Open_PDF_DB-5.pdf
5.2 MB
UPPSC AE official answer key released.pdf
Rojgar with Ankit Jobs Update™🎖️
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार के बड़े फैसले * सिंधु जल समझौता पर रोक लगाई गई * भारत में पाकिस्तानी उच्च आयोग बंद एक हफ्ते में खाली करना होगा उच्चायोग * पाकिस्तानी राजयनिक वापस भेजे जाएंगे * अटारी वाघा बॉर्डर बंद किया * पाकिस्तान नागरिकों को वीजा नहीं मिलेगा
सिंधु जल समझौता तोड़ने पर पाकिस्तान पर प्रभाव:
पाकिस्तान की लगभग 80% कृषि पश्चिमी नदियों (सिंधु, झेलम, चिनाब) पर निर्भर है।
अगर भारत पानी रोकता है, तो पाकिस्तान में सूखा, खाद्यान्न संकट और आर्थिक अस्थिरता हो सकती
पाकिस्तान की लगभग 80% कृषि पश्चिमी नदियों (सिंधु, झेलम, चिनाब) पर निर्भर है।
अगर भारत पानी रोकता है, तो पाकिस्तान में सूखा, खाद्यान्न संकट और आर्थिक अस्थिरता हो सकती
पेड़ कभी गिरने वाले
पत्तों का शोक नहीं मनाता,
वह हमेशा नए पत्तों के
निर्माण में लगा रहता है।
जीवन में जो खो गया,
उसका कभी शोक न मनाएं,
बल्कि हम यह देखें कि
हम और क्या हासिल कर सकते हैं?
"परिवर्तन संसार का अटल नियम है"
Radhe Radhe ❤️❤️
पत्तों का शोक नहीं मनाता,
वह हमेशा नए पत्तों के
निर्माण में लगा रहता है।
जीवन में जो खो गया,
उसका कभी शोक न मनाएं,
बल्कि हम यह देखें कि
हम और क्या हासिल कर सकते हैं?
"परिवर्तन संसार का अटल नियम है"
Radhe Radhe ❤️❤️
Result Declaration Vigyapti.pdf
485.3 KB
कल यूपी बोर्ड का रिजल्ट १२:३० के बाद घोषित किया जाएगा
*यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी।*🌹👍
परीक्षाफल को माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वेबसाइट www.upmsp.edu.in तथा डिजिलॉकर (Digilocker) की वेबसाइट www.results.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं।
परीक्षाफल को माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वेबसाइट www.upmsp.edu.in तथा डिजिलॉकर (Digilocker) की वेबसाइट www.results.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं।
हाईस्कूल के टॉपर्स में जालौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है।
प्रदेश मैं टॉप किया है दूसरे स्थान पर अंशी तिवारी इटावा 97.67 प्रतिशत और अभिषेक कुमार यादव बाराबंकी के रहने वाले 97.67 प्रतिशत तीसरे स्थान पर मृदुल गर्ग 97.50 मुरादाबाद के।
प्रदेश मैं टॉप किया है दूसरे स्थान पर अंशी तिवारी इटावा 97.67 प्रतिशत और अभिषेक कुमार यादव बाराबंकी के रहने वाले 97.67 प्रतिशत तीसरे स्थान पर मृदुल गर्ग 97.50 मुरादाबाद के।
इंटरमीडिएट में छात्रा महक ने किया टॉप
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। इंटरमीडिएट में छात्रा महक ने टॉप किया है। द्वितिय स्थान पर अंशी कटरा इटावा और अभिषेक यादव बाराबंकी के तीसरे नंबर पर हैं। तीसरे ही नंबर पर फैजाबाद की ऋतु गर्ग हैं।
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। इंटरमीडिएट में छात्रा महक ने टॉप किया है। द्वितिय स्थान पर अंशी कटरा इटावा और अभिषेक यादव बाराबंकी के तीसरे नंबर पर हैं। तीसरे ही नंबर पर फैजाबाद की ऋतु गर्ग हैं।
दुनिया के सबसे बड़े परीक्षा बोर्ड #UPBoard का परीक्षा परिणाम घोषित
हाई स्कूल में 90.11% छात्र और इंटरमीडिएट में 81.15% छात्र पास हुए। हाई स्कूल में यश प्रताप सिंह, स्व० श्रीमती रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) ने 97.83% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हाई स्कूल में 90.11% छात्र और इंटरमीडिएट में 81.15% छात्र पास हुए। हाई स्कूल में यश प्रताप सिंह, स्व० श्रीमती रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) ने 97.83% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
RRB-Group-D-Number-of-Applications.pdf
315.4 KB
32,438 jobs के लिए
1 करोड़ से अधिक आवेदन! 🥹
RRB Group D Zone Wise
Total Form details ✅
1 करोड़ से अधिक आवेदन! 🥹
RRB Group D Zone Wise
Total Form details ✅