठ साहिब कर रहे है।मगर यहाँ देखने पर पता चलता है कि ग्रुप में  सिर्फ 1200 के करीब लोग ही पाठ कर रहे है। बाकी सिर्फ मेम्बर है।

वाहेगुरु जी आप सबसे बेनती है कि रोज़ाना श्री सहज पाठ साहिब करे।अगर कोई पीछे रह गया हैं तो कोई बात नहीं आप आराम से पाठ करे।
अब आप सब के पास प्रयाप्त समय है  सिर्फ भजन सिमरन। कृपया जो लोग पाठ में पीछे चल रहे है वह अपना पाठ पूरा करे।

जो लोग पाठ नही कर रहे हैं या उन्हें कोई परेशानी आ रहि है तो दास से दिए नम्बर पर संपर्क कर्रे।कुछ संगत के फ़ोन आये की उन्होंने पाठ शुरू तो किया मगर पीछे रह गए या पाठ बीच में छोड़ दिया।अब बात करने में शर्म महसूस करते है।मेरा आप सबसे निवेदन हैं कि आप पाठ लगातर जारी रखे व् निसंकोच मुझसे बात करे।आप चाहे तो पाठ आराम से करके समाप्ति एक साल की बजाय दो साल में करे।मगर पाठ जारी रखे।  मुझसे संपर्क बनाए रखे।

श्री सहज पाठ साहिब जी की 9वी लड़ी का संपूर्णता समागम गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब दिल्ली में समागम का प्रोग्राम बनाया जा रहा है DSGPC दिल्ली कमेटी के सहयोग से यह समागम श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहीदी शताब्दी को समर्पित किया जा रहा है यह समागम 7 सितंबर को सुबह 10बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा ।जिसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। हम कोशिश कर रहे हैं कि हम सब एक ही तारीख एक ही समय पर पाठ की समाप्ति करें व सब की सामूहिक अरदास हो। काफी संगत के फोन आ रहे थे कि पाठ की समाप्ति कब करनी है तो हम सब श्री सहज पाठ साहिब जी की संपूर्णता 7 सितंबर को गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब दिल्ली में करेंगे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग आशीर्वाद व विचार जरूर दें हम सब चाहते हैं कि यह समागम गुरमत मर्यादा के साथ हो व हम सब की भावना बनी रहे।
आपसे निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संगत इस समागम में अपनी हाजिरी लगाए। दिल्ली और आसपास के इलाके की संगत जरूर पहुंचे और अपनी सेवा संभाले। सारा समागम संगत के तन मन धन के सहयोग के साथ होगा।

जो संगत बाहर से आ रही है कृपया अपने आने की सूचना दे। आपके लिए कमरे लंगर इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। कमरा परिवार और ग्रुप को दिया जाएगा। अकेले व्यक्ति को AC हाल में बेड और अलमारी दिया जाएगा।

गुलाम गुरु का
सुखदेव सिंह पंछी
9667611045
वाहेगुरु जी

जो संगत श्री सहज पाठ साहिब जी के संपूर्णता समागम में दिल्ली आ रही है इन सबके लिए लंगर, रिहायश इत्यादि का निशुल्क प्रबंध श्री सहज पाठ धर्म प्रचार कमेटी राजस्थान ओर दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के द्वारा किया जाएगा।

कृपया ऊपर दिए गए लिंक पर फार्म को भरे। यह लिस्ट गु श्री रकाबगंज साहिब दिल्ली में सराय के मैनेजर को दी जाएगी। ताकि आने वाली संगत को परेशानी न हो। कमरा परिवार और ग्रुप में आई संगत को दिया जाएगा। अकेले व्यक्ति को AC हाल में बेड और अलमारी दिया जाएगा।

सारा समागम आप सबके सहयोग से ही होना है कृपया तन मन धन से कमेटी को सहयोग करें।

Name-
Father/Husband name-
City name-
State-
Mobile No.-
Number of Persons -

अपनी डिटेल्स दिए नंबरों पर whatsapp भेजे
सुखचरण सिंह पंछी श्री गंगानगर
9460701375
लखविंदर कौर श्री गंगानगर
9928394421


गुलाम गुरु का
सुखदेव सिंह पंछी

श्री सहज पाठ धर्म प्रचार कमेटी राजस्थान

9667611045